scorecardresearch

टाटा टियागो, एमजी कॉमेट जैसी इलेक्ट्रिक कारों को रेनॉल्ट क्विड देगी टक्कर, फीचर, रेंज समेत हर डिटेल

रेनॉल्ट ने साल 2020 में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (2020 Auto Expo) में क्विड इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट मॉडल भी शोकेस किया था.

रेनॉल्ट ने साल 2020 में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (2020 Auto Expo) में क्विड इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट मॉडल भी शोकेस किया था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Renault-Kwid-EV-vs-rivals

Renault Kwid EV भारतीय बाजार में उपलब्ध टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) और एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) जैसी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी.

अपडेटेड डेसिया स्प्रिंग इलेक्ट्रिक कार (Dacia Spring electric car) से हाल ही में यूरोप में पर्दा उठाया गया. हालांकि भारतीय बाजार के लिए ये बहुत प्रासंगिक नहीं है, लेकिन तथ्य यह है कि इसे अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रेनॉल्ट क्विड ईवी (Renault Kwid EV) के रूप में रिब्रांड किया जा सकता है. भारत भी इसके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. बता दें कि भारतीय बाजार में उपलब्ध रेनॉल्ट क्विड डेसिया स्प्रिंग का रीहैश वर्जन है. रीहैश वर्जन का मतलब बिना डेसिया स्प्रिंग पेट्रोल वर्जन को किसी अहम बदलाव के साथ भारतीय बाजार में रेनॉल्ट क्विड के रूप में पेश की गई.

रेनॉल्ट ने साल 2020 में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (2020 Auto Expo) में क्विड इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट मॉडल भी शोकेस किया था. अगर डेसिया स्प्रिंग ईवी भारतीय बाजार में रेनॉल्ट क्विड ईवी के रूप में आती है, तो यह टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) और एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) जैसी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी. आइए जानते हैं अपकमिंग रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक कार अपने प्रतिद्वंद्वियों को कैसे कड़ी टक्कर देगी.

Advertisment

Also Read : मोदी की 10 गारंटी: ये सरकारी योजनाएं बनेंगी गेमचेंजर! महिलाओं, किसानों, कामगारों से कारोबारियों तक को फायदा

Renault Kwid EV Vs rivals: पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन

रेनॉल्ट क्विड इलेक्ट्रिक कार में 26.8kWh कैपेसिटी की लिथियम-आयन बैटरी लगी होगी जो एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किमी (WLTP) दूरी तय करेगी. वहीं दूसरी तरफ टाटा टियागो में 24kWh कैपेसिटी और एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kWh कैपेसिटी की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि टाटा मोट्रर्स की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार टियागो एक बार फुल चार्ज पर 315 किमी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है और सिंगल चार्ज पर एम कॉमेट ईवी 230 किमी तक रेंज देती है. तीनों कारें सिंगल-मोटर सेटअप के साथ आती हैं. इसके अलावा कॉमेट ईवी रियर-व्हील ड्राइव लेऑउट के साथ आती है जबकि टियागो और रेनॉल्ट क्विड फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस इलेक्ट्रिक कारें हैं.

स्पेसिफिकेशन

Renault Kwid EV

Tata Tiago EV

MG Comet EV

बैटरी

26.8 kWh, Lithium Ion

24 kWh, Lithium Ion 

17.3 kWh, Lithium Ion

रेंज प्रति फुल चार्ज

230 km

315 km

230 km

इलेक्ट्रिक मोटर

एक फ्रंट एक्सल पर परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस

एक फ्रंट एक्सल पर परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस

एक रियर एक्सल पर परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस

अधिकतम पावर

64 bhp 

74 bhp

44 bhp

ट्रांसमिशन

सिंगल स्पीड

सिंगल स्पीड

सिंगल स्पीड

पावर आउटपुट की बात करें तो टाटा टियागो ईवी इस मामले में टॉप पर है. जो सबसे अधिक 74 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. वहीं एम कॉमेट ईवी 44 bhp का पावर और रेनॉल्ट क्विड ईवी 64 bhp  का पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह भी दावा है कि इलेक्ट्रिक हैचबैक कार 14 सेकंड के अंदर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसके अलावा क्विड ईवी में एक छोटी इलेक्ट्रिक मोटर भी लगा है जो 44 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है.

Also Read : AAP candidates List: दिल्ली में आप के लोकसभा उम्मीदवार घोषित, सोमनाथ भारती, महाबल मिश्रा समेत 4 नेताओं को टिकट

क्विड ईवी 7 kW AC एसी चार्जर जैसे स्टैंडर्ड फीचर से लैस है. ये चार्जर घरेलू आउटलेट पर 11 घंटे से भी कम समय में इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को 20% से 100% तक चार्ज कर सकता है. वाल बॉक्स पर बैटरी को 20% से 100% तक चार्ज करने में सिर्फ 4 घंटे लगते हैं. इसमें 30 kW DC चार्जर का भी सपोर्ट है. इसकी मदद से सिर्फ 45 मिनट में बैटरी को 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ टाटा टियागो ईवी में 3.2kW या 7.2 kWh AC चार्जर का सपोर्ट उपलब्ध है और कॉमेट ईवी को सिर्फ3.3 kWh AC चार्जर के सपोर्ट साथ पेश किया गया है.

Renault Kwid EV Vs rivals: फीचर्स

Dacia-Spring-EV

रेनॉल्ट क्विड ईवी में एम्बेडेड 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और मीडिया नेव लाइव मल्टीमीडिया सिस्टम, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, पावर विंडो जैसे तमाम फीचर मिलेंगे. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल नहीं होगी जबकि टियागो ईवी में यह फीचर मिलती है. Kwid EV वाहन को लोड करने की कार्यक्षमता प्रदान करती है जबकि बैटरी से चलने वाली दोनों कारों में नहीं है.

Dacia-Spring-EV-interiors

कॉमेट ईवी और टियागो ईवी, दोनों इलेक्ट्रिक कारों में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी सहित कई कनेक्टेड फीचर मिलते हैं, जबकि रेनॉल्ट क्विड ईवी में नहीं नजर आएंगे.

Renault Kwid