/financial-express-hindi/media/media_files/PRFFpBb4FQbzMXsmNM5r.jpg)
Tata Punch EV के लिए 21,000 रुपये की कीमत में टोकन खरीदकर ग्राहक आर्डर दे सकते हैं.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपकमिंग पंच इलेक्ट्रिक कार से हाल ही में पर्दा उठाया. माइक्रो SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन एक नए ईवी-स्पेसिफिक आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसे एक्टी.ईवी (acti.ev) नाम से जाना जाता है. acti.ev का मतलब एडवांस्ड कनेक्टेड टेक-इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल (Advanced Connected Tech-Intelligent Electric Vehicle) है. निकट भविष्य में इस तकनीक पर आधारित कई नई इलेक्ट्रिक कारें आएंगी.
बाजार में लॉन्च होने से पहले अपकमिंग टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार के लिए ने बुकिंग शुरू हो चुकी है. खरीदार 21,000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर नई पंच ई-कार के लिए प्री-बुकिंग करा सकते हैं. टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक लाइनअप में नेक्सॉन EV, टियागो EV और टिगोर EV पहले से शामिल है. अपकमिंग पंच ईवी टाटा के ई-लाइनअप में टियागो EV और नेक्सॉन EV के बीच में स्लॉट होगी. लॉन्च के बाद ये इलेक्ट्रिक कार सिट्रोएन eC3 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
कार निर्माता की ओर से अपकमिंग टाटा पंच ईवी की कीमतों का एलान अबतक नहीं हुआ है. हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में डीलर के हवाले से बताया गया है कि पंच ईवी की कीमत 12 लाख रुपये से 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिड-फरवरी में पंच ईवी के शोरूम में आने का अनुमान है. इसके बाजार लॉन्च से पहले आइए पंच ईवी से जुड़े प्रमुख हाइलाइट्स पर नज़र डालते हैं.
Tata Punch EV: बैटरी और चार्जिंग विकल्प
टाटा मोटर्स ने अभी तक अपकमिंग पंच ईवी के पावरट्रेन स्पेक्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह पहले से ही बताया जा रहा है कि इसे दो बैटरी विकल्प- स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज के साथ पेश किया जाएगा. पंच ईवी acti.ev के प्लेटफार्म पर आधारित है जो 300 किमी से 600 किमी के बीच रेंज का वादा करता है. बताया जा रहा है कि पंच का स्टैंडर्ड विकल्प एक बार फुल चार्ज पर 300 किमी की पीक रेंज देगी. इसमें मिलने वाले मोटर के लिहाज से पंच ईवी को सिंगल लेआउट- फ्रंट-व्हील ड्राइव (front-wheel driven layout) में आने की उम्मीद है. स्टैंडर्ड रेंज वर्जन को सिर्फ 3.3kW AC चार्जर के साथ पेश किया जाएगा, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन में 7.2kW AC चार्जर का सपोर्ट होगा. इसमें 150kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है.
Also Read : 2026 में होगा होंडा एलिवेट के इलेक्ट्रिक वर्जन का ग्लोबल डेब्यू, चेक करें पूरी डिटेल
Tata Punch EV: वेरिएंट और कलर विकल्प
कार निर्माता टाटा पंच ईवी को पांच वेरिएंट- स्मार्ट (Smart), स्मार्ट+ (Smart+), एडवेंचर (Adventure), एम्पॉवर्ड (Empowered) और एम्पॉवर्ड+ (Empowered+) में उपलब्ध कराएगी. अपकमिंग सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक SUV कार चार मोनोटोन और पांच डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर विकल्प में आएगी. मोनोटोन कलर विकल्प- सीवुड ग्रीन (Seawood Green), डेटोना ग्रे (Daytona Grey), फियरलेस रेड (Fearless Red) और प्रीस्टीन व्हाइट (Pristine White) में शामिल है. सभी मोनोटोन कलर और ब्लैक रूफ के साथ चार डुअलटोन एक्सटीरियर कलर विकल्प आएंगे. पंच ईवी का पाचवां डुअलटोन एक्सटीरियर कलर विकल्प नए ऑक्साइड कलर में होगा. हालांकि इस खास तरह के कलर विकल्प में पंच ईवी के एम्पॉवर्ड और एम्पॉवर्ड+ वेरिएंट उपलब्ध होंगे.
Tata Punch EV: स्मार्ट वेरिएंट
स्मार्ट पंच ईवी का बेस वेरिएंट है. इसमें LED हेडलैंप और स्मार्ट डिजिटल LED DRL जैसे फीचर मिलेंगे. इसके अलावा नई पंच ईवी में मल्टी मोड रिजनरेटीव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी दिए होंगे. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इलेक्ट्रिक SUV कार में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर भी शामिल होंगे.
Tata Punch EV: एडवेंचर वेरिएंट
पंच ईवी के एडवेंचर वेरिएंट में लोअर स्मार्ट वेरिएंट वाले सभी फीचर मिलेंगे. इसमें कॉर्नरिंग फंक्शनैलिटी के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स भी दिए होंगे. इसके अलावा इसमें विकल्प के तौर पर सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और ऐपल कार प्ले व एंड्रॉयड ऑटोकनेक्टिविटी के साथ 17.78cm के हर्मन टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेंगे. लॉन्ग रेंज वाले पंच ईवी में ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब (jewelled control knobs) और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB) मिलेंगे.
Tata Punch EV: एंपावर्ड वेरिएंट
पंच ईवी के मिड वेरिएंट को एंपावर्ड नाम दिया गया है. इसमें एडवेंचर वेरिएंट के जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा एंपावर्ड वेरिएंट में डुअलटोन एक्सटीरियर कलर विकल्प मिलते हैं. इसमें 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बाकी दूसरे फीचर में एयर क्वालिटी इंडेक्स डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, 17.78cm डिजिटल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़े आकार का 26.03cm हर्मन टचस्क्रीन HD इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. इसके अलावा एंपावर्ड वेरिएंट में ऑटो-फोल्ड ORVM, ऑप्शनल सनरूफ और SOS फंक्शनैलिटी देखने को मिलती है.
Tata Punch EV: एंपावर्ड वेरिएंट प्लस
टाटा पंच ईवी के एंपावर्ड प्लस वेरिएंट में एंपावर्ड के जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. इसमें लेथरेट सीट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट दिए गए हैं. इसके अलावा एंपावर्ड प्लस वेरिएंट में 26.03cm डिजिटल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Arcade.ev एड स्यूट जोड़े गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से पंच ईवी के एंपावर्ड प्लस वेरिएंट में ब्लॉइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और 360 डिग्री कैमरा मिलते हैं.