scorecardresearch

Tata Altroz CNG vs Maruti Baleno CNG: टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो के CNG मॉडल में कड़ा मुकाबला, आपके लिए क्या है बेहतर, चेक करें कीमत, फीचर समेत ये डिटेल

टाटा अल्ट्रोज CNG और मारुति सुजुकी बलेनो, दोनों में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है. इनकी कीमतें भी काफी हद तक समान होने की उम्मीद है.

टाटा अल्ट्रोज CNG और मारुति सुजुकी बलेनो, दोनों में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है. इनकी कीमतें भी काफी हद तक समान होने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Altroz-cng-vs-baleno-cng

मारुति बलेनो एक किलो CNG में लगभग 30 किमी का माइलेज देती है. इसकी कीमत 8.35 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये के बीच है. वहीं अल्ट्रोज CNG कार की कीमत और माइलेज के बारे में जानकारी सामने आई है.

Tata Altroz CNG vs Maruti Baleno CNG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने CNG सेगमेंट का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज iCNG पेश करने वाली है. टाटा की यह कार CNG सेगमेंट में मारुति बलेनो CNG को कड़ी टक्कर देगी. अल्ट्रोज CNG की बुकिंग जारी है. खरीदार टाटा के लेटेस्ट हैचबैक की बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने टोकन की कीमत 21000 रुपये तय की है.

इस साल जनवरी महीने में आयोजित ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में कंपनी आधिकारिक तौर पर अपनी टाटा अल्ट्रोज iCNG की पहली झलक पेश कर चुकी है. टाटा की अल्ट्रोज और मारुति बलेनो को सीधे तौर पर कड़ी टक्कर देने वाली है. दोनों ही कंपनियों की CNG सेगमेंट में यह बेस्ट मॉडल की बताई गई है. टाटा ने अल्ट्रोज CNG में कई अहम फीचर जोड़े हैं जो बलेनो CNG में नहीं है. दोनों गाड़ियों में से किसी एक को खरीदने का मन बनाने से पहले इन खूबियों के बारे में जान लें.

Advertisment

MG Comet EV: 9.98 लाख में मिल जाएगी टॉप वेरिएंट, सभी मॉडल की कीमतों का कंपनी ने किया खुलासा

Tata Altroz CNG vs Baleno CNG: इंजन और गियरबॉक्स

Engine
Tata Altroz CNG vs Baleno CNG: इंजन और गियरबॉक्स

टाटा की अल्ट्रोज CNG (Tata Altroz) और मारुति सुजुकी की बलेनो (Maruti Suzuki Baleno CNG) दोनों लगभग समान कैपेसिटी के इंजन से लैस है. दोनों में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिए गए हैं. ये इंजन करीब-करीब पावर और टॉर्क भी समान जनरेट करने में सक्षम हैं. बलेनो में लगा इंजन 76.4 bhp पावर और 98.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है जबकि टाटा अल्ट्रोज में दिया गया इंजन 76 bhp पावर और 97 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन के साथ जोड़ा गया गियरबॉक्स- 5 स्पीड मैनुअल है. बता दें कि किसी भी CNG सेगमेंट के हैचबैक में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (automatic transmission) नहीं दिया गया है.

Tata Altroz CNG vs Maruti Baleno CNG: बलेनो सीएनजी में नहीं हैं अल्ट्रोज सीएनजी की ये 5 खूबियां, नई कार लेने से पहले चेक करें डिटेल

Tata Altroz CNG vs Baleno CNG: फीचर्स

बताया जा रहा है कि बजट रेंज के टाटा अल्ट्रोज CNG में सनरूफ (sunroof) मिलेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक CNG सेगमेंट का यह कार बाजार में 6 वेरिएंट - XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) में उपलब्ध होगा. उम्मीद है कि इनमें से 3 वेरिएंट- XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) में सनरुफ देखने को मिलेगा. इसी के साथ तीनों वेरिएंट में वॉयस असिस्ट (voice assist) फीचर मिलने का अनुमान है. CNG सेगमेंट की गाड़ियों में से एक टाटा अल्ट्रोज में लगेज के लिए बड़े एरिया वाला 210 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलेगा.

इसमें 7 इंच का इनफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto), 8 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम (eight speakers music system),कार टेक कनेक्टिविटी और वायरलेस फोन चार्जर (wireless phone charger) फीचर मिलने की उम्मीद है. इस हैचबैक What3Words नेविगेशन मिलने का अनुमान है. इसके अलावा इंजन को स्टार्ट और स्टॉप करने के लिए बटन (engine start-stop push button), रियर एयर कंडीशन वेंट्स (rear air condition vents), स्टियरींग माउंटेड कंट्रोल (steering mounted controls), हाईट के हिसाब से एडजस्टेबल सीट, इलेक्ट्रिक फोर्डेबल ORVMs (electrically foldable), फ्रंट और रियर USB पोर्ट और क्लाइमेट कंट्रोल (climate control) फीचर मिल सकते हैं. इससे इतर टाटा अल्ट्रोज़ CNG की तुलना में बलेनो CNG में क्या नहीं है यह जानने के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Tata Altroz CNG की बुकिंग आज से शुरू, ट्विन सिलेंडर वाली पहली कार, भरपूर बूट स्पेस के साथ जबरदस्त माइलेज

Tata Altroz CNG vs Baleno CNG : माइलेज

मारुति सुजुकी का दावा है कि बलेनो एक किलो CNG का इस्तेमाल करके 30.61 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. अल्ट्रोज CNG के माइलेज के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है.

Mileage
माइलेज

Tata Altroz CNG vs Baleno CNG : कीमत

Price
CNG सेगमेंट के दोनों गाड़ियों की कीमत

टाटा अल्ट्रोज CNG की एक्स-शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. जबकि मारुति बलेनो CNG की कीमत 8.35 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये के बीच है.

(Article : Arushi Rawat)

Baleno Cng Maruti Suzuki Baleno Cng Tata Altroz