/financial-express-hindi/media/media_files/H9Yqx5wWORHp38ke8XLD.jpg)
Senior Citizen FD Rates: बैंक आमतौर पर अपने आम ग्राहकों को तुलना में सीनियर सिटिजन एफडी पर अधिक रिटर्न ऑफर करते हैं. (Image : Freepik)
Highest Interest Rate on Senior Citizen FD: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में लगातार दूसरी बार 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25 फीसदी की कटौती के बाद, बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों में बदलाव करना शुरू कर दिया है. ब्याज दरों में यह बदलाव खासकर उन निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण है जो सुरक्षित और स्थिर रिटर्न की तलाश में होते हैं और सबसे अधिक प्रभावित होते हैं वरिष्ठ नागरिक, जो अक्सर अपनी रिटायरमेंट सेविंग्स को एफडी में निवेश करते हैं.
रेपो रेट में कटौती का सीधा असर बैंकिंग सेक्टर की लेंडिंग और डिपॉजिट रेट्स पर पड़ रहा है. जहां एक ओर लोन सस्ते हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बैंकों को डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम करनी पड़ रही है. हालांकि, इस बदलते परिदृश्य में भी कुछ बैंक ऐसे हैं जो अब भी सीनियर सिटिजन एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहे हैं.
Also read : Warren Buffet: ना रील्स, ना शॉर्टकट, निवेश में सफलता के लिए चाहिए बफेट जैसी सोच
अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और अपनी बचत को 1 से 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट में लगाकर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पाना चाहते हैं, तो यह बैंक लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.
ये बैंक दे रहे हैं सीनियर सिटिजन को सबसे ज्यादा ब्याज
एक्सिस बैंक (Axis Bank)
7.20% p.a. - 7.75% p.a.
बंधन बैंक (Bandhan Bank)
7.75% p.a. - 8.55% p.a.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
7.35% p.a. - 7.65% p.a.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
7.35% p.a. - 7.75% p.a.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
7.10% p.a. - 7.85% p.a.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
7.20% p.a. - 7.85% p.a.
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
7.00% p.a. - 7.50% p.a.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank)
7.00% p.a. - 8.40% p.a.
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
7.75% p.a. - 8.49% p.a.
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
7.00% p.a. - 8.00% p.a.
कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra Bank)
7.60% p.a. - 7.90% p.a.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
7.00% - 7.25% p.a.
पंंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
7.20% p.a. - 7.75% p.a.
आरबीएल बैंक (RBL Bank)
8.00% p.a. - 8.50% p.a.
साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)
7.00% p.a. - 7.90% p.a.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
7.25% p.a. - 7.50% p.a.
तमिलनाडु मर्सेंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank)
7.00% p.a. - 8.00% p.a.
यूको बैंक (UCO Bank)
6.80% p.a. - 7.55% p.a.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
6.90% p.a. - 7.80% p.a.
येस बैंक (YES Bank)
7.75% p.a. - 8.50% p.a.
(नोट : सीनियर एफडी पर ब्याज दर से जुड़ी बैंकों की ये लिस्ट बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. यह आपकी जानकारी के लिए है. बैंक समय-समय पर अपने रेट्स में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि उपरोक्त लिस्ट में शामिल किसी भी बैंक की एफडी में पैसे लगाने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से ब्याज दर की पुष्टि कर लें.)
रेपो रेट में कटौती का असर
रिजर्व बैंक द्वारा लगातार दूसरी बार रेपो रेट में की गई कटौती से बैंक अपनी लेंडिंग और डिपॉजिट रणनीतियों को फिर से बैलेंस कर रहे हैं. इसका असर नई एफडी बुकिंग पर देखा जा रहा है, जहां आम ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में धीरे-धीरे कमी की जा रही है वहीं सीनियर सिटिजन के लिए कुछ बैंकों ने अभी भी दरें ऊंची बनाए रखी हैं, ताकि वे अपने सुरक्षित निवेश विकल्पों को बरकरार रख सकें.
निवेश से पहले क्या ध्यान रखें?
- एफडी में निवेश करते समय बैंक की न्यूनतम और अधिकतम अवधि, ब्याज दर और समय से पहले निकासी के नियमों को जरूर देखें.
- अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आप सीनियर सिटिजन एफडी योजना के लिए पात्र हैं, जिससे ज्यादा ब्याज मिल सके.
- अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करें और उसी के आधार पर निवेश का फैसला लें.