scorecardresearch

SIAM: देश में यात्री वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री, अप्रैल में होलसेल 1.3% बढ़कर 3,35,629 यूनिट

अप्रैल 2024 में देश के भीतर यात्री वाहनों की बिक्री बढ़कर 3,35,629 यूनिट हो गई. जबकि पिछले साल इसी महीने में 3,31,278 यात्री वाहन बिके थे. सालाना आधार पर इस साल यात्री वाहनों की बिक्री में 1.3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया.

अप्रैल 2024 में देश के भीतर यात्री वाहनों की बिक्री बढ़कर 3,35,629 यूनिट हो गई. जबकि पिछले साल इसी महीने में 3,31,278 यात्री वाहन बिके थे. सालाना आधार पर इस साल यात्री वाहनों की बिक्री में 1.3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Festive demand, highest ever Passenger Vehicle Sales, three-wheeler sales, SIAM, SIAM October 2023 data, PV, CV, Three Wheelers, Two Wheelers, Commercial Vehicles, त्योहारी मांग, यात्री वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री, तिपहिया वाहनों की बिक्री, सियाम, सियाम अक्टूबर 2023 सेल्स डेटा, पीवी, थ्री-व्हीलर, टू-व्हीलर, वाणिज्यिक वाहन, कॉमर्शियल वेहिकल, थ्री-व्हीलर्स की बिक्री, टू-व्हीलर्स की बिक्री

बाइक की बिक्री 34 फीसदी बढ़कर 11,28,192 यूनिट रही जो अप्रैल, 2023 में 8,39,274 यूनिट थी. (Image: FE)

PV Wholesales in April 2024 in India: भारत में यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर अप्रैल में यात्री वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम यानी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में देश के भीतर यात्री वाहनों की बिक्री बढ़कर 3,35,629 यूनिट हो गई. जबकि पिछले साल इसी महीने में 3,31,278 यात्री वाहन बिके थे. सालाना आधार पर इस साल यात्री वाहनों की बिक्री में 1.3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया.

पिछले महीने यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1,79,329 यूनिट रही, जो अप्रैल 2023 की 1,48,005 यूनिट से 21 फीसदी अधिक है. हालांकि, यात्री कारों की बिक्री 23 फीसदी घटकर 96,357 यूनिट रह गई, जो अप्रैल, 2023 में 1,25,758 यूनिट थी. अप्रैल 2024 के दौरान वैन की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 12,060 यूनिट हो गई, जो अप्रैल, 2023 में 10,508 यूनिट थी.

Advertisment

Also read : Maruti Swift vs Tata Altroz: स्विफ्ट या अल्ट्रोज, दोनों में बेहतर कौन? फीचर, इंजन देखकर करें फैसला

Two Wheeler Wholesales in April 2024: दोपहिया वाहनों की बिक्री 31% बढ़ी

आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 31 फीसदी बढ़कर 17,51,393 यूनिट हो गई, जबकि अप्रैल, 2023 में यह 13,38,588 यूनिट थी. बाइक की बिक्री 34 फीसदी बढ़कर 11,28,192 यूनिट रही जो अप्रैल, 2023 में 8,39,274 यूनिट थी. स्कूटर की थोक बिक्री सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 5,81,277 यूनिट हो गई जबकि पिछले साल अप्रैल में बिक्री का यह आंकड़ा 4,64,389 यूनिट था. तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 14.5 फीसदी बढ़कर 49,116 यूनिट हो गई, जबकि अप्रैल 2023 में यह 42,885 यूनिट थी. 

Also read : नई XUV300 की बुकिंग कल से शुरू, कॉम्पैक्ट SUV नेक्सॉन, ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छी रही FY25 की शुरुआत: SIAM

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत मोटर वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छी रही है. सभी सेगमेंट ने अप्रैल, 2023 की तुलना में अप्रैल, 2024 में वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा कि मानसून में सामान्य से अधिक बारिश, चुनाव के बाद नीति की निरंतरता और विनिर्माण व बुनियादी ढांचे पर सरकार का जोर समग्र आर्थिक वृद्धि को गति देगा. इससे मोटर वाहन क्षेत्र की वृद्धि जारी रखने में मदद मिलेगी.

SIAM