/financial-express-hindi/media/media_files/34IZZxgQJ1DfIYLSy9xn.jpg)
'रॉयल एनफील्ड' फैन्स के दो सेट हैं, एक वह जो 350cc वाली रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं और दूसरे वे जो कंपनी के आधुनिक प्रोफाइल 650 वाली रॉयल एनफील्ड को काफी पसंद करते हैं. (Photo: Motorrad)
'रॉयल एनफील्ड' फैन्स के दो सेट हैं, एक वह जो 350cc वाली रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं और दूसरे वे जो कंपनी के आधुनिक प्रोफाइल 650 वाली रॉयल एनफील्ड को काफी पसंद करते हैं. रॉयल एनफील्ड अब क्लासिक और बुलेट को 650cc इंजन के साथ पेश करके दोनों के बीच की दूरी को पाटने की कोशिश कर रही है. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान तस्वीर रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 यूरोप में नजर आई है.
Royal Enfield Bullet 650: नई बुलेट में मिलेंगे ये फीचर्स
तस्वीर से पता चलता है कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 की डिजाइन कंपनी की ही 350cc वाली बाइक के जैसी सरल होगी. नई बुलेट में राउंड हेडलाइट, हेडलाइट के दोनों ओर पायलट लैंप और पुराने हेडलैंप केसिंग की वापसी, सिंगल-पीस सीट और सामान्य साइड बॉक्स जैसे फीचर मिलेंगे.
Also Read : चुनाव के एलान से पहले पीएम मोदी की खुली चिट्ठी, जनता का समर्थन जारी रहने का जताया भरोसा
350cc वर्जन के समान नई बाइक में फ्रंट मडगार्ड माउंट डिज़ाइन का इस्तेमाल नजर आ सकता है, जबकि टेल लाइट यूनिट और सीट डिज़ाइन पहले जैसे ही रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर, यह अचूक है, क्योंकि बुलेट की तुलना में क्लासिक 650 में विभाजित सीटें हैं. फुट पेग की पोजिशन राइडर के पैर के ठीक नीचे होती है, जिससे यह ड्राइवर के लिए सहज बन जाती है.
अब बात करें रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में मिलने वाले इक्वीपमेंट की तो इसमें कवर के साथ ट्रेडिशनल फ्रंट फॉर्क, बाइक के दोनों एंड पर डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक, स्पोक व्हील, डुअल रियर शॉक और डबल पीशूटर एग्जॉस्ट (peashooter exhausts) मिलेंगे.
इंजन स्पेसिफिकेशन
बात करें पावरट्रेन विकल्प की तो नई बाइक में 650cc वाली इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल GT, सुपर मेटियोर और शॉटगन के जैसा ही इंजन मिल सकता है. एयर/ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 648cc इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ 46.4bhp का पावर और 52.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है.