scorecardresearch

Top Selling SUV in November : टाटा नेक्सॉन, पंच से हुंडई एक्सटर तक, देश में सबसे अधिक बिकने वाली SUV की लिस्ट

Top Selling SUV : नवंबर 2023 में सबसे अधिक बिकीं दस SUV कारों की लिस्ट में शामिल टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों की बिक्री सालाना आधार पर घटी है.

Top Selling SUV : नवंबर 2023 में सबसे अधिक बिकीं दस SUV कारों की लिस्ट में शामिल टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा जैसी गाड़ियों की बिक्री सालाना आधार पर घटी है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
best selling SUVs in November 2023

Top Selling SUV : बिक्री के मामले में नेक्सॉन के बाद टाटा पंच दूसरे स्थान पर है. नवंबर में टाटा पंच की बिक्री 14,383 यूनिट रही.

Top 10 best selling SUVs in November 2023: साल का अंतिम महीना चल रहा है. बीते महीने यानी नवंबर 2023 के लिए वाहनों की बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं. रुझान स्पष्ट रूप से बता रहा है कि बाजार में SUV की लोकप्रियता बढ़ रही है. टॉप 20 सबसे अधिक बिकने वाले वाहनों की लिस्ट में 12 SUV हैं, जिसमें टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) बिक्री में सबसे आगे है, हालांकि सालाना आधार पर इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.

पिछले महीने बाजार में इन SUV का रहा दबदबा

बिक्री के मामले में नेक्सॉन के बाद टाटा पंच दूसरे स्थान पर है. नवंबर में टाटा पंच की बिक्री 14,383 यूनिट रही. पिछले साल की तुलना में इस बार पंच ने 19 फीसदी बिक्री में बढ़त हासिल की है. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मारुति सुजुकी ब्रेजा है. नवंबर में 13,393 ब्रेजा बिकीं. आकड़ों के मुताबिक सालाना आधार पर मारुति ब्रेजा की बिक्री में 18 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Advertisment

Also Read: दिसंबर में मारुति जिम्नी, फ्रॉन्क्स, महिंद्रा XUV300 समेत इन कारों पर मिल रहा डिस्काउंट, किस पर कितनी है छूट, चेक करें

सेलिंग लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा के बाद अगले तीन स्थान पर क्रमशः महिंद्रा स्कॉर्पिओ (Mahindra Scorpio), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) है. नवंबर में बिकीं SUV के आंकड़ों पर नजर डालें तो हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के बिक्री में मामूली अंतर है यानी इन दोनों के बीच मुकाबला बेहतर है. महिंद्रा ने बीते महीने 12,185 स्कॉर्पियो बेचीं. सालाना आधार पर महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री 89 फीसदी बढ़ी है. इस दौरान हुंडई ने 11,814 क्रेटा बेचीं. सालाना आधार पर हुंडई क्रेटा की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट देखी गई. नवंबर 2023 में किआ ने 11,684 सेल्टोस कारें बेचीं.

हुंडई वेन्यू 11,180 यूनिट्स की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 4 फीसदी की वृद्धि देखी गई है. वेन्यू के बाद बिक्री लिस्ट में मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का नंबर आता है, जिसने बीते महीने 9,867 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, इसके बाद महिंद्रा बोलेरो और हुंडई एक्सटर ने क्रमशः 9,333 यूनिट्स और 8,325 यूनिट्स की बिक्री की.

Also Read: Hyundai December Discounts : हुंडई की कारों पर पैसे बचाने का मौका, दिसंबर में मिल रहा 1.5 लाख तक का ऑफर

नवंबर में सबसे अधिक बिकने वाली SUV की लिस्ट

November SUV Sales

Tata Nexon Auto Sales Domestic Car Sales Car Sales