scorecardresearch

स्मॉल इलेक्ट्रिक कारों में कौन है बेहतर, टाटा पंच ईवी, टियागो ईवी या Citroen eC3

टाटा पंच ईवी, टियागो ईवी या Citroen eC3, तीनों में से किसी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कीमत, बैटरी, रेंज सहित तमाम जरुरी डिटेल देखकर खरीदने का फैसला लें सकते हैं.

टाटा पंच ईवी, टियागो ईवी या Citroen eC3, तीनों में से किसी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां कीमत, बैटरी, रेंज सहित तमाम जरुरी डिटेल देखकर खरीदने का फैसला लें सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Small Electric Car Tata Punch vs Tiago vs Citroen eC3.jpeg

टाटा पंच ईवी, टियागो ईवी और Citroen eC3 में से कौन सी स्मॉल इलेक्ट्रिक कार आपके लिए बेहतर है. यहां डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

Tata Punch EV vs Tata Tiago EV vs Citroen eC3: देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बढ़ रही हैं. यहीं वजह है कि कार बनाने वाली कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़ियां पेश करने पर जोर दे रही हैं. भारतीय बाजार में कार बनाने वाली टाटा मोटर्स, महिंद्रा, एमजी मोटर जैसी कंपनियों ने ग्राहकों के लिए कई इलेक्ट्रिक कारें पेश की है. हाल ही में टाटा मोटर्स की ओर से पंच इलेक्ट्रिक कार भी बाजार में लॉन्च की गई थी. 

अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपकी सहूलियत के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध तीन स्मॉल ईवी- टाटा पंच ईवी, टियागो ईवी और सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताया गया है. तीनों में से आपके लिए कौन सी इलेक्ट्रिक कार बेहतर है यहां कीमत, बैटरी, रेंज सहित तमाम जरूरी डिटेल देखकर खरीदने का फैसला ले सकते हैं. 

Advertisment

Citroen EV

Tata Punch EV vs Tiago EV vs Citroen eC3: कीमत

भारतीय बाजार में टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार 19 वेरिएंट में उपलब्ध है. जबकि टियागो और सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार सात-सात विकल्प में आते हैं. कीमत के लिहाल से देखें तो इन तीनों कारों में सबसे सस्ती टियागो ईवी है. टियागो ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 11.89 लाख की कीमत (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है. सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12.70 लाख रुपये से 13.50 लाख के बीच है. वहीं टाटा पंच ईवी के बेस वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कलर के आधार पर Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार 13 विकल्प में उपलब्ध है जबकि टाटा पंच और टियागो ईवी पांच-पांच कलर विकल्प में आती है.

वेरिएंटPunch EVवेरिएंटTiago EVवेरिएंटCitroen eC3
Smart10.99 लाखXE MR7.99 लाखFeel12.70 लाख
Smart +11.49 लाखXT MR8.99 लाखFeel Vibe Pack12.85 लाख
Adventure11.99 लाखXT LR9.99 लाखFeel Dual Tone13 लाख
Adventure LR12.99 लाखXZ+ LR10.89 लाखShine13.20 लाख
Adventure LR ACFC13.49 लाखXZ+ Tech LUX LR11.39 लाखShine Vibe Pack13.35 लाख
Adventure S12.49 लाख

XZ+ LR

(with 7.2 kW charger)

11.39 लाखShine Dual Tone13.35 लाख
Adventure S LR13.49 लाख

XZ+ Tech Lux LR

(with 7.2 kW charger)

11.89 लाखShine Dual Tone Vibe Pack13.50 लाख
Adventure S LR ACFC13.99 लाख
Empowered12.79 लाख
Empowered LR13.99 लाख
Empowered LR ACFC14.49 लाख
Empowered S13.29 लाख
Empowered S LR14.49 लाख
Empowered S LR ACFC14.99 लाख
Empowered + LR14.49 लाख
Empowered + LR ACFC14.99 लाख
Empowered +S13.79 लाख
Empowered +S LR14.99 लाख
Empowered +S LR ACFC15.49 लाख

Also Read: Top ELSS Funds: 5 साल में 34% तक रिटर्न, साथ में टैक्स बेनिफिट भी, ये है ELSS में निवेश का फायदा

Tata Punch EV vs Tiago EV vs Citroen eC3: डायमेंशन

tata punch ev

डायमेंशन की बात करें तो सिट्रोएन ईवी बाकी दोनों से लंबी है. चौड़ाई और उंचाई के मामले में टाटा की पंच ईवी आगे है. टाटा की दोनों इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले सिट्रोएन की व्हील बेस अधिक है. जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस में पंच ईवी आगे निकल जाती है. सामान रखने के लिए टाटा मोटर्स की पंच ईवी में बाकी दोनों कारों से अधिक बूट स्पेस मिलता है.  

डायमेंशनPunch EVTiago EVCitroen eC3
लंबाई 385737693981
चौड़ाई174216771733
उंचाई163315361586
व्हील बेस24452,4002540
ग्राउंड क्लीयरेंस190165170
बूट स्पेस366240315

Also Read : Cheapest Small SUVs: देश की 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV, कीमत 6.60 लाख से शुरू

Tata Punch EV vs Tiago EV vs Citroen eC3: बैटरी, रेंज और चार्जिंग टाइम

Tata Tiago EV

टाटा मोटर्स की पंच और टियागो इलेक्ट्रिक कार में दो-दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं. जबकि सिट्रोएन eC3 में सिंगल बैटरी विकल्प हैं. टाटा पंच लॉन्ग रेंज ईवी में 35 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है.वहीं पंच ईवी में 25 kWh कैपेसिटी की बैटरी मिलती है. लॉन्ग रेंज वाली पंच ईवी एक बार चार्ज पर 421 किमी रेंज देती है जबकि पंच ईवी वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 315 किमी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

स्पेसिफिकेशनPunch EVTiago EVCitroen eC3
बैटरी पैक

35 kWH (LR)

25 kWh

24 kWh

19.2 kWh (MR)

29.2 kWh
चार्जिंग टाइम (बैटरी 10%-80%)56 min with DC Fast Charge58min with Fast Charge57min with fast Charge
रेंज

421km/Charge (LR)

315 km/Charge

315km/Charge

250km/Charge (MR)

320km/Charge
पॉवर

90 PS (LR)

60 PS

55 PS

45 PS (MR)

57 PS
टॉर्क

190 Nm (LR)

114 Nm

114 Nm

110 Nm (MR)

143 Nm
टॉप स्पीड140 kmph120 kmph107 kmph
एक्सीलरेशन

0 to 100 in 9.5 sec (LR)

0-100 in 13.5sec

0-60 km/h in 5.7s0-60 km/h in 6.8s
ड्राइव मोड

3 (Eco, City, Sport)

  

बात करें टियागो इलेक्ट्रिक कार की तो इसके पहले वाले वेरिएंट में 24 kWh कैपेसिटी की बैटरी और मीडियम रेंज वाली टियागो ईवी में 19.2 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. टियागो ईवी एक बार फुल चार्ज पर 315 किमी रेंज देती है जबकि मीडियम रेंज वाली टियागो ईवी सिंगल चार्ज पर 250 किमी रेंज देने में सक्षम है. वहीं सिंगल बैटरी विकल्प के साथ आने वाली सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh कैपेसिटी की बैटरी मिलती है. यह सिंगल चार्ज पर 320 किमी रेंज देने का दावा करती है.

Tata Punch EV