/financial-express-hindi/media/media_files/WTOxpyQQP10ufFVLOjsN.jpg)
Auto Sales: अक्टूबर में महिंद्रा, एमजी मोटर, टोयोटा और हुंडई की कुल बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. (Image: FE File)
Auto Sales October 2024: कार बनाने वाली कंपनियों ने हर बार की तरफ इस बार भी महीने को पहली तारीख को अपने मंथली सेल डेटा जारी किए. 1 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक, टाटा मोटर्स को छोड़कर महिंद्रा, टोयोटा, एमजी मोटर और हुंडई की बिक्री में पिछले महीने वृद्धि देखी गई है. फेस्टिव सीजन में किस वाहन निर्माता कंपनी ने कितनी गाड़ियां बेचीं, आइए एक नजर डालते हैं.
टाटा मोटर्स की बिक्री में मामूली गिरावट
अक्टूबर 2024 में टाटा मोटर्स की घरेलू और इंटरनेशनल सेल में मामूली गिरावट आई है. इस दौरान भारतीय कार निर्माता ने कुल 82,682 गाड़ियां बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी की 82,954 गाड़ियां बिकी थी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले महीने देश के भीतर टाटा मोटर्स के गाड़ियों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 80,839 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 80,825 इकाई थी. इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री अक्टूबर 2023 की 48,637 इकाई से मामूली रूप से घटकर 48,423 इकाई रह गई. कंपनी ने कहा, इसी प्रकार घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री भी घटकर 48,131 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 48,337 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने कहा, पिछले महीने उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 34,259 इकाई रही, जो अक्टूबर 2023 में 34,317 इकाई थी.
महिंद्रा की बिक्री 20% बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल अक्टूबर में रिकॉर्ड मंथली बिक्री दर्ज की और इस दौरान कुल 96,648 बेचीं, जो पिछले साल की समान अवधि 80,679 यूनिट थी. सालाना आधार पर महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बयान में कहा, यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट खंड में उसने घरेलू बाजार में 54,504 यूनिट्स बेचीं, जो एक साल पहले की समान अवधि में 43,708 इकाइयों से 25 फीसदी अधिक है. कंपनी ने बताया, निर्यात सहित कुल यात्री वाहनों की थोक बिक्री 55,571 इकाई रही. पिछले महीने वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 28,812 इकाई रही.
एमएंडएम के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव डिवीजन) वीजय एन ने कहा कि महीने की शुरुआत शानदार रही और थार रॉक्स को पहले 60 मिनट में 1.7 लाख बुकिंग मिल गईं. त्योहारी सीजन के दौरान SUV सेगमेंट के गाड़ियों की डिमांड बेहतर रही. एमएंडएम के कृषि उपकरण खंड (एफईएस) ने पिछले महीने 64,326 ट्रैक्टर की अब तक की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री दर्ज की, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 49,336 इकाई थी. निर्यात सहित कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 65,453 इकाई रही, जबकि 2023 की इसी अवधि में यह 50,460 इकाई थी. एमएंडएम के अध्यक्ष (एफईएस) हेमंत सिक्का ने कहा कि बहुत से सकारात्मक कारकों के एक साथ आने से ट्रैक्टर उद्योग में बहुत मजबूत वृद्धि देखी गई है. इसमें अच्छा मानसून, अच्छी खरीफ फसल, जलाशयों का उच्च स्तर जो रबी फसलों में मदद करेगा और सरकार द्वारा प्रमुख रबी फसलों पर उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा शामिल है.’’ उन्होंने बताया कि कंपनी ने पिछले महीने 1,127 इकाइयों का निर्यात किया.
एमजी मोटर की बिक्री 31% बढ़ी
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अक्टूबर 2024 में थोक बिक्री सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 7,045 इकाई हो गई. जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा, न्यू एनर्जी व्हीकल (एनईवी) उसकी कुल बिक्री का महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं. इनका अक्टूबर में कुल बिक्री में 70 फीसदी से अधिक का योगदान रहा. इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन विंडसर की पेश किए जाने के पहले महीने में 3,116 इकाइयां बेची गईं.
टोयोटा की बिक्री 41% बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अक्टूबर माह में कुल बिक्री 41 फीसदी बढ़कर 30,845 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी माह में 21,879 इकाई थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा, पिछले महीने घरेलू बिक्री 28,138 इकाई रही जबकि निर्यात 2,707 इकाई रहा. टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर कंपनी के उत्पादों की पूरी श्रृंखला की बिक्री में मजबूत वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘ यह वृद्धि हमारे एसयूवी तथा एमपीवी के लिए बढ़ती हुई मांग और मजबूत मांग के कारण हुई है, साथ ही अर्बन क्रूजर हाइराइडर, अर्बन क्रूजर टैसर, ग्लैंजा तथा रुमियन के ‘फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन’ की शुरूआत से भी महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला है, जिन्हें विशेष रूप से इस सीजन के लिए पेश किया गया था.
हुंडई की बिक्री में हुई बढ़ोतरी
हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) की अक्टूबर महीने में कुल वाहन बिक्री दो फीसदी बढ़कर 70,078 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 68,728 इकाई थी. हाल ही में सूचीबद्ध हुई कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री अक्टूबर में मामूली बढ़कर 55,568 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 55,128 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि निर्यात अक्टूबर में 6.7 फीसदी बढ़कर 14,510 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने 13,600 इकाई था. एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “हमने त्योहारी अवधि के दौरान अपने एसयूवी पोर्टफोलियो की मजबूत मांग देखी, जिसके कारण हमारी अब तक की सबसे अधिक मासिक एसयूवी बिक्री 37,902 इकाई रही, जिसमें हुंडई क्रेटा की अब तक की सबसे अधिक मासिक घरेलू बिक्री 17,497 इकाई शामिल है. उन्होंने कहा कि एसयूवी कंपनी की लाइनअप का आधार बनी हुई है, जिसकी अक्टूबर, 2024 में कुल मासिक बिक्री में 68.2 फीसदी हिस्सेदारी रही.