/financial-express-hindi/media/media_files/Nvg7wuyfvUoyC0GQDd9J.jpg)
भारत में बनी बाइक्स विदेशी बाजारों में लोगों को पसंद आ रही है. (Image: FE)
पिछले महीने टू-व्हीलर सेगमेंट की गाड़ियों की सेल में बढ़ोतरी देखी गई. इस दौरान भारत में प्रमुख कंपनियों के गाड़ियों की बिक्री में ग्रोथ देखी गई. भारत में बनी ये बाइक्स घरेलू बाजार में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. साथ ही ये विदेशी बाजार में भी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. पिछले महीने भारत में बनी बाइक्स की मांग विदेशी बाजारों में बढ़ी है. जिससे विदेशी बाजारों के लिए देश से दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट बढ़ा है. भारत कई दोपहिया निर्माताओं के लिए प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में जानी जाती है. आंकड़ों के मुताबिक बाइक बनाने वाली भारतीय कंपनी बजाज ऑटो विदेशियों को खासा पसंद आ रही है. जून 2024 के दौरान विदेशी बाजारों में सबसे अधिक एक्सपोर्ट की गई टॉप 5 बाइक के बारे में आइए जानते हैं.
सुज़ुकी (Suzuki)
विदेशी बाजार के लिए सबसे अधिक भेजी गई दोपहिया वाहनों के लिस्ट में पांचवें नंबर पर सुजुकी है. जून 2024 के दौरान सुजुकी ने 17,201 बाइक्स एक्सपोर्ट किए जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 17,678 बाइक्स भेजे थे. सालाना आधार पर सुजुकी के एक्सपोर्ट में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की. वहीं, सुजुकी की घरेलू स्कूटर बिक्री में सालाना आधार पर 16.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि इसकी बाइक्स की सेल में गिरावट आई.
यामाहा (YAMAHA)
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर यामाहा है. जून 2024 में यामाहा ने विदेशी बाजारों में 21,604 दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट किया. जबकि जून 2023 में यह आंकड़ा 12,818 यूनिट था. सालाना आधार पर कंपनी के एक्सपोर्ट में 68.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. घरेलू बाजार में यामाहा के दोपहिया वाहनों की बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई, जबकि देश में इसके स्कूटर की सेल में जून 2023 की तुलना में जून 2024 में 13 फीसदी की वृद्धि देखी गई.
होंडा
तीसरे नंबर पर होंडा आता है, जिसने जून 2024 में 36,202 यूनिट का एक्सपोर्ट किया. होंडा ने जून 2023 में 21,337 यूनिट का निर्यात किया था. सालाना आधार पर होंडा के एक्सपोर्ट में 69.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. घरेलू बाजार में होंडा स्कूटर की सेल में सालाना आधार पर 90 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि भारत में इसकी बाइक्स की सेल में जून 2024 में 33 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
टीवीएस (TVS)
विदेशी बाजारों के लिए दूसरे सबसे अधिक भेजे वाले दोपहिया वाहन टीवीएस के हैं. कंपनी फिर एक बार इस पायदान पर काबिज है. जून 2024 में कंपनी ने 66,434 दोपहिया वाहनों को एक्सपोर्ट किया. जबकि जून 2023 में यह आंकड़ा 68,568 यूनिट था. सालाना आधार पर इसके एक्सपोर्ट में 3 फीसदी की गिरावट आई है. घरेलू बाजार की बात करें तो पिछले महीने टीवीएस की बाइक और स्कूटर सेल में बढ़ोतरी देखी गई.
बजाज ऑटो
टू-व्हीलर एक्सपोर्ट लिस्ट में बजाज ऑटो फिर से टॉप पर है. बाइक बनाने वाली भारतीय कंपनी बजाज ऑटो को दुनियाभर में खासा पसंद की जा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि दुनियाभर के लोगों को मेक इन इंडिया प्रोडक्ट अपनी ओर आकर्षित तक रहा है. कंपनी ने जून 2024 के दौरान विदेशी बाजारों में 1,26,439 दोपहिया वाहनों को भेजे. पिछले साल इसी महीने में बजाज ने 1,27,357 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था. सालाना आधार पर पिछले महीने बजाज के दोपहिया वाहन निर्यात में मामूली गिरावट देखी गई है. घरेलू बाजार में बजाज के बाइक्स की बिक्री में मामूली उछाल देखी गई. इस बीच कंपनी ने देश और दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च की. ऐसे में इसकी बाजार हिस्सेदारी में इजाफा होने की उम्मीद है.