scorecardresearch

Royal Enfield Shotgun 650 दमदार इंजन से है लैस, कीमत, डिजाइन, फीचर समेत हर डिटेल

Royal Enfield Shotgun 650 Motoverse Edition: रॉयल एनफील्ड शुरूआत में शॉटगन 650 की 25 बाइक तैयार करेगी और मोटोवर्स इवेंट के 25 प्रतिभागियों को इसे 4.25 लाख रुपये की कीमत में बेचेगी.

Royal Enfield Shotgun 650 Motoverse Edition: रॉयल एनफील्ड शुरूआत में शॉटगन 650 की 25 बाइक तैयार करेगी और मोटोवर्स इवेंट के 25 प्रतिभागियों को इसे 4.25 लाख रुपये की कीमत में बेचेगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Royal Enfield Shotgun 650 Motoverse edition

Royal Enfield Shotgun 650 Motoverse के लिमिटेड एडिशन बाइक है जिसे हाथों से कलर करके खास लुक दिया गया है. (Express Photo)

Royal Enfield Shotgun 650:रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने गोवा में आयोजित मोटोवर्स 2023 (Motoverse 2023) इवेंट में शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) से पर्दा उठाया. टू-व्हीकर बनाने वाली चेन्नई की कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक को नई हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) के साथ पेश किया. कंपनी ने इस कार्यक्रम में हिमालयन 450 की कीमत से पर्दा उठाया. इस दौरान लिमिटेड एडिशन वाली रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को लॉन्च किया.

शुरुआत में पूरी तरह हाथ से पेंट की गई शॉटगन 650 की 25 यूनिट रॉयल एनफील्ड तैयार करेगी. जिसे मोटोवर्स इवेंट के 25 प्रतिभागियों को 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जाना है. शॉटगन 650 एक बॉबर-स्टाइल बाइक है. यह इंटरसेप्टर (Interceptor), कॉन्टिनेंटल जीटी (Continental GT) और सुपर मीटियोर 650 (Super Meteor 650) के बाद 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित रॉयल एनफील्ड की चौथी बाइक है. दमदार इंजन से लैस शॉटगन 650 बाइक की डिजाइन, इंजन, एक्विपमेंट, फीचर समेत तमाम जरूरी डिटेल पर आइए एक नजर डालते हैं.

Advertisment

Also Read: 2024 Renault Duster: ग्लोबल डेब्यू से पहले रेनॉल्ट डस्टर की तस्वीरें हुई वायरल, नई कार तमाम खूबियों से होगी लैस

प्लेटफार्म और डिजाइन

नई शॉटगन 650 रॉयल एनफील्ड मीटियोर 650 के समान चेसिस पर आधारित है, हालांकि, मीटियोर की तुलना में इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे कि फ्रंट सस्पेंशन रेक और अलग-अलग पहिये. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में क्लासिक की तरह ही एक टैंक दिया गया है, लेकिन यह देखने में काफी स्लीक लगता है. इसमें एक सीट और दो पीशूटर एग्जॉस्ट दिए गए हैं, हालांकि इस बाइक में सबसे अहम हाथ से किया गया पेंट है.

इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक में पावर जनरेशन लिए कंपनी ने आजमाया हुआ पैरेलल-ट्विन एयर-कूल्ड तकनीक आधारित 649cc का इंजन दिया है जो इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और मीटियर 650 में भी लगा है. उम्मीद है कि बाइक में मीटियोर 650 की तर्ज पर ये इंजन 47bhp पावर और 52Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगी. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. एग्जॉस्ट डिजाइन को देखते हुए, एग्ज़ॉस्ट साउंड एक जैसा होने की उम्मीद है. रॉयल एनफील्ड अपनी इस बाइक के साथ कई एक्सेसरीज पेश कर सकती है.

Also Read: Automobile sales: त्योहारी सीजन में गाड़ियों की खुदरा बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, 19% ज्यादा बिकीं गाड़ियां, FADA ने दी जानकारी

फीचर्स और एक्विपमेंट

एक्विपमेंट के लिहाज से देखें तो रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में शोवा द्वारा निर्मित यूएसडी फोर्क्स, ट्विन रियर शॉक्स, एलॉय व्हील्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों एंड पर डिस्क ब्रेक, राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बार-एंड मिरर, चारों ओर एलईडी लाइटिंग और ब्लैक-आउट इंजन एलिमेंट शामिल हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि रेगुलर प्रोडक्शन एडिशन कैसा दिखेगा या फीचर्स क्या होंगे, लेकिन सस्पेंशन और व्हील जैसे एलिमेंट समान होंगे. लिमिटेड एडिशन वाली बाइक में एक सीट और अतिरिक्त पिलियन सीट (ऑप्शनल) है.

Royal Enfield Royal Enfield Himalayan 450