/financial-express-hindi/media/media_files/5DNnoPsU4GDhdlIc3mbN.jpg)
पिछले महीने कंपनी ने कुल 2,06,434 गाड़ियां बेची. यह एक महीने में कंपनी के गाड़ियों की अबतक की सबसे अधिक बिक्री है. (Image: Maruti Suzuki web)
Maruti Suzuki sales in October 2024 : मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2024 में रिकॉर्ड मंथली सेल दर्ज की है. पिछले महीने कंपनी ने कुल 2,06,434 गाड़ियां बेची. यह एक महीने में कंपनी के गाड़ियों की अबतक की सबसे अधिक बिक्री है. एक साल पहले फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी ने अक्टूबर में 1,99,217 गाड़ियां बेची थी. सालाना आधार पर मारुति सुजुकी की बिक्री में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
यात्री वाहनों की बिक्री 5% घटी
पिछले महीने में मारुति सुजुकी ने देश के भीतर यात्री वाहनों की कुल बिक्री 5 फीसदी घटकर 1,59,591 यूनिट रही, जबकि अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 1,68,047 गाड़ियां बेची थी. इस दौरान मिनी सेगमेंट वाली ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 10,687 इकाई रही. एक साथ पहले इसी अवधि में 14,568 मिनी कारें बिकी थी.
बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटकर 65,948 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 80,662 यूनिट थी. ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और एक्सएल6 समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 70,644 इकाई रही, जबकि इससे पहले इसी महीने में 59,147 इकाई थी. वैन ईको की बिक्री पिछले महीने 11,653 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 12,975 इकाई थी, जबकि हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 3,894 इकाई से घटकर 3,539 इकाई रह गई.
अक्टूबर में मारुति ने 33168 गाड़ियां विदेशों में भेजी
पहली नवंबर को जारी मंथली सेल डेटा के मुताबिक विदेशी बाजार के लिए मारुति सुजुकी अक्टूबर 2024 में 33,168 गाड़ियां भेजी, जबकि पिछले साल इसी महीने में निर्यात का यह आंकड़ा 21,951 यूनिट था.