scorecardresearch

Nvidia: दुनियाभर में टॉप ट्रेंडिंग बना ये स्टॉक, 1 साल में 235% रिटर्न, भारतीय निवेशक भी लगा सकते हैं पैसा

Nvidia Stock Price: 23 फरवरी को शेयर जब इंट्राडे में अपने रिकॉर्ड हाई 824 डॉलर पर पहुंच गया तो यह और ज्यादा सुर्खियों में आ गया. वजह यह कि इसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर क्लब में पहुंच गया.

Nvidia Stock Price: 23 फरवरी को शेयर जब इंट्राडे में अपने रिकॉर्ड हाई 824 डॉलर पर पहुंच गया तो यह और ज्यादा सुर्खियों में आ गया. वजह यह कि इसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर क्लब में पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Nvidia Top Trending Stocks in World

Attraction of Nvidia: आज के डेट में यह शेयर ग्लोबल निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. (Reuters)

Nvidia Stock in Top Trend: ग्राफिक चिप मेकर कंपनी एनवीडिया (Nvidia) आज कल टॉप ट्रेडिंग स्टॉक बना हुआ है. USA स्टॉक एक्सचेंज नैसडेक पर लिस्टेड इस कंपनी का शेयर पिछले कुछ दिनों से लगातार फोकस में है. 23 फरवरी को शेयर जब इंट्राडे में अपने रिकॉर्ड हाई 824 डॉलर (Nvidia Stock Price) पर पहुंच गया तो यह और ज्यादा सुर्खियों में आ गया. वजह यह कि इसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर क्लब (Nvidia Market Cap) में पहुंच गया. शेयर ने बीते 1 साल में 235 फीसदी और 5 साल में 1915 फीसदी रिटर्न दिया है. फिलहाल आज के डेट में यह ग्लोबल निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. कंपनी के नतीजे जारी होने के बाद इस शेयर में और तेजी की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने SBI, ICICI Bank सहित इन बैंकिंग स्‍टॉक्‍स की घटाई रेटिंग, HDFC Bank में 33% रिटर्न का अनुमान

तीसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी

Advertisment

Nvidia अमेरिकी शेयर बाजार में तीसरी सबसे बड़ी मार्केट वैल्यू वाली कंपनी बन चुकी है. इसने अमेजन और अल्फाबेट (गूगल) को पीछे छोड़ दिया है. अब इससे आगे केवल माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल हैं. माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है. वहीं, ऐपल का मार्केट कैप 2.82 ट्रिलियन डॉलर है. आज के डेट में ऐसे कई बड़े देश हैं, जिनकी इकोनॉमी से ज्यादा इस कंपनी का मार्केट कैप हो चुका है. 

भारतीय निवेशक कैसे कर सकते हैं निवेश

भारतीय निवेशक भी एनवीडिया (Nvidia) के स्टॉक में निवेश कर सकते हैं. अगर आप इसमें निवेश की सोच रहे हैं तो पहले यह जान लें कि कंपनी टिकर सिंबल NVDA के तहत अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज NASDAQ इंडेक्स पर लिस्ट है. इंटरनेशनल स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए, भारतीय निवेशकों को एक इंटरनेशनल ट्रेडिंग अकाउंट खोलना पड़ता है. इसे Vested, Stockal, Angel One जैसे अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म जो ऐसी सुविधा देते हैं, के जरिए खोला जा सकता है. 

इंटरनेशनल ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए, केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपने बैंक खाते की डिटेल देनी होगी. वैकल्पिक रूप से, भारतीय निवेशकों के पास इंटरनेशनल पार्टनरशिप बनाए रखने वाली घरेलू ब्रोकरेज फर्मों के माध्यम से ओवरसीज अकाउंट खोलने का विकल्प भी है. इसमें आईसीआईसीआई डायरेक्ट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, कोटक सिक्योरिटीज, एक्सिस सिक्योरिटीज जैसी फर्म शामिल हैं.

BSEPSU: इन सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स ने 1 साल में दिया 100% से 450% रिटर्न, क्या जारी रहेगी पीएसयू थीम?

म्यूचुअल फंड्स की भी पसंद

भारतीय म्यूचुअल फंड हाउसों ने भी अपने विदेशी इक्विटी निवेश के माध्यम से एनवीडिया में हिस्सेदारी बनाए हुए है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 तक, 4 म्यूचुअल फंड हाउस- एक्सिस, आईसीआईसीआई, मिरे और मोतीलाल ओसवाल के पास एनवीडिया के लगभग 1.7 लाख शेयर थे, जिनकी कीमत वर्तमान में लगभग 132 मिलियन डॉलर है.

किस म्यूचुअल फंड का कितना एक्सपोजर

Motilal Oswal MF: 439 करोड़
Mirae MF: 280 करोड़
Franklin MF: 201 करोड़
Axis MF: 169 करोड़
Kotak MF: 143 करोड़
Edelweiss MF: 88 करोड़
PGIM India MF: 82 करोड़
Navi MF: 80 करोड़
ICICI Prudential MF: 48 करोड़
SBI MF: 42 करोड़
DSP MF: 35 करोड़
HDFC MF: 32 करोड़
Aditya Birla MF: 25 करोड़
Invesco MF: 21 करोड़
Bandhan MF: 14 करोड़

कुल: 1699 करोड़

क्या करती है कंपनी

एनवीडिया एक ग्राफिक चिप मेकर है. इसकी स्थापना 1993 में हुई थी. शुरुआत गेमिंग से हुई लेकिन कंपनी ने खुद को डाटा सेंटर्स व कारों के लिए चिप डिजाइन करने तक एक्सपेंड कर लिया है. भविष्य में एआई के बढ़ते महत्व के मद्देनजर एनवीडिया के चिप्स का महत्व भी और बढ़ रहा है. 

वित वर्ष 2024 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 22 अरब डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ. यह तिमाही दर तिमाही बेसिस पर 22 फीसदी और सालाना बेसिस पर 265 फीसदी अधिक है. डाटा सेंटर रेवेन्यू सालाना आधार पर 400 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया. पूरे साल में कंपनी को 60 अरब डॉलर का रेवेन्यू मिला जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 126 फीसदी अधिक था.

Nvidia Market Cap Nvidia Stock Price