/financial-express-hindi/media/media_files/Ccwc1sxgl3XenksvsGkH.jpg)
New Maruti Swift vs Tata Altroz: मारुति सुजुकी ने हाल में चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट भारतीय बाजार में लॉन्च की. टाटा मोटर्स भी जल्द अल्ट्रोज को नए अवतार में पेश करेगी. (Image: FE)
मारुति सुजुकी ने हाल में चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट लॉन्च की. नई कार अब भारतीय बाजार में सेल के उपलब्ध है. जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. नई स्विफ्ट एक हैचबैक सेगमेंट की गाड़ी है. यह भारत में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक में से एक है. भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों की लगातार घट रही लोकप्रियता को देखते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलर में से एक स्विफ्ट कार को नए अवतार में पेश किया.
नई स्विफ्ट का अपने सगमेंट में कई गाड़ियों से मुकाबला है. जिनमें से एक टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) भी है. टाटा मोटर्स जल्द अपनी इस कार को नए अवतार में पेश करने वाली है. मौजूदा Tata Altroz भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. यह इन दोनों हीं इंजन विकल्प में आने वाली इकलौती हैचबैक है. टाटा अल्ट्रोज और नई स्विफ्ट, दोनों हैचबैक कार फीचर्स, इंजन और कीमत के मामले में एक-दूसरे से कितनी अलग हैं. आइए जानते हैं दोनों गाड़ियों के बारे में.
2024 Maruti Suzuki Swift vs Tata Altroz: फीचर्स
फीचर की बात करें, तो नई मारुति स्विफ्ट में 15 इंच के व्हील्स मिलते हैं. इसमें LED लाइटिंग, शानदार ग्रिल दिए गए हैं. नई कार कुल 9 कलर विकल्प में उपलब्ध है. इंटीरियर पर नजर डालें तो चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट में मामूली बदलाव के साथ अपडेटेड डैशबोर्ड और एयरकॉन वेंट्स मिलका है. सबसे बड़ा अपडेट वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ नया फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम है.
सेफ्टी के लिहाज से, 2024 स्विफ्ट पहली बार 6 एयरबैग जैसे स्टैंडर्ड फीचर के साथ आती है. इसके अलावा कार ईबीडी के साथ एबीएस (ABS with EBD), आईएसओफिक्स सीट एंकर पॉइंट (ISOFIX), स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर लैस है.
वहीं दूसरी तरफ, टाटा अल्ट्रोज में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs और 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. ये फीचर टाटा मोटर्स के इस हैचबैक को एक स्पोर्टी लुक देते हैं. नई स्विफ्ट की तुलना में अल्ट्रोज बड़ी है. दरअसल अल्ट्रोज मारुति सुजुकी बलेनो को टक्कर देती है, लेकिन स्विफ्ट की तुलना में इसमें अधिक स्पोर्टी डिजाइन नजर आते हैं. अल्ट्रोज के इंटीरियर वाले हिस्से में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलते हैं. जल्द कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स अल्ट्रोज को 10-इंच यूनिट में अपग्रेड किया जाएगा, कनेक्टेड कार टेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और वॉयस एक्टिवेशन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा. सेफ्टी के लिहाज से, अल्ट्रोज़ को GNCAP द्वारा पांच स्टार रेटिंग दी गई है, जो इसे इस समय भारत में सबसे सुरक्षित हैचबैक बनाती है.
2024 Maruti Suzuki Swift vs Tata Altroz: इंजन स्पेक्स
नई मारुति स्विफ्ट में अब 1.2 लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए अपडेटेड इंजन के साथ मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स विकल्प जोड़ा गया है. वहीं अल्ट्रोज 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड या टर्बो इंजन से लैस है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ मैनुअल या डुअल-क्लच ऑटोमैटिक विकल्प (DCA) उपलब्ध है.
स्पेक्स | मारुति स्विफ्ट | टाटा अल्ट्रोज |
डिसप्लेसमेंट | 1.2-litre | 1.2-litre NA | Turbo |
पावर | 80bhp | 87bhp | 108bhp |
टॉर्क | 112Nm | 115Nm | 140Nm |
गियरबॉक्स | MT/AMT | MT/DCA |
कीमत | 6.49 लाख से शुरू | 6.64 लाख से शुरू |
पावर ऑउटपुट के मामले में स्विफ्ट की तुलना में अल्ट्रोज आगे निकल जाती है. हालांकि, स्विफ्ट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. कीमत की बात करें तो नई स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख से शुरू है जबकि अल्ट्रोज की शुरूआती कीमत 6.64 लाख है.