/financial-express-hindi/media/media_files/SAeaTE1VygyEKzyAgRWI.jpg)
AAP candidates List: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने चारों लोकसभा उम्मीदवारों के नामों के साथ ही हरियाणा के लिए भी एक उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया (Screenshot from AAP PC shared on X)
AAP names 4 candidates for Delhi Lok Sabha seats 1 for Haryana: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में अपने चारों लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस के साथ हुए समझौते के तहत आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सात में 4 सीटों पर चुनाव लड़ना है, जबकि बाकी 3 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी. AAP ने दिल्ली के चार उम्मीदवारों के साथ ही हरियाणा से भी अपने एक लोकसभा उम्मीदवार के नाम का एलान भी कर दिया है. इन सभी नामों का एलान 5 राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के कुछ दिन बाद किया गया है.
दिल्ली में AAP उम्मीदवारों के नाम
आम आदमी पार्टी ने मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती को नई दिल्ली लोकसभा सीट से, तुगलकाबाद के विधायक सहीराम पहलवान को दक्षिण दिल्ली से और कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. इनके अलावा कभी दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे महाबल मिश्रा को भी आम आदमी पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. इन सभी के अलावा AAP ने सुशील गुप्ता को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. इन सभी नामों का फैसला मंगलवार को हुई पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में लिया गया, जिसके बाद पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इन सभी नामों का औपचारिक एलान किया.
AAP INDIA Alliance में है। 5 States में AAP 23 Candidates उतारेगी।
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2024
5 Announce कर चुके हैं। आज 5 और कर रहे हैं:
▪️Sh. Somnath Bharti (New Delhi)
▪️Sh. Sahiram Pahalwan (South Delhi)
▪️Sh. Mahabal Mishra (West Delhi)
▪️Sh. Kuldeep (East Delhi)
▪️Sh. Sushil Gupta (Kurukshetra,… pic.twitter.com/mChBNscED8
AAP की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी गोवा, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने जा रही है. पार्टी ने गुजरात और असम समेत 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. दिल्ली में कांग्रेस के साथ हुए समझौते के अनुसार AAP नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ेगी.
Also read : यूपी में चलेगा योगी का दांव? क्रॉस वोटिंग से हो सकता है बड़ा खेल, समझें पूरा गणित
जनरल सीट पर पहली बार SC उम्मीदवार दिया : AAP
गोपाल राय ने कहा कि AAP ने पीएसी की बैठक में एक ऐतिहासिक फैसला लिया. पूर्वी दिल्ली की सीट जनरल सीट है, फिर भी पार्टी ने वहां से अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है. इस सीट पर कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार चुनाव लड़ेंगे. राय ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि किसी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, "उम्मीदवारों का चयन सर्वेक्षण, अध्ययन और गणना के बाद किया गया है. राय ने कहा कि अब तक पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने कुल 10 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और अब पंजाब के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी.
हम जाति आधारित राजनीति को समाप्त कर रहे हैं : आतिशी
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि जाति आधारित राजनीति को समाप्त करने वाली AAP एकमात्र पार्टी है. उन्होंने कहा, 'वरना, आप लोकसभा या विधानसभा चुनावों में देखते हैं, सीटों का बंटवारा जाति के आधार पर किया जाता है. लेकिन जब से आम आदमी पार्टी आई है, उसने इस तरह की राजनीति को खत्म कर दिया है. 'आप' नेता को देखती है, जाति को नहीं. हम देखते हैं कि नेता कौन है और वह लोगों के बीच कितना काम करता है. आप ने इसी आधार पर पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार मोनू जी को सीट दी है. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग हमारे प्रति अपना प्यार दिखाना जारी रखेंगे.