scorecardresearch

Ola Electric Roadster X : ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स की डिलीवरी शुरू, पहले 5 हजार ग्राहकों को मिलेगा 10,000 रुपये का फायदा

ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर एक्स बाइक की डिलीवरी शुरू की, पहले 5,000 ग्राहकों को मिलेगा 10,000 रुपये का फायदा. इस कदम से दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ोतरी होगी.

ओला इलेक्ट्रिक ने रोडस्टर एक्स बाइक की डिलीवरी शुरू की, पहले 5,000 ग्राहकों को मिलेगा 10,000 रुपये का फायदा. इस कदम से दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ोतरी होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ola Roadster X, Roadster X+, ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स, Ola Electric Roadster X कीमत, रोडस्टर एक्स बाइक ऑफर, ओला इलेक्ट्रिक नई बाइक डिलीवरी, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भारत, Roadster X 2025 लॉन्च, इलेक्ट्रिक बाइक इंडिया, ओला इलेक्ट्रिक कस्टमर ऑफर, रोडस्टर एक्स रेंज, ओला इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स, भाविश अग्रवाल बयान, इलेक्ट्रिक बाइक के वेरिएंट, ईवी बाइक ऑफर, MoveOS+ अपडेट, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल डिलीवरी, Ola Electric Roadster X, Ola Roadster X price, Roadster X electric bike offer, Ola Electric new bike delivery, Electric two-wheeler India, Roadster X 2025 launch, Electric bike India, Ola Electric customer benefits, Roadster X variants, Ola Electric bike features, Bhavish Aggarwal statement, Electric motorcycle variants, EV bike offers India, MoveOS+ software update, Electric motorcycle delivery

Ola Roadster X: नई बाइक की कीमत 99,999 रुपये से 2 लाख रुपये के बीच है. (ola Electric)

First 5,000 Customers to Get Rs 10,000 Benefits as Ola Electric Starts Roadster X Deliveries: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई रोडस्टर एक्स बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी अपने पहले 5000 ग्राहकों के लिए खास ऑफर की पेशकश की है. इस ऑफर के तहत शुरुआत में बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को 10-10 हजार रुपये का फायदा मिलेगा. भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 99,999 रुपये से शुरू है और टॉप वेरिएंट को 1,99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

पहले 5000 ग्राहकों के लिए है खास ऑफर

ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि रोडस्टर एक्स के पहले 5,000 ग्राहकों को 10,000 तक के खास फायदे मिलेंगे, जिनमें मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी, मूवओएस+ (MoveOS+) सॉफ्टवेयर अपडेट और जरूरी सर्विस व मेंटेनेंस शामिल हैं.

Advertisment

Also read : Best ADV Bike under 4 Lakh: KTM से Royal Enfield तक, 4 लाख में आ रही हैं से दमदार एडवेंचर बाइक

ओला इलेक्ट्रिक ने कही ये बात

ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से एक्स पर किए लेटेस्ट पोस्ट के जरिए कहा गया है कि आप ग्राहकों को ने नई इलेक्ट्रिक का काफी इंतजार किया. अब RoadsterX को चलाने का समय आ गया है.

ओला ने रोडस्टर एक्स पोर्टफोलियो में कई वेरिएंट पेश किए हैं, जिनकी कीमतें 99,999 रुपये से शुरू होती हैं. 2.5 kWh मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है. जबकि 3.5 kWh वाला 1,09,999 रुपये और 4.5 kWh मॉडल 1,24,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा, रोडस्टर X+ (4.5 kWh) 1,29,999 रुपये में और सबसे पावरफुल वेरिएंट रोडस्टर X+ (9.1 kWh, 4680 भारत सेल के साथ) 1,99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह टॉप मॉडल एक बार चार्ज करने पर 501 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है.

वेरिएंट के हिसाब से देखें कीमत डिटेल

2.5 kWh मॉडल - 99,999 रुपये

3.5 kWh मॉडल - 1,09,999 रुपये

4.5 kWh मॉडल - 1,24,999 रुपये

रोडस्टर X+ (4.5 kWh) - 1,29,999 रुपये

रोडस्टर X+ (9.1 kWh, 4680 भारत सेल के साथ) - 1,99,999 रुपये

Also read : 2025 Tata Altroz Facelift : टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत और बुकिंग डेट समेत हर जरूरी जानकारी

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और सीएमडी भविष अग्रवाल ने कहा कि रोडस्टर एक्स के ज़रिए कंपनी ने मोटरसाइकिल सेगमेंट में कदम रखा है, और यह बाइक खास तौर पर उन भारतीय युवाओं के लिए बनाई गई है जो भविष्य की टेक्नोलॉजी से लैस बाइक चलाना चाहते हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि यह बाइक देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की असली क्षमता को सामने लाएगी और लोगों को ईवी अपनाने के लिए प्रेरित करेगी.

Ola Electric