scorecardresearch

Royal Enfield Shotgun 650 लॉन्च, नई बाइक की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) भारत में लॉन्च हो चुकी है. नई बाइक की कीमत 3.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है. नई बाइक चार कलर विकल्प में उपलब्ध है.

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) भारत में लॉन्च हो चुकी है. नई बाइक की कीमत 3.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है. नई बाइक चार कलर विकल्प में उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Royal-Enfield-Shotgun

कीमत के मामले में नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मीटियोर के बीच में आती है.

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) भारत में लॉन्च हो चुकी है. नई बाइक की कीमत 3.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है. रॉयल एनफील्ड के 650cc लाइनअप में इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मीटियोर के बाद शॉटगन चौथी बाइक है. बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल नवंबर में आयोजित मोटोवर्स (पहले राइडर मेनिया) में अपनी इस मोटरसाइकिल की पहली झलक पेश की थी.

कीमत के मामले में नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मीटियोर के बीच में आती है. यह चार कलर विकल्प में उपलब्ध है. कलर वेरिएंट के आधार पर कीमतों का ब्यौरा यहां देख सकते हैं.

Royal Enfield Shotgun 650: कलर विकल्प के आधार पर कीमत

Advertisment

Royal Enfield Shotgun 650 color wise price

Royal Enfield Shotgun 650: डिजाइन

शॉटगन 650 में मॉडर्न फीचर और रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक डिजाइन का मिश्रण देखने को मिलता है. सुपर मीटियोर की तरह रॉयल एनफील्ड शॉटगन में लो स्लंग स्टैंस मिलता है. लेकिन इस क्रूजर सिबलिंग की तुलना में इसमें टाइट फ्रंट रेक और शार्ट व्हीलबेस दिया गया है. बाकी इसके विजुअल हाइलाइट्स में ग्लॉस ब्लैक इंजन कवर, स्पोक्ड अलॉय व्हील, डबल पीशूटर एग्जॉस्ट मफलर (twin peashooter exhaust mufflers), शॉर्ट फ्रंट-रियर फेंडर और फ्लैट हैंडलबार शामिल है.

नियो-रेट्रो बॉबर (neo-retro bobber) और क्रूजर बाइक के बीच मुख्य अंतर अलग-अलग व्हील साइज से है. क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर की तुलना में नियो-रेट्रो बॉबर शॉटगन में 18-इंच के फ्रंट व्हील और 17-इंच के रियर व्हील दिए गए हैं. जबकि सुपर मीटियोर में फ्रंट व्हील 19-इंच और रियर व्हील 16-इंच का है. सुपर मीटियोर के 740 मिमी सीट के मुकाबले शॉटगन में थोड़ी लंबी 795 मिमी की सीट है. इसके अलावा शॉटगन में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. क्रूजर बाइक की तुलना में शॉटगन का 1 किलो कम है. नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन का वजन 240 किलो है. जबकि प्रीमियम क्रूजर बाइक (सुपर मीटियोर) का वजन 241 किलो है. 

Also Read : 2024 Mahindra XUV700 लॉन्च, नई SUV की कीमत 13.99 लाख से शुरू

Royal Enfield Shotgun 650: फीचर 

नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन में सुपर मीटियोर 650 के जैसे इक्विपमेंट्स मिलते हैं जिसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ट्रिपर नेविगेशन, LED इल्यूमीनेशन और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे तमाम फीचर शामिल हैं. इसके अलावा यह रॉयल एनफील्ड विंगमैन ऐप से भी लैस है. यह ऐप बाइक से जुड़ी जरूरी जानकारियां जैसे लाइव लोकेशन, फ्यूल और इंजन ऑयल लेवल, सर्विस रिमांडर देने में मदद करता है.

अपने जेनुइन मोटरसाइकिल एक्सेसरीज (जीएमए-GMA) प्रोग्राम के तहत एनफील्ड 31 एक्सेसरीज ऑफर कर रही है. इसे मुख्य रूप से उन राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो अपनी बाइक को कस्टमाइज करना पसंद करते हैं. हार्डवेयर की बात करें तो शॉटगन 650 में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट में 43 मिमी का शोवा बिग पिस्टन सस्पेंशन फॉर्क्स दिया गया है और रियर साइड में डबल ट्यूब 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्ट RSU मिलता है. इसमें 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के फ्रंट अलॉय व्हील दिए गए हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट साइड में 320 मिमी और रियर वाले हिस्से में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है. 

Also Read : Sachin deepfake: अब सचिन तेंडुलकर हुए डीप-फेक के शिकार, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, लोगों से धोखा न खाने की अपील

Royal Enfield Shotgun 650: इंजन स्पेसिफिकेशन

नई शॉटगन 650 बाइक में पैरेलल-डवल सिलिंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड तकनीक आधारित 649cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 47bhp का पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के गियरबॉक्स के साथ मदद के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच को भी जोड़ा गया है.

Royal Enfield