scorecardresearch

2025 Yezdi Adventure: 15 मई को लान्च होगी येजदी एडवेंचर, नई बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

Yezdi Adventure: लॉन्च के बाद नई येजदी एडवेंचर का मुकाबला सीधे तौर पर बाजार में पहले से मौजूद और लोकप्रिय एडवेंचर बाइक्स से होगा. इसमें Hero XPulse 210, KTM 250 Adventure, Royal Enfield Himalayan 450 जैसी बाइक्स शामिल हैं.

Yezdi Adventure: लॉन्च के बाद नई येजदी एडवेंचर का मुकाबला सीधे तौर पर बाजार में पहले से मौजूद और लोकप्रिय एडवेंचर बाइक्स से होगा. इसमें Hero XPulse 210, KTM 250 Adventure, Royal Enfield Himalayan 450 जैसी बाइक्स शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Udpated Yezdi Advunture to be launched on May 15 2025

New Yezdi Adventure : मौजूदा Yezdi Adventure की कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये के बीच है. (Image: FE File)

 Yezdi Motorcycles's Adventure: क्लासिक लीजेंड्स ने ऐलान किया है कि 15 मई को वो अपनी अपडेटेड Yezdi Adventure को लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बाइक के अपडेटेड मॉडल को नए स्टाइल के साथ लॉन्च किया जाएगा. हालांकि येज़दी एडवेंचर को पिछले साल ही रिफ्रेश स्टाइलिंग के साथ मार्केट में लाया गया था. 

पिछले साल वाले अपडेट में Yezdi Adventure के थोड़े बहुत लुक्स में चेंज किए गए थे. इसके फ्यूल टैंक के चारों ओर मेटल का क्रैश गार्ड लगा दिया गया था. इसके अलावा, नया इंजन पहले से ज्यादा स्मूथ और रिफाइंड था. मशीनरी में भी सुधार हुआ था, जो बाइक को और टफ लुक दे रहा था. 

Advertisment

Also read : Maruti Suzuki का मुनाफा 4.3% घटकर 3,711 करोड़, निवेशकों को हर शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड

लेकिन इस बार जो अपडेट आने वाला है, उसमें बात कुछ और ही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बाइक के डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव किया जा रहा है. यानी जो Yezdi Adventure अभी दिखती है, उसका अगला वर्ज़न उससे काफी अलग नजर आ सकता है. Yezdi Adventure को देखने पर कई लोगों को ये लगता है कि ये पुरानी Royal Enfield Himalayan 411 की तरह दिखती है. शायद इसी वजह से कंपनी अब इसे एकदम नया लुक देने की तैयारी में है. फिलहाल, इस नए डिजाइन को लेकर ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन 15 मई को ये सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा. 

इंजन पुराना, फीचर्स दमदार 

जहां तक इंजन की बात है तो Yezdi Adventure के 2025 में आने वाले मॉडल में ज़्यादा बड़ा बदलाव नहीं होने वाला. इसमें वही 334 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 29.68 bhp की पावर और 29.84 Nm का टॉर्क निकालता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूथ राइडिंग के लिए एकदम बढ़िया कॉम्बिनेशन है. फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी काम की चीजें दी गई हैं जैसे कि इनबिल्ट USB चार्जर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और तीन ABS मोड (रोड, रेन और ऑफ-रोड). खास बात ये है कि ऑफ-रोड मोड में आप पीछे वाले व्हील का ABS पूरी तरह से बंद भी कर सकते हो, जो ट्रेल राइडिंग में बहुत काम आता है. 

Also read : 5 साल में करीब 5 गुना हो गए पैसे, SBI म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने कैसे किया ये कमाल

2025 Yezdi Adventure: कीमत और मुकाबला 

अभी की Yezdi Adventure की कीमत की बात करें तो 2.10 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच मिलती है, जो कलर ऑप्शन पर डिपेंड करता है. ये बाइक एक तरह से Hero Xpulse 210 से थोड़ी प्रीमियम मानी जाती है, लेकिन Royal Enfield Himalayan 450 से सस्ती है. Hero Xpulse 210 की कीमत 1.76 लाख रुपये से 1.86 लाख रुपये है. वहीं Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत 2.85 लाख से 2.98 लाख रुपये है. यानी बाजार की बात करें तो Yezdi बजट और फीचर्स के मामले में लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है.

Yezdi Motorcycles