scorecardresearch

Maruti Suzuki e Vitara पर मिलेगी पूरे 10 साल की वॉरंटी, अगले कुछ हफ्तों में हो सकती है लॉन्च

Maruti Suzuki e Vitara: इलेक्ट्रिक विटारा को सुजुकी के गुजरात के हंसलपुर प्लांट में तैयार किया जाएगा. इसके बाद इसे दुनियाभर के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजा जाएगा. ये इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होगी.

Maruti Suzuki e Vitara: इलेक्ट्रिक विटारा को सुजुकी के गुजरात के हंसलपुर प्लांट में तैयार किया जाएगा. इसके बाद इसे दुनियाभर के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजा जाएगा. ये इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
evitara bookings, Maruti Suzuki e Vitara

Suzuki इलेक्ट्रिक विचारा को मई से भारत के साथ-साथ इंग्लैंड, आयरलैंड जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजाारों में भी लॉन्च करने की तैयारी में है.(Image: Maruti Suzuki)

Suzuki to offer 10-year warranty for e Vitara: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki ) जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara के साथ EV सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. यह इलेक्ट्रिक SUV पहली बार नवंबर 2024 में EICMA शो में दुनिया के सामने आई थी और इसके बाद भारत में इसकी झलक जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाई गई. कंपनी इसे मई से भारत के साथ-साथ इंग्लैंड (यूनाइटेड किंगडम), आयरलैंड जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजाारों में भी लॉन्च करने की तैयारी में है.

10 साल की वारंटी का वादा

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Suzuki इंग्लैंड, आयरलैंड जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजाारों में e Vitara के खरीदारों को 10 साल तक की सर्विस-एक्टिवेटेड वारंटी देने जा रही है. आमतौर पर यूरोपीय बाजारों में कार बनाने वाली जापान की कंपनियां अपनी गाड़ियों पर 3 साल से 6 साल या 100,000 किमी से 150,000 किमी की वारंटी देती हैं. वहीं भारतीय बाजार में ईवी पर कंपनियां आमतौर पर सात या आठ साल की वारंटी देते हैं.

Advertisment

उम्मीद है कि मारुति सुज़ुकी वही वारंटी (गारंटी) ऑफर करेगी, जो इसकी मूल कंपनी यानी जापानी कार निर्माता सुज़ुकी मोटर कॉरपोरेशन इंग्लैंड, आयरलैंड जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दे रही है, जहां यह गाड़ी 1 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. वारंटी तब उपलब्ध होगी जब ई विटारा की मूल निर्माता वारंटी तीन साल या 60,000 मील (जो भी पहले हो) समाप्त हो जाएगी, बशर्ते वाहन को अधिकृत सुजुकी डीलर के पास अपनी अगली निर्धारित सेवा के लिए बुक किया गया हो.

Also read : UPSC 2024 Toppers: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं यूपीएससी टॉपर, टॉप 10 में शामिल उम्मीदवारों ने कहां से की है पढ़ाई

बैटरी और परफॉर्मेंस

e Vitara को Toyota के साथ मिलकर विकसित किए गए नए Heartect-e प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें एक इंटीग्रेटेड eAxle सेटअप है जो मोटर और इन्वर्टर को एक यूनिट में जोड़ता है और इसे लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरियों से पावर मिलता है. इसका मकसद तेज़ एक्सलरेशन और स्मूद ड्राइविंग देना है.

गाड़ी दो बैटरी विकल्प - 49 kWh और 61 kWh के साथ आएगी. 49 kWh मॉडल सिर्फ 2WD वर्जन में मिलेगा और यह 142 bhp पावर और 189 Nm टॉर्क देता है. वहीं 61 kWh वर्जन 2WD और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों में मिलेगा. इसका 2WD वर्जन 172 bhp पावर देता है, जबकि AWD वेरिएंट 181 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क जनरेट करता है.

Also read : Shakti Kapoor on Gold : सोना 1 लाख रुपये पार करने पर क्‍यों वायरल हुए शक्ति कपूर, 35 साल पहले की थी ये भविष्‍यवाणी

भारत में EV मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और e Vitara के जरिए मारुति सुजुकी एक बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है.

Maruti Suzuki