/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/FkUCUcEOaduOMLdX4Y95.jpg)
Ola Roadster X: नई बाइक की कीमत 99,999 रुपये से 2 लाख रुपये के बीच है. (ola Electric)
First 5,000 Customers to Get Rs 10,000 Benefits as Ola Electric Starts Roadster X Deliveries: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई रोडस्टर एक्स बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी अपने पहले 5000 ग्राहकों के लिए खास ऑफर की पेशकश की है. इस ऑफर के तहत शुरुआत में बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को 10-10 हजार रुपये का फायदा मिलेगा. भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 99,999 रुपये से शुरू है और टॉप वेरिएंट को 1,99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
पहले 5000 ग्राहकों के लिए है खास ऑफर
ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि रोडस्टर एक्स के पहले 5,000 ग्राहकों को 10,000 तक के खास फायदे मिलेंगे, जिनमें मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी, मूवओएस+ (MoveOS+) सॉफ्टवेयर अपडेट और जरूरी सर्विस व मेंटेनेंस शामिल हैं.
ओला इलेक्ट्रिक ने कही ये बात
ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से एक्स पर किए लेटेस्ट पोस्ट के जरिए कहा गया है कि आप ग्राहकों को ने नई इलेक्ट्रिक का काफी इंतजार किया. अब RoadsterX को चलाने का समय आ गया है.
You’ve waited. You’ve watched. Now, it’s time to ride. #RoadsterX is here. #RideTheFuture#BikeOfTheFuture ⚡️ pic.twitter.com/rmG9MUAtrU
— Ola Electric (@OlaElectric) May 23, 2025
ओला ने रोडस्टर एक्स पोर्टफोलियो में कई वेरिएंट पेश किए हैं, जिनकी कीमतें 99,999 रुपये से शुरू होती हैं. 2.5 kWh मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है. जबकि 3.5 kWh वाला 1,09,999 रुपये और 4.5 kWh मॉडल 1,24,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा, रोडस्टर X+ (4.5 kWh) 1,29,999 रुपये में और सबसे पावरफुल वेरिएंट रोडस्टर X+ (9.1 kWh, 4680 भारत सेल के साथ) 1,99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह टॉप मॉडल एक बार चार्ज करने पर 501 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है.
वेरिएंट के हिसाब से देखें कीमत डिटेल
2.5 kWh मॉडल - 99,999 रुपये
3.5 kWh मॉडल - 1,09,999 रुपये
4.5 kWh मॉडल - 1,24,999 रुपये
रोडस्टर X+ (4.5 kWh) - 1,29,999 रुपये
रोडस्टर X+ (9.1 kWh, 4680 भारत सेल के साथ) - 1,99,999 रुपये
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और सीएमडी भविष अग्रवाल ने कहा कि रोडस्टर एक्स के ज़रिए कंपनी ने मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखा है, और यह बाइक खास तौर पर उन भारतीय युवाओं के लिए बनाई गई है जो भविष्य की टेक्नोलॉजी से लैस बाइक चलाना चाहते हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि यह बाइक देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की असली क्षमता को सामने लाएगी और लोगों को ईवी अपनाने के लिए प्रेरित करेगी.