scorecardresearch

2025 Tata Altroz Facelift : टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत और बुकिंग डेट समेत हर जरूरी जानकारी

2025 Tata Altroz Facelift launched: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है.

2025 Tata Altroz Facelift launched: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
2025 Tata Altroz facelift, Tata Altroz facelift price, Tata Altroz engine options, Tata Altroz features

2025 Tata Altroz Facelift : टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू. (Image: YouTube screen grab)

2025 Tata Altroz Facelift launched at Rs 6.89 lakh: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी प्रीमियम पॉपुलर हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का नया फेसलिफ्ट (2025 Tata Altroz Facelift) मॉडल लॉन्च कर दिया है. टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये रखी गई है. यह कार चार वेरिएंट्स में आती है - स्मार्ट (Smart), प्योर (Pure), क्रिएटिव (Creative) और एकंप्लिश्ड (Accomplished). टॉप वेरिएंट Accomplished में दो ऑप्शन मिल रहे हैं - Accomplished S और Accomplished+ S. टाटा मोटर्स ने जानकारी दी है कि 2025 Altroz की बुकिंग 2 जून 2025 से शुरू होगी.

इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस

नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट तीन तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आती है:

  • 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन

  • 1.5 लीटर डीजल इंजन

  • CNG वेरिएंट

  • कंपनी ने Altroz Racer में मिलने वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (118 bhp) इस फेसलिफ्ट वर्जन में  फिलहाल नहीं दिया है. 
Advertisment

 Also read : Ola Electric Roadster X : ओला इलेक्ट्रिक रोडस्टर एक्स बाइक की सप्लाई शुक्रवार से होगी शुरू

तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन

1.2 लीटर Revotron NA पेट्रोल इंजन 87 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ तीन ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं:

  • 5-स्पीड मैनुअल

  • 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक (DCA)

  • नया 5-स्पीड AMT

1.5 लीटर डीजल इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क देता है, लेकिन इसे सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही पेश किया गया है. फिलहाल डीजल वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं है.

Altroz CNG वेरिएंट भी नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन पर आधारित है लेकिन इसकी पावर 72 bhp और टॉर्क 103 Nm है. यह वेरिएंट भी केवल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. टाटा मोटर्स का दावा है कि डीजल Altroz 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार 12.8 सेकंड में पकड़ सकती है.

Also read : Maruti Suzuki Escudo : नई SUV लेनी है तो मारुति सुजुकी Escudo के लिए क्यों करें इंतजार? 5 बड़ी वजहें

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Altroz Facelift) को कई प्रीमियम और लक्ज़री फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलते हैं.

  • ड्यूल-टोन केबिन और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट-टच मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.

  • सेगमेंट में पहली बार ट्विन 10.25-इंच डिजिटल कॉकपिट दिया गया है, जिसमें हरमन (Harman) का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है.

  • वायरलेस ऐपल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto) की सुविधा दी गई है.

  • ऑडियोवर्क्स (AudioWorX) के कस्टमाइज़ेबल साउंड मोड्स भी इस कार में दिए जा रहे हैं.

कंपनी के अनुसार अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का डिजिटल क्लस्टर अपनी कैटेगरी में सबसे बड़ा है और इसमें इन-बिल्ट नेविगेशन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स हैं. इसके अलावा इस कार में एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, 4 फास्ट चार्जिंग 65W टाइप-C पोर्ट्स, 4 तरह के वॉयस कमांड्स, एक्सप्रेस कूलिंग और 50+ स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.

Also read : New Tata EV: Harrier.EV और Sierra.EV जैसे नए मॉडल जल्द होंगे लॉन्च, इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो के विस्तार पर टाटा मोटर्स का जोर

एयरपोर्ट लाउंज से प्रेरित नई सीट्स

कम्फर्ट के लिए Altroz Facelift की नई सीट्स एयरपोर्ट लाउंज से प्रेरित हैं, जो बेहतर थाई सपोर्ट देती हैं. साथ ही अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में आपको सेगमेंट में पहली बार फ्लश डोर हैंडल्स भी देखने को मिलेंगे. इनके अलावा स्टैंडर्ड 16-इंच व्हील्स, कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और 90-डिग्री डोर ओपनिंग फीचर भी दिए जा रहे हैं.

सेफ्टी का खास ध्यान

टाटा मोटर्स की कारें अपनी सेफ्टी के लिए मशहूर हैं. कंपनी ने Altroz Facelift में भी सेफ्टी का खास ध्यान रखा है. इसके लिए इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं. इनके साथ ही 360-डिग्री कैमरा (2D और 3D व्यू), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और इमरजेंसी SOS कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है.

 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के वेरिएंट्स और कीमत

2025 Altroz Facelift चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है. सभी की एक्स-शोरूम इंट्रोडक्टरी कीमतें इस प्रकार हैं:

  • Smart – 6.89 लाख रुपये

  • Pure – 7.69 लाख रुपये

  • Creative – 8.69 लाख रुपये

  • Accomplished S – 9.99 लाख रुपये

Tata Altroz Tata Motors