scorecardresearch

Royal Enfield Classic 350 vs Bullet 350: क्लासिक और बुलेट में बेहतर कौन? कीमत, फीचर और इंजन देखकर करें फैसला

Royal Enfield Classic 350 vs Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 में से किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो दोनों बाइक्स की कीमत, फीचर और इंजन देखकर फैसला ले सकते हैं.

Royal Enfield Classic 350 vs Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 में से किसी एक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो दोनों बाइक्स की कीमत, फीचर और इंजन देखकर फैसला ले सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Royal Enfield Classic 350 vs Royal Enfield Bullet 350 comparison

Royal Enfield Classic 350 के अपडेटेड वर्जन को 2 लाख रुपये से 2.30 लाख रुपये तक की कीमत पर पेश किया गया है जबकि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.74 लाख से 2.16 लाख के बीच है. (Image : FE File)

Royal Enfield Classic 350 vs Bullet 350: रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक क्लॉसिक 350 को नए अवतार में पेश किया. कंपनी ने हाल में इसे नए कलर विकल्प, मॉडल और फीचर्स के साथ अपडेट किया. नए अवतार में आई रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 की अपने सेगमेंट में ही समान कंपनी की बुलेट 350 से मुकाबला है. अगर आप दोनों बाइक्स में किसी एक को खरीदने को लेकर कनफ्यूज हैं तो यहां कीमत, फीचर और इंजन आधारित डिटेल देखकर फैसला ले सकते हैं.

Royal Enfield Classic 350 vs Bullet 350: कीमत

अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पांच वेरिएंट- हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, डार्क और क्रोम में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसके टॉप वेरिएंट को 2.30 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. नई क्लासिक 350 बाइक 7 कलर विकल्प में उपलब्ध है. वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 चार वेरिएंट- बेस, मिलिटरी सिल्वर, मिड और टॉप में उपलब्ध है. अपडेटेड क्लासिक 350 की प्रतियोगी बाइक बुलेट 350 की कीमत 1.74 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये के बीच है. यह बाइक भी 7 कलर विकल्प के साथ आती है.

Advertisment
Royal Enfield Classic 350 वेरिएंटकीमतRoyal Enfield Bullet 350 वेरिएंटकीमत
HeritageRs 2 lakhBaseRs 1.74 lakh
Heritage PremiumRs 2.04 lakhMilitary SilverRs 1.79 lakh
SignalsRs 2.16 lakhMidRs 1.97 lakh
DarkRs 2.25 lakhTopRs 2.16 lakh
ChromeRs 2.30 lakh

Also read : Royal Enfield Classic 350: नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक लान्च, कीमत 2 लाख से शुरू, वेरिएंट वाइज प्राइस चेक करें

Royal Enfield Classic 350 vs Bullet 350: फीचर

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपलिट एलईडी लाइटिंग, हेडलाइट, टेल लैंप, पायलट लैंप, टाइप-सी चार्जिंग स्लॉट जैसे कई अपडेट जोड़े गए हैं. बाइक के टॉप वेरिएंट में एलईडी इंडिकेटर, ट्रिपर नेविगेशन पॉड, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर मिलते हैं. इसके अलावा इसमें अब एलसीडी स्क्रीन पर गियर इंडिकेटर है और यह मानक के रूप में डुअल-चैनल ABS के साथ आता है.

वहीं रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अपनी सादगी को बरकरार रखते हुए अब USB चार्जिंग पोर्ट और ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ आती है. इसमें सिंगल-चैनल ABS का सपोर्ट है. इसके टॉप वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS दिया गया है.

Also read : Best Selling Car: मारुति ब्रेजा देश में बिकने वाली नंबर 1 कार बनी, क्रेटा, पंच समेत इन गाड़ियों को पीछे छोड़ा

Royal Enfield Classic 350 vs Bullet 350: इंजन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 दोनों में एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक आधारित जे-सीरीज वाला 349cc का इंजन लगे हैं. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.2bhp पावर और 27Nm टॉर्क जनरेट करता है. इन बाइक्स को डबल डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया गया है और ये 41 मिमी फ्रंट फोर्क्स और 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर से लैस हैं. इनका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और सीट की ऊंचाई 805 मिमी है.

Royal Enfield Bikes