scorecardresearch

Shakti Kapoor on Gold : सोना 1 लाख रुपये पार करने पर क्‍यों वायरल हुए शक्ति कपूर, 35 साल पहले की थी ये भविष्‍यवाणी

Gold News : आज से 35 साल पहले 1989 में बनी एक एक बॉलीवुड फिल्‍म का वीडियो आज बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्‍मों के मशहूर कलाकार शक्ति कपूर को यह कहते सुना जा रहा है कि सोना एक दिन 1 लाख रुपये तोला हो जाएगा.

Gold News : आज से 35 साल पहले 1989 में बनी एक एक बॉलीवुड फिल्‍म का वीडियो आज बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड फिल्‍मों के मशहूर कलाकार शक्ति कपूर को यह कहते सुना जा रहा है कि सोना एक दिन 1 लाख रुपये तोला हो जाएगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
gold price today, gold rate today, gold prediction shakti kapoor, gold at rs 1 lakh

Gold Price Today : भारत में आज सोने का हाजिर भाव 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 जुलाई 2020 को इसने पहली बार 50,000 रुपये का भाव टच किया था. Photograph: (AI Generated)

Shakti Kapoor Gold Prediction : आज से 35 साल पहले 1989 में बनी एक एक बॉलीवुड फिल्‍म का वीडियो आज बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड (Bollywood) फिल्‍मों के मशहूर कलाकार शक्ति कपूर को यह कहते सुना जा रहा है कि सोना एक दिन 1 लाख रुपये तोला हो जाएगा. आज 22 अप्रैल 2025 को वाकई एमसीएक्‍स पर गोल्‍ड अक्‍टूबर कांट्रैक्‍ट का भाव 1,00,000 रुपये के पार (Gold Rate Today) चला गया. वहीं बुलियन मार्केट की बात करें तो दिल्‍ली में सोने का भाव 1 लाख रुपये के पार निकल गया है. सोने ने जैसे ही 1 लाख रुपये का भाव टच किया, बहुत से लोग सोयाल मीडिया पर शक्ति कपूर का वह वीडियो पोस्‍ट कर रहे हैं. 

Also Read : Zomato दे सकता है 22% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया कि ये स्‍टॉक क्‍यों बना उसकी पहली पसंद

Advertisment

क्‍या है वीडियो में 

कहा जा रहा है कि वह वीडियो 1989 में बनी फिल्‍म गुरू का है. जिसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ बात चीत में शक्ति कपूर कह रहे हैं कि हमारे सोने का भाव एक दिन 5000 रुपये तोला, 10,000 रुपये तोला, 50,000 रुपये तोल और एक दिन 1 लाख रुपये तोला हो जाएगा. उस फिल्‍म में शक्ति कपूर विलेन बने थे. 

सोने में रिकॉर्ड तेजी 

गोल्ड की कीमतों में बीते 1 साल से रिकॉर्ड ब्रेकिंग रैली दिख रही है. 5 अप्रैल 2024 के बाद से अबतक सोने में करीब 30,000 रुपये की तेजी आ चुकी है. वहीं 3 साल से भी कम समय में सोना 50 ,000 रुपये से 1,00,000 रुपये के भाव पर पहुंच गया, यानी करीब 100 फीसदी रिटर्न. आज एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर गोल्ड फ्यूचर्स ने आज पहली बार 99,000 रुपये का बैरियर पार कर लिया. एमसीएक्स पर गोल्ड (Gold MCX) आज 1,899 रुपये बढ़कर 99,178 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Rates Today) का नया रिकॉर्ड बना दिया. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंजपर, अक्टूबर कांट्रैक्‍ट ने पहली बार 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार किया और 2,000 रुपये (करीब 2%) बढ़कर 1,00,484 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 

Also Read : HDFC Bank का स्‍टॉक दे सकता है 23% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस क्‍यों हुए लट्टू? 2340 रुपये तक दिया टारगेट प्राइस

3 साल से कम समय में डबल रिटर्न

भारत में आज सोने का हाजिर भाव 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 जुलाई 2020 को इसने पहली बार 50,000 रुपये का भाव टच किया था. यानी 3 साल से कम समय में यह करीब 100 फीसदी बढ़ गया. इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो 10 अक्टूबर, 2022 को प्रति औंस सोने की कीमत 1,704 डॉलर थी, जो 22 अप्रैल तक बढ़कर 3,470 डॉलर हो गई है. यानी यह 2 साल और 6 महीने से भी कम समय में दोगुना हो गया. 

Also Read : ICICI Bank का स्‍टॉक दे सकता है 22% रिटर्न, ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

2025 के पहले 4 महीनों में सोने का शानदार प्रदर्शन

2025 के शुरुआती चार महीनों में सोने ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाई गई टैरिफ की धमकियां और बाजार में बढ़ती अनिश्चितताएं हैं. 24 जनवरी 2025 को इसने 80,000 रुपये, 31 मार्च 2025 को 90,000 रुपये और 22 अप्रैल 2025 को 99,000 रुपये का लेवल पार किया. यानी इस साल इसने 3 माइलस्‍टोन पार किए. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर एनालिस्‍ट, कमोडिटी रिसर्च, मानव मोदी का कहना है कि पिछले साल फेड ने 100 बेसिस पॉइंट्स की दर से ब्याज दरों में कटौती की, लेकिन अब उन्होंने महंगाई और ग्रोथ को लेकर चिंताओं के कारण इसे रोक दिया है. महंगाई नियंत्रण में है, लेकिन लेबर मार्केट की स्थिति फेड के लिए चिंता का कारण है. 

Also Read : Multibagger Stock : ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक दे सकता है 30% रिटर्न, मार्केट गुरू ने 1 साल से नहीं बेचा Trent का एक भी शेयर

उनका कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप फेडरल रिजर्व के गवर्नर पॉवेल पर ब्याज दरें और घटाने के लिए दबाव बना रहे हैं. ट्रंप की चीन और अन्य देशों पर टैरिफ लगाने की धमकियों से बाजार में अनिश्चितताएं बढ़ गई हैं. जियो पॉलिटिकल टेंशन भी बना हुआ है, जिससे सोना मजबूत हो रहा है. टेंशन के चलते सोने में सुरक्षित निवेश (Safe Haven) के रूप में आकर्षण और बढ़ सकता है. 

Gold Rate Today Bollywood