scorecardresearch

Upcoming IPO: अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में लॉन्चिंग और लिस्टिंग का फुल एक्शन, लॉन्च होंगे 7 इश्यू, क्या आप हैं तैयार

Upcoming IPO: क्या आप अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में चलने वाले एक्शन में भाग लेने के लिए तैयार हैं. अगले हफ्ते एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 7 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर अभी से क्रेज दिखने भी लगा है.

Upcoming IPO: क्या आप अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में चलने वाले एक्शन में भाग लेने के लिए तैयार हैं. अगले हफ्ते एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 7 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर अभी से क्रेज दिखने भी लगा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Sensex Journey

Buzzing IPO: मोतीसंस ज्वेलर्स का आईपीओ अगले हफ्ते 18 दिसंबर को खुल रहा है. कंपनी ने प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)

Upcoming IPO Next Week: क्या आप अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में चलने वाले एक्शन में भाग लेने के लिए तैयार हैं. अगले हफ्ते एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 7 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर अभी से क्रेज दिखने भी लगा है. ग्रे मार्केट में इन कंपनियों के अनलिस्टेड शेयरों का भाव 182 फीसदी तक प्रीमियम पर पहुंच गया है. अगर आप अबतक आईपीओ में पैसे लगाने और कमाने से चूक गए हैं तो बैंक अकाउंट में पैसे रखकर तैयार रहें. जो आईपीओ खुल रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा क्रेज Motisons Jewellers, Muthoot Microfin, Happy Forgings और RBZ Jewellers शामिल हैं. 

Motisons Jewellers IPO

जयपुर की रिटेल ज्‍वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स (motisons-jewellers) का आईपीओ अगले हफ्ते 18 दिसंबर को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 152 करोड़ का है. वहीं इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ में कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है. आईपीओ 100 फीसदी फ्रेश इश्‍यू है, जिसमें 152 करोड़ मूल्‍य के 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. शेयरों की लि‌स्टिंग 26 दिसंबर को NSE और BSE पर की जाएगी.

GMP: ग्रे मार्केट में  182% प्रीमियम पर स्‍टॉक

Advertisment

Motisons Jewellers  के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है. यह आईपीओ 18 अक्‍टूबर को खुलेगा, लेकिन इसके अनलिस्‍टेड शेयरों का भाव ग्रे मार्केट में अभी से 100 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 55 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 182 फीसदी है. यानी लिस्टिंग के दिन ही पैसे 3 गुना  हो सकते हैं.

आईपीओ के तहत एक लाट में 250 शेयरों को शामिल किया गया है. खुदरा निवेशकों को एक लाट के लिए कम से कम 13750 रुपये खर्च करने होंगे. आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50% हिस्‍सा रिजर्व किया गया है, जबकि गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व किया गया है.

Wealth Creation 2018-23: 5 साल में अडानी एंटरप्राइजेज टॉप आलराउंड वेल्थ क्रिएटर, लॉएड मेटल्स ने सबसे तेज बढ़ाई दौलत

Muthoot Microfin IPO

माइक्रो फाइनेंस कंपनी मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ सबस्‍क्रिप्‍शन के लिए 18 दिसंबर 2023 को खुल रहा है. इसमें 20 दिसंबर 2023 तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड 277 से 291 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 960 करोड़ रुपये का है. इसमें 760 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं इसमें 200 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. 26 दिसंबर को शेयर की लिस्टिंग होगी.  

मुथूट आईपीओ के एक लॉट में 51 इक्विटी शेयर शामिल किए गए हैं. यानी निवेशकों को कम से कम 14841 रुपये लगाने जरूरी होंगे. sHNIs को कम से कम 14 लॉट के लिए बोली लगानी होगी, जबकि bHNIs को कम से कम 68 लॉट के लिए बोली लगानी होगी. 

GMP: ग्रे मार्केट में 31% प्रीमियम पर स्‍टॉक

मुथूट माइक्रोफिन का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 291 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 31 फीसदी है. आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50% हिस्‍सा रिजर्व किया गया है, जबकि गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व किया गया है. कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 14 रुपये की छूट मिलेगी. 

Suraj Estate Developers IPO

मुंबई स्थि‌त रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स का आईपीओ 18 दिसंबर से 20 दिसंबर 2023 तक खुलेगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 340 रुपये से 360 रुपये तय किया है. आईपीओ का साइज 400 करोड़ रुपये का है और इसमें पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. एक लाट में 41 शेयरों को शामिल किया गया है. अध‌िक शेयरों के ल‌िए 41 के मल्टिपल में आवेदन करना होगा. एक लाट के लिए निवेशकों को 14760 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.

GMP: ग्रे मार्केट में 18% प्रीमियम पर स्‍टॉक

सूरज एस्टेट डेवलपर्स का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 360 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 18 फीसदी है. आईपीओ में योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50% हिस्‍सा रिजर्व किया गया है, जबकि गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व किया गया है.

Multi Asset Strategy: साल 2024 के लिए बनाएं मजबूत पोर्टफोलियो; इक्विटी, डेट और गोल्ड के सही बैलेंस से मिलेगा हाई रिटर्न

Happy Forgings IPO

मोटर वाहन कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का आईपीओ 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2023 तक खुलेगा. आईपीओ का साइज 1008 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 808 से 850 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा 71.6 लाख शेयरों तक की बिक्री आफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी. लुधियाना स्थित कंपनी के ग्राहकों में वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र के घरेलू तथा वैश्विक मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) शामिल हैं. 

GMP: ग्रे मार्केट में 53% प्रीमियम पर स्‍टॉक

हैप्पी फोर्जिंग्स का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 450 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 850 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 53 फीसदी है. इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. एक लॉट साइज में 17 शेयर होंगे, जिसके लिए कम से कम 14,450 रुपये लगाने जरूरी होंगे. 

Credo Brands IPO

क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड का भी आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. आईपीओ का साइज 550 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 266-280 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 21 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी के पास डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व है. यह इश्यू पूरी तरह से आफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा 1.96 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. 

इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. एक लॉट साइज में 53 शेयर होंगे, जिसके लिए कम से कम 14,840 रुपये लगाने जरूरी होंगे. 

RBZ Jewellers IPO

आरबीजेड ज्वैलर्स का आईपीओ 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. लॉट साइज 150 इक्विटी शेयरों का है. अप्रैल 2008 में स्थापित, आरबीजेड ज्वैलर्स एक भारत-आधारित सोने के आभूषण निर्माता है जो प्राचीन डिजाइनों के निर्माण में विशेषज्ञता रखता है. आईपीओ का साइज 100 करोड़ का है और इसमें पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. आरबीजेड ज्वैलर्स अपने रिटेल शोरूम को 'हरित जावेरी' ब्रांड नाम से भी संचालित करता है. 

GMP: ग्रे मार्केट में 35% प्रीमियम पर स्‍टॉक

हैप्पी फोर्जिंग्स का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 35 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 100 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 35 फीसदी है. इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. वहीं NII के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. 

Azad Engineering IPO

एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर्स में काम करने वाली तेलंगाना की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी में मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी निवेश किया है. कंपनी ने प्राइस बैंड 499 से 524 रुपये के बीच तय किया है. कंपनी हवाई जहाज के लिए टर्बाइन और पार्ट्स का निर्माण करती है. आईपीओ का साइज 740 करोड़ रुपये है. कंपनी 240 करोड़ रुपये तक के फ्रेस शेयर इश्यू करेगी. एक प्रमोटर और अन्य शेयरधारकों द्वारा 500 करोड़ रुपये तक के शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचा जाएगा.  

आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50 फीसदी शेयर, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 35 फीसदी शेयर रिजर्व किए हैं.

Ipo Happy Forgings Motisons Jewellers RBZ Jewellers Muthoot Microfin