/financial-express-hindi/media/media_files/40Pi4QbtQTqwpqzeNLQv.jpg)
बीते दिन, रविवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को राम मंदिर समारोह में आमंत्रित किया गया. (Image : X/@taran_adarsh)
बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है. यह समारोह 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होगा. अयोध्या में नवनिर्मित भव्य मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर ट्रस्ट की आमंत्रित लिस्ट में 7,000 से अधिक लोग हैं. इस लिस्ट में राजनेता, बॉलीवुड हस्तियां, क्रिकेटर, उद्योगपति और तमाम दिग्गज शामिल हैं.
एनालिस्ट ने निमंत्रण मिलने की दी जानकारी
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए एक ट्वीट में बताया कि एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समारोह के लिए निमंत्रण मिला है. उन्होंने बताया कि आलिया-रणबीर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर, आरएसएस कोंकण के प्रांत प्रचार प्रमुख अजय मुदपे और निर्माता महावीर जैन ने मुलाकात की और उन्हें अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया.
RANBIR KAPOOR, ALIA BHATT RECEIVE INVITE FOR SHRI RAM JANMABHOOMI MANDIR CEREMONY… Shri #SunilAmbekar [Akhil Bharatiya Prachar Pramukh of #RSS], Shri #AjayMudpe [Prant Prachar Pramukh, #RSS#Konkan] and producer #MahaveerJain met #AliaBhatt and #RanbirKapoor today and invited… pic.twitter.com/Vcf7HKxIXT
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2024
अमिताभ, सनी देओल, अजय देवगन, माधुरी समेत इन हस्तियों को भी मिला निमंत्रण
आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), अनुपम खेर (Anupam Kher), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), सनी देओल (Sunny Deol), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), अजय देवगन (Ajay Devgn) और मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) को भी बॉलीवुड से आमंत्रित किया गया है.
दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग से रजनीकांत (Rajinikanth), प्रभास (Prabhas), चिरंजीवी (Chiranjeevi), मोहनलाल (Mohanlal), धनुष (Dhanush), यश (Yash) और ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) को भी औपचारिक रूप से अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया गया है.
Also Read : Poco X6 Pro: सलमान खान के बिग बॉस में नजर आया पोको X6 प्रो फोन, लॉन्च से पहले जानिए फीचर
रामायण की सीता ने कहा- 22 जनवरी है दिवाली की नई तारीख
रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम और सीता की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी आमंत्रित किया गया है. दीपिका चिखलिया ने पीटीआई के साथ अपने साक्षात्कार में इस खबर की पुष्टि की और बताया कि हमें 22 जनवरी को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है. यह कुछ जादुई और ऐतिहासिक क्षण होगा. मैंने हमेशा कहा है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं रामायण में सीता जी का किरदार निभा सकी. रामायण का हिस्सा बनना एक बहुत ही दिव्य अनुभव रहा है. मैंने पूरी यात्रा का आनंद लिया. मैं उन कुछ अभिनेताओं में से एक थी जिन्होंने सीता का किरदार निभाया था लेकिन मैं आज तक सीता जी ही बनी हुई हूं. इसलिए मुझे लगता है कि हम सभी बहुत धन्य हैं. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि दिवाली की नई तारीख 22 जनवरी 2024 है. जिस तरह से अयोध्या में दिवाली मनाई जाएगी, उसी तरह सभी को भगवान राम का स्वागत करना चाहिए और अपने घरों में दिवाली मनानी चाहिए.
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक 22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा' या राम लला की मूर्ति के अभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित सभी विशिष्ट अतिथियों को इस अवसर पर विशेष उपहार दिए जाएंगे. राम मंदिर 70 एकड़ में फैला हुआ है और 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "प्राण प्रतिष्ठा" करने के बाद इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.