scorecardresearch

Simple Dot One e-scooter: 15 दिसंबर को लॉन्च होगा सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर, सस्ते EV में मिलेंगे ये फीचर्स

Simple Dot One Launch: सिंपल एनर्जी ने इस साल अगस्त में बताया था कि कंपनी भारत में सिंपल डॉट वन और डॉट वन के लिए ट्रेडमार्क दायर किए हैं.

Simple Dot One Launch: सिंपल एनर्जी ने इस साल अगस्त में बताया था कि कंपनी भारत में सिंपल डॉट वन और डॉट वन के लिए ट्रेडमार्क दायर किए हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Simple Dot One

Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये से कम होने की उम्मीद है.

Simple Energy to launch new affordable electric scooter on Dec 15: सिंपल एनर्जी (Simple Energy) 15 दिसंबर को अपना एक और सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा. सिंपल डॉट वन नाम के इस नए सब-वेरिएंट को सिंपल वन के नीचे पोजिशन किया जाएगा. इससे पहले सिंपल एनर्जी ने इस साल अगस्त में बताया था कि कंपनी भारत में सिंपल डॉट वन और डॉट वन के लिए ट्रेडमार्क दायर किए हैं. डॉट वन सिंपल वन प्लेटफार्म पर आधारित होगा. डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी. यह ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ होगी. हालांकि, नए ई-स्कूटर की कीमत की एलान लॉन्च के वक्त होगा.

Also Read: 2024 KTM 790 Adventure लॉन्च, नई बाइक की डिजाइन, इंजन, फीचर समेत हर डिटेल

Simple Dot One: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Advertisment

सिंपल एनर्जी ने अभी तक इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में सटीक स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है. डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7kWh कैपेंसिटी की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह ईवी 160 किमी (IDC) रेंज देगा. सिंगल चार्ज पर यह ई-स्कूटर 151 किमी रेंज देने में सक्षम है. इसके अलावा सिंपल ने बताया कि डॉट वन का टायर रेगुलर वन से अलग हैं जो एफिशिएंसी में मदद करता है.

30 लीटर से अधिक अंडर-सीट स्टोरेज का दावा करने वाला, सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर प्रदर्शन के साथ व्यावहारिकता को जोड़ता है. इसके अलावा, इसमें टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी विशेषताएं हैं जो विभिन्न कार्यों का प्रबंधन करती हैं और अतिरिक्त सुविधा के लिए ऐप कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं.

Also Read: Pirce Hike: नए साल में महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें, जनवरी से 2% बढ़ जाएंगे ऑडी के दाम

कंपनी के सीईओ ने दिया ये बयान

सिंपल एनर्जी के फाउंडर और सीईओ सुहास राजकुमार ने इस अवसर पर कहा कि आज सिंपल एनर्जी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय है क्योंकि हम गर्व से सिंपल डॉट वन को पेश करते हैं, जो हमारी अग्रणी सिंपल वन सीरीज़ का लेटेस्ट सस्ता एडिशन है. सुलभ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रदान करने की हमारी दृष्टि सिंपल डॉट वन में परिवर्तित होती है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्लीक डिजाइन शामिल है.

Simple One Simple Energy