/financial-express-hindi/media/media_files/LuUfA7gEdRSm8AqQAkUz.jpg)
Vehicle Whole Sales: देश में फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद है.(Image: FE File)
Passenger vehicle wholesales dip 2 per cent in August: अगस्त 2024 में देश के भीतर यात्री वाहनों की होलसेल सालाना आधार पर 2 फीसदी घट गई. मांग में गिरावट के बीच डीलरों के पास भंडार को कम करने के लिए कंपनियों ने सप्लाई घटा दी, जिसके चलते होलसेल भी घट गई. उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बाजार में डीलरों को भेजी गई कुल यात्री वाहनों की खेप पिछले महीने सालाना आधार पर 1.8 फीसदी घटकर 3,52,921 इकाई रही. जबकि पिछले साल इसी महीने यह 3,59,228 यूनिट थी.
दूसरी तरफ, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की होलसेल में सुधार हुआ है. बाइक की सप्लाई में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है तो स्कूटर की होलसेल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब वाहन निर्माता कंपनियों की निगाहें फेस्टिव सीजन पर टिकी हुई है. इसके अलावा हाल में सरकार द्वारा कुछ स्कीम के एलान से बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.
टू-व्हीलर की होलसेल 2% बढ़कर 1711662 यूनिट हुई
आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की होलसेल 2 फीसदी बढ़कर 17,11,662 यूनिट हो गई. यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 15,66,594 यूनिट था. पिछले महीने कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 69,962 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले 64,944 यूनिट थी.
देश में स्कूटर की होलसेल 10% बढ़ी
पिछले महीने स्कूटर की होलसेल 10 फीसदी बढ़कर 6,06,250 यूनिट हो गई, जो अगस्त 2023 में 5,49,290 यूनिट थी. कंपनियों से डीलरों को बाइक्स की सप्लाई पिछले महीने 8 फीसदी बढ़कर 10,60,866 यूनिट रही, जो अगस्त 2023 में 9,80,809 यूनिट थी.
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि देश में फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद है. इसे केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ई-ड्राइव और प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजनाओं की हाल की घोषणाओं से भी बढ़ावा मिलेगा.