/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/13/HZ13MuL4htV2vZNWsAnS.jpg)
Kia का प्लान है कि 2030 तक भारत में बिकने वाली उसकी गाड़ियों में 57% ICE, 25% हाइब्रिड और 18% EV हों. (Image: Kia)
किआ (Kia) अब इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को लेकर पूरी तरह गंभीर हो चुकी है. हाल ही में सियोल (Seoul) में हुए एक ग्लोबल इनवेस्टर मीट में कंपनी ने अपनी 5 साल की रणनीति साझा की, जिसमें खासतौर पर वाहनों के इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकस किया गया. कंपनी की योजना अपने सभी सेगमेंट्स में फुली-इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल्स को शामिल करने की है.
भारत जैसे उभरते बाजार को लेकर भी किआ की सोच काफी स्पष्ट है. कंपनी ने ऐलान किया है कि 2030 तक उसकी भारत में बिकने वाली गाड़ियों में 57% ICE, 25% हाइब्रिड और 18% EV हों. यानी कंपनी धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों पर फोकस बढ़ा रही है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/13/oktFZowNuU15i3gCN5eq.jpg)
दूसरी जनरेशन की Seltos होगी हाइब्रिड
किआ की पापुलर कार सेल्टोस को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. कंपनी फिलहाल सेकंड जनरेशन सेल्टोस पर काम कर रही है, जिसके प्रोटोटाइप्स हाल के महीनों में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखे जा चुके हैं. अब यह बात सामने आई है कि किआ अपनी नई Seltos को हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी. कंपनी के इस कदम से न सिर्फ ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगी, बल्कि भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतर माइलेज और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प भी उपलब्ध हो सकेगी.
हाइब्रिड किआ सेल्टोस पर चल रहा है काम
Kia Motors अपनी पॉपुलर SUV Seltos की नई जनरेशन पर तेजी से काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरी पीढ़ी की Seltos इस साल के अंत तक ग्लोबली पेश की जाएगी, और भारत में 2025 में इसकी एंट्री की उम्मीद है. हालांकि किआ ने अभी तक नई सेल्टोस के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद हैं कि यह 1.5-लीटर नैचुरली पेट्रोल यूनिट के साथ एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन पेश करेगी.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/13/yDhsqeCumUPDyoUgWtBa.jpg)
इसके अलावा, मौजूदा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को भी नई Seltos में बरकरार रखा जाएगा. हालांकि, कड़े प्रदूषण नियमों के चलते डीजल इंजन की वापसी संदिग्ध मानी जा रही है. साथ ही, किआ भारत के लिए सेल्टोस पर आधारित तीन-पंक्ति एसयूवी भी विकसित कर रही है, जिसे आगामी पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन से भी लाभ मिलने की संभावना है.
डिजाइन में दिखेगा नया अंदाज
नई Seltos में डिजाइन और टेक्नोलॉजी दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन पेश करेगी. टेस्टिंग के दौरान नजर आई तस्वीरों से पता चलता है कि नई Seltos में कई बड़े विज़ुअल बदलाव होंगे, जैसे - नए स्टाइल के LED हेडलैम्प्स और लाइट सिग्नेचर, नए डिजाइन वाले ORVMs (साइड मिरर), स्टाइलिश डुअल-टोन अलॉय व्हील्स. सबसे खास बात – एक नई ग्रिल, जो Kia की बड़ी SUV Telluride से इंस्पायर्ड है.
इलेक्ट्रिक सेगमेंट के विस्तार पर ज्यादा जोर
इस समय भारत में Kia की ज्यादातर गाड़ियां ICE (Internal Combustion Engine) वाली हैं और EV का हिस्सा सिर्फ 1% है. लेकिन कंपनी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर फोकस बढ़ा रही है. किआ इस साल के अंत तक Carens EV लॉन्च करेगी और 2026 में Seltos पर आधारित Siro EV लाएगी. ये दोनों गाड़ियां बड़ी संख्या में ग्राहकों को टारगेट करेंगी. इसके अलावा, किआ ने हाल ही में प्रीमियम सेगमेंट में अपनी EV6 गाड़ी का नया वर्जन भी भारत में लॉन्च किया है.