/financial-express-hindi/media/media_files/qUERMvDcfxfo8yYafc6u.jpg)
सिंगल डॉट वन वेरिएंट में सिर्फ फिक्स्ड बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह ई-स्कूटर 151 किमी रेंज देने में सक्षम है.
सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन (Simple Dot One) लॉन्च किया. जिसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी का कहना है कि नया ई-स्कूटर को एंट्रोडक्टरी प्राइस में विशेष रुप से बैंगलोर के प्री-बुक किए गए सिंपल वन ग्राहकों के लिए पेश किया जा रहा है. नए ग्राहकों के लिए जनवरी 2024 में लॉन्च प्राइस थोड़ी महंगी हो जाएगी और इसके लिए उन्हें अधिक कीमत चुकानी होगी. फिलहाल लेटेस्ट सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर के लिए बुकिंग ऑनलाइन जारी है. कंपनी के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से बेंगलुरु और अन्य शहरों में डॉट वन ईवी की डिलीवरी शुरू होगी.
बैटरी और रेंज
सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है. यह ईवी फिक्स्ड बैटरी से लैस है. इसमें 3.7kWh कैपेसिट की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 750W चार्जर का सपोर्ट है. ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी का दावा है कि डॉट वन फुल चार्ज पर 151 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर सिर्फ 2.7 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Also Read : 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट का हुआ ग्लोबल डेब्यू, 20 दिसंबर से बुकिंग शुरू
कलर वेरिएंट और फीचर
फीचर की बात करें तो सिंपल डॉट वन में 12 इंच के व्हील, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, सीबीएस, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज शामिल हैं. नया ई-स्कूटर बाजार में चाल कलर विकल्प- नम्मा रेड (Namma Red), ब्रेजन ब्लैक (Brazen Black), ग्रेस व्हाइट (Grace White) और एज़ूर ब्लू (Azure Blue) में उपलब्ध है. ग्राहकों की ओर से मिले प्रतिक्रिया के आधार पर सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर को लाइटएक्स (LightX) और ब्लज़ेनएक्स (BrazenX) कलर विकल्पों में भी पेश किया जाना है.
डॉट वन के लॉन्च के साथ, सिंपल एनर्जी का लक्ष्य देश भर में अधिक से अधिक लोगों तक ई-स्कूटर को पहुंचाना और ग्राहकों की डिमांड को पूरा करना है.