scorecardresearch

Pension Scheme: कम आमदनी है तो भी ना लें टेंशन, ये सरकारी स्‍कीम बुढ़ापे में देगी आराम, हर महीने घर में आएंगे 10 हजार रुपये

Atal Pension Yojana Detail: मोदी सरकार की अटल पेंशन योजना कम आय वर्ग के लिए पेंशन स्कीम है. इस योजना से अब तक 6 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़ चुके हैं. मौजूदा वित्त वर्ष में ही इस योजना से 79 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं.

Atal Pension Yojana Detail: मोदी सरकार की अटल पेंशन योजना कम आय वर्ग के लिए पेंशन स्कीम है. इस योजना से अब तक 6 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़ चुके हैं. मौजूदा वित्त वर्ष में ही इस योजना से 79 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Pension Scheme

APY: 18 साल की उम्र में अधिकतम पेंशन लिमिट 5000 महीना के लिए उसे 210 रुपये हर महीने योगदान करना होता है. (File Image)

Atal Pension Yojana: मोदी सरकार की अटल पेंशन योजना (atal-pension-yojana) कम आय वर्ग के लिए एक प्रमुख पेंशन स्कीम (pension-schemes) है. इस योजना की लोकप्रियता ऐसी है कि इससे अब तक 6 करोड़ से अधिक लाभार्थी जुड़ चुके हैं. मौजूदा वित्त वर्ष में ही इस योजना से 79 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं. इस योजना के तहत 60 की उम्र के बाद अधिकतम 5000 रुपये मंथली पेंशन का इंतजाम किया जा सकता है. वहीं हस्‍बैंड और वाइफ अलग अलग आवेदन के जरिए हर महीने 10 हजार रुपये का इंतजाम कर सकते हैं. अटल पेंशन योजना में 18 साल से 40 साल की उम्र का कोई भी भरतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है. इस योजना में कम से कम 20 साल मंथली योगदान जरूरी है. 

अटल पेंशन योजना की शुरुआत नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान 9 मई 2015 में की गई थी. इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्‍य  था कि देश के कमजोर वर्ग को बुढ़ापे में सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल सकें. इस स्कीम को खासतौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए ही शुरू किया है. इसमें निवेश करके आप 60 वर्ष की आयु के बाद 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पेंशन की राशि आपके निवेश पर निर्भर करती है.

Advertisment

Ladli Behna Yojana: क्या है शिवराज की लाडली बहना योजना, जो बीजेपी के लिए एमपी में बनी गेमचेंजर, हर महीने मिलते हैं 1250 रुपये

पेंशन के अलग अलग हैं 5 स्लैब

मौजूदा समय में पेंशन के 5 स्लैब हैं. जिसमें 1000 रुपये मंथली, 2000 रुपये मंथली, 3000 रुपये मंथली, 4000 रुपये मंथली और 5000 रुपये मंथली हैं. जैसा कि सरकार की ओर से संकेत मिल रहे हैं, आने वाले दिनों में ये स्लैब 2000, 4000, 6000, 8000 और 10 हजार मंथली के हो सकते हैं. 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये पेंशन के लिए इस योजना में निवेश का अमाउंट भी अलग अलग है. निवेश की गई राशि पर भी आपके उम्र पर निर्भर करती है. अगर आप कम उम्र में योजना से जुड़ते हैं तो निवेश की राशि भी कम होगी.  

नियम के अनुसार योजना से मिनिमम 18 साल का कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है. 18 साल की उम्र में अधिकतम पेंशन लिमिट 5000 महीना के लिए उसे 210 रुपये हर महीने योगदान करना होता है. 25 साल की उम्र में जुड़ने पर हर महीने 376 रुपये, वहीं 30 साल वाले के लिए यह योगदान 577 रुपये, 35 साल वाले के लिए 902 रुपये और 39 साल वालों के लिए 1318 रुपये है. अगर हस्बैंड और वाइफ दोनों अकाउंट खुलवाले हैं तो उन्हें यह योगदान अलग अलग करना होगा.

Multi Asset Strategy: साल 2024 के लिए बनाएं मजबूत पोर्टफोलियो; इक्विटी, डेट और गोल्ड के सही बैलेंस से मिलेगा हाई रिटर्न

कैसे हर महीने घर आएंगे 10 हजार रु

अगर आप मैरिड कपल हैं तो स्कीम के तहत 2 अकाउंट खुलवाया जा सकता है. शर्त यह है कि कपल में से किसी के पास कोई अन्य पेंशन स्कीम नहीं होना चाहिए. आपको दोनों अकाउंटमें अधिकतम पेंशन राशि के लिए योगदान देना होगा. आपकी ओर से जितना योगदान मंथली किया जाता है, सरीकार भी उतना अंशदान अपनी ओर से करती है. अलग अलग अकाउंट के जरिए स्कीम मेच्योर होने के बाद अधिकतम 10 हजार पेंशन मैरिड कपल को मिल सकती है. हालांकि उन्हें मंथली योगदान अपनी अपनी उम्र स्लैब के हिसाब से करना होगा. सब्सक्राइबर की मौत होने पर नॉमिनी को पेंशन राशि दी जाती है.

कैसे करें योजना में निवेश

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक में सेविंग खाता होना आवश्यक है. बैंक में जाकर योजना के लिए आवेदन करें. वहां आपको एक फॉर्म भरना होगा. इसमें नाम, आधार, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि सभी भरकर सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा कर दें. केवाईसी डिटेल्स देने के बाद आपको अटल पेंशन खाता खुल जाएगा.

Atal Pension Yojana Pension Schemes