scorecardresearch

फरवरी में Tata Motors की इन 3 गाड़ियों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, Nexon समेत ये हैं लिस्ट में शामिल

Tata top 3 selling vehicles: Tata Motors को भारत में अपने नए SUV पोर्टफोलियो के साथ अच्छी सफलता मिली है, विशेष रूप से Nexon के साथ, जो कई विकल्पों में उपलब्ध है.

Tata top 3 selling vehicles: Tata Motors को भारत में अपने नए SUV पोर्टफोलियो के साथ अच्छी सफलता मिली है, विशेष रूप से Nexon के साथ, जो कई विकल्पों में उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
फरवरी में Tata Motors की इन 3 गाड़ियों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, Nexon समेत ये हैं लिस्ट में शामिल

टाटा टियागो वर्तमान में भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती ईवी है.

Tata Motors, Tata top 3 selling vehicles in February: Tata Motors को भारत में अपने नए SUV पोर्टफोलियो के साथ अच्छी सफलता मिली है, विशेष रूप से Nexon के साथ, जो कई विकल्पों में उपलब्ध है. कार निर्माता कई विकल्पों के साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट का भी नेतृत्व कर रहा है, जिसमें भारत में सबसे सस्ती ईवी, टियागो भी शामिल है. हालांकि, इस तरह का एक मजबूत पोर्टफोलियो होने के बावजूद भी मारुति सुजुकी का क्रेज बरकरार है. फरवरी 2023 की कारों की बिक्री से पता चलता है कि मारुति सुजुकी पिछले महीने बेचे गए शीर्ष 10 वाहनों की सूची में पहले छह स्थानों पर है. टाटा मोटर्स भी सूची में है लेकिन अपने सिर्फ एक प्रॉडक्ट के साथ. बहरहाल, आइए फरवरी 2023 में शीर्ष 3 सबसे अधिक बिकने वाले टाटा वाहनों पर एक नजर डालते हैं.

Car AC Maintenance Tips: तपती गर्मी में भी कार की केबिन रहेगी ठंडी, AC मेंटेनेंस के लिए अपनाएं ये टॉप टिप्स

Tata Tiago

Advertisment

फरवरी 2023 में Tata Motors के लिए तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला Tiago हैचबैक था, जिसकी 7,457 यूनिट्स बिकी थीं. इसकी तुलना में, कार निर्माता ने फरवरी 2022 में 4,489 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले महीने 66 फीसदी ज्यादा है. टाटा टियागो वर्तमान में भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती ईवी है.

Tata Punch:

Tiago के बाद नंबर आता है Tata Punch का, जो ब्रांड की एंट्री-लेवल एसयूवी है. टाटा ने जनवरी 2024 की 9,592 यूनिट की तुलना में Punch की बिक्री में इस बार इजाफा देखा गया है. Tata Punch की बिक्री फरवरी 2023 में 11,169 यूनिट रही है. इसमें 16 प्रतिशत की साल दर साल वृद्धि देखी जा रही है. Tata Punch का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और एस-प्रेसो से है और यह सीएनजी विकल्प के साथ एकमात्र 84बीएचपी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है. इंजन को मैन्युअल गियरबॉक्स या एएमटी से जोड़ा गया है.

Car sales February 2023: फरवरी में सबसे ज्यादा बिकीं ये 5 गाड़ियां, Maruti Suzuki Brezza ने Tata Nexon को पछाड़ा

Tata Nexon

हमेशा की तरह सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata गाड़ी Nexon है. कार निर्माता ने फरवरी 2023 में नेक्सॉन की 13,914 यूनिट्स बेचीं, जबकि फरवरी 2022 में 12,259 यूनिट्स की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा है. Tata Nexon का विक्रय बिंदु मजबूत बना हुआ है, क्योंकि SUV पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक रूपों में उपलब्ध है, जो कि कई पावरट्रेन विकल्पों की पेशकश करने वाले सेगमेंट में एकमात्र SUV है.

Tata Punch Tata Tiago Tata Motors Tata Nexon