/financial-express-hindi/media/media_files/Yl4ZiwvBoX5JS9h6eTKQ.jpg)
अपकमिंग टाटा कर्वी (क्रॉसओवर) नेक्सॉन और हैरियर के बीच के अंतर को भरेगी. कर्वी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
टाटा मोटर्स के कर्वी मॉडल का ग्राहकों को लंबे समय से इंतजार है. यह कार निर्माता के लिए अहम प्रोजेक्ट में से एक है. पिछले साल इसका प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट सामने आया था. अपकमिंग टाटा कर्वी (क्रॉसओवर) नेक्सॉन और हैरियर के बीच के अंतर को भरेगी. कर्वी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
अगले साल लॉन्च होगी Tata Curvv
हालिया रिपोर्ट की मानें तो टाटा मोटर्स की बिल्कुल नई प्रीमियम कार- कर्वी अगले साल (2024 में) लॉन्च होगी. हाल के दिनों में टाटा मोटर्स की नई कूपे SUV कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है. इसी रिपोर्ट में आगे जिक्र किया गया है कि टाटा कर्वी के लिए सीरीज का प्रोडक्शन अप्रैल 2024 से शुरू होने की उम्मीद है.
Also Read : 2024 किआ सोनेट फेसलिफ्ट का हुआ ग्लोबल डेब्यू, 20 दिसंबर से बुकिंग शुरू
टाटा कर्वी की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई निश्चित तारीख सामने नहीं बताई गई है, लेकिन इसकी बिक्री अगले साल मई-जून तक शुरू होने की संभावना है. टाटा नेक्सॉन की तरह, प्रोडक्शन-स्पेक कर्वी ई-कार और फ्यूल इंजन, दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी. टाटा मोटर्स अपने कर्वी ब्रांड के लिए संयुक्त तौर पर 48,000 कार (EV और फ्यूल इंजन कार) की सालाना बिक्री की मात्रा का लक्ष्ख रही है. पहले की रिपोर्टों के अनुसार, टाटा कर्वी की इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में बिक्री के लिए पहले पेश की जा सकती है.
कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स का इरादा हर साल 12,000 कर्वी ईवी बेचने का है. शेष 36,000 कर्वी कारें फ्यूल वर्जन वाले बेची जाएगी. फ्यूल इंजन से लैस कर्वी बाजार में बिक्री के लिए इलेक्ट्रिक वर्जन के बाद में आनी शुरू होगी. कर्वी के दोनों वर्जन को टाटा के रंजनगांव प्लांट में बनाया जाएगा, इसी प्लांट में टाटा नेक्सॉन कार तैयार की जाती है.
Tata Curvv : इंजन विकल्प
Tata Curvv तीन पावरट्रेन विकल्प के साथ आने की उम्मीद है जिसमें एक इलेक्ट्रिक वर्जन और दो आईसीई यानी फ्यूल इंजन विकल्प में उपलब्ध होगी. कर्वी के EV वर्जन में सिंगल और डुअल-मोटर सेटअप दोनों मिलने की उम्मीद है. पहले वाले वर्जन में फ्रंट-व्हील ड्राइव लेआउट मिलेगा, जबकि बाद वाले वर्जन में ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलेगा. सिंगल चार्ज पर ये कार 400 से 500 किलोमीटर के बीच होगी.
कर्वी के फ्यूल इंजन वर्जन को इस साल की शुरूआत में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटरशो ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में प्रदर्शित किया गया था. इसे 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है. यह इंजन 123 bhp का पावर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प देखने को मिल सकती है. कर्वी के CNG वर्जन को बाद में टाटा मोटर्स के लाइनअप में शामिल किए जाने की उम्मीद है.
(Source: Autocar India)