/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/07/upi-added-new-features-ai-image-by-gemini-2025-10-07-16-25-45.jpg)
भारत में UPI यूजर्स जल्द ही फेस आईडी और फिंगरप्रिंट जैसी बायोमेट्रिक डिटेल की मदद से पेमेंट कर सकेंगे. (AI Image: Gemini)
UPI Advance Feature: डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने की दिशा में बुधवार से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि यूपीआई (Unified Payments Interface - UPI) में एक बेहद खास फीचर जुड़ने वाला है. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी मंगलवार को दी. नए फीचर के साथ यूपीआई पेमेंट और भी सरल हो जाएगा.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूपीआई में ये खास फीचर 8 अक्टूबर से देखने को मिल सकता है. जिसके बाद UPI यूजर्स अपने पेमेंट्स को फेस आईडी रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन से कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि इस नए फीचर के तहत पेमेंट्स की वेरिफिकेशन प्रक्रिया यूजर के आधार डेटाबेस में स्टोर बायोमेट्रिक डिटेल के आधार पर होगी.
आधार डेटा का होगा इस्तेमाल
इससे पहले, UPI पेमेंट्स के लिए केवल न्यूमेरिक PIN की जरूरत होती थी. यह बदलाव RBI की नई गाइडलाइन के अनुरूप है, जिसने अल्टरनेटिव वेरिफिकेशन के तरीके अपनाने की अनुमति दी है. यानी यूपीआई यूजर के लिए कल से पिन वेरिफिकेशन से अलग बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के जरिए पेमेंट सुविधा की शुरूआत हो सकती है.
बताया जा रहा है कि यह नया फीचर आधार डेटाबेस में स्टोर बायोमेट्रिक डिटेल की मदद लेकर वेरिफिकेशन प्रासेस पूरी करेगा.
रॉयटर्स के मुताबिक यूपीआई को मैनेज करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई के इस नए फीचर को मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (Global Fintech Festival) में शोकेस करने की योजना बना रही है.
क्या होगा फायदा
अभी तक यूपीआई पेमेंट्स के लिए 4 या 6 अंकों का पिन डालना पड़ता था लेकिन नए फीचर जुड़ने से यूजर पिन के अलावा फिंगरप्रिंट, फेस आईडी जैसे बॉयोमेट्रिक डिटेल की मदद से पेमेंट कर सकेंगे. इस बदलाव से पेमेंट न सिर्फ आसान बल्कि फॉस्ट और सेफ हो जाएगा, साथ ही डिजिटल ट्रांजेक्शन (Digital Payments) में यूजर्स का भरोसा भी बढ़ेगा.
हालांकि नए फीचर को लेकर NPCI की ओर से खबर लिखने तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.