/financial-express-hindi/media/media_files/WJG8PNf14d7XVyafiud9.jpg)
Infosys News : कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं, वहीं कंपनी ने ग्रोथ गाइडेंस में भी इजाफा किया है. (Bloomberg)
Buy or Sell Infosys : आज के कारोबार में इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में जेारदार तेजी देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में इंफोसिस का शेयर करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 1844 रुपये तक पहुंच गया, जबकि गुरूवार को यह 1758 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं, वहीं कंपनी ने ग्रोथ गाइडेंस में भी इजाफा किया है. बेहतर नतीजे और ग्रोड गाइडेंस में बढ़ोतरी के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है.
इंफोसिस का कंसो नेट प्रॉफिट 7 फीसदी बढ़कर 6368 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5945 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने कॉन्सटैंट करेंसी टर्म में अपने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 1-3 फीसदी से बढ़ाकर 3-4 फीसदी कर दिया है.
Sanstar IPO : क्या 95 रुपये के शेयर पर लगाना चाहिए दांव, कंपनी की ताकत और कमजोरियों देखकर लें फैसला
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इंफोसिस का FY25 रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस अपग्रेड काफी हद तक एक बार के इंडियन बिजनेस स्पाइक और इनआर्गेनिक प्रभाव से प्रेरित है, लेकिन मजबूत डील हासिल करने से इसके मिड टर्म के ग्रोथ आउटलुक में सुधार होना चाहिए. इसने अपने मार्जिन गाइडेंस को बनाए रखा है, लेकिन मिड टर्म में इसमें बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है, जिसे हम उत्साह बढ़ाने वाला मानते हैं.
IPO : साल 2024 के 5 ब्लॉकबस्टर आईपीओ, 6 महीने के दायरे में 100 से 270% मिला रिटर्न
ब्रोकरेज का कहना है कि गाइडेंस अपग्रेड काफी हद तक इन-टेक के अधिग्रहण और इसके भारतीय कारोबार में एकमुश्त रेवेन्यू ग्रोथ के चलते किया गया है. वहीं उत्तरी अमेरिका और फाइनेंशियल सर्विसेज में ग्रोथ रिकवरी पर कमेंट्री भी पॉजिटिव है. विवेकाधीन खर्च पर दबाव बना हुआ है, लेकिन साइकिल बदल रहा है और ग्राहक अपने टेक्नोलॉजिकल डेट को कम करने के लिए लागत-कटौती कार्यक्रमों से अपनी बचत को फिर से निवेश करने पर विचार कर रहे हैं. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मिड टर्म में आईटी स्पेंडिंग में तेजी का सबसे ज्यादा फायदा इंफोसिस को मिलेगा. ब्रोकरेज ने स्टॉक का वैल्युएशन 25x FY26E EPS पर किया है. इस लिहाज से शेयर में 2000 का टारगेट रखते हुए निवेश की सलाह दी है.
ग्लोबल ब्रोकरेज का क्या है व्यू
- ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने Infosys पर Outperform रेटिंग रखते हुए टारगेट प्राइस 1600 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Citi ने Infosys पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1550 रुपये से बढ़ाकर 1850 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने Infosys पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1630 रुपये से बढ़ाकर 2040 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस Nomura ने Infosys पर Buy रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 1800 रुपये से बढ़ाकर 1950 रुपये कर दिया है.
निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दिया मॉडल पोर्टफोलियो, लिस्ट में 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप स्टॉक
- ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Infosys पर Overweight रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2050 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने Infosys पर Overweight रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1950 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस GS ने Infosys पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1870 रुपये कर दिया है.
- ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Infosys पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1747 रुपये कर दिया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)