scorecardresearch

Hyundai December Discounts : हुंडई की कारों पर पैसे बचाने का मौका, दिसंबर में मिल रहा 1.5 लाख तक का ऑफर

Hyundai car discounts December 2023 : हुंडई साल के अंतिम महीने के दौरान खरीदारों को ईयर एंड डिस्काउंट के रूप में चुनिंदा कारों पर 1.5 लाख रुपये तक फायदा उठाने का मौका दे रही है. यहां अधिक डिटेल देख सकते हैं.

Hyundai car discounts December 2023 : हुंडई साल के अंतिम महीने के दौरान खरीदारों को ईयर एंड डिस्काउंट के रूप में चुनिंदा कारों पर 1.5 लाख रुपये तक फायदा उठाने का मौका दे रही है. यहां अधिक डिटेल देख सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Hyundai Car Discounts December 2023

Hyundai Car Discounts December : दिसंबर 2023 में Hyundai Grand i10 के CNG वेरिएंट पर 48,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है, जबकि Hyundai Grand i10 Nios के पेट्रोल वर्जन पर 33,000 रुपये का लाभ उठाने का मौका है.

Hyundai Car Discounts December 2023 :  दिसंबर में नई गाड़ियों की खरीद पर भारी बचत करने का मौका है. इस दौरान कई कारें छूट के साथ बिक रही हैं. डिस्काउंट के साथ वाहन बेचने वाली कार निर्माता कंपनियों की लिस्ट में हुंडई (Hyundai) भी शामिल हो गई है. जो इस महीने 1.5 लाख रुपये तक फायदा उठाने का मौका दे रही है. साल के अंतिम महीने के दौरान हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10), वरना (Hyundai Verna) और अल्काज़ार (Hyundai Alcazar) जैसे कारों पर ऑफर मिल रहे हैं. हुंडई की ओर से दिसंबर 2023 में मिलने वाले बेनिफिट और ऑफ़र के बारे में यहां डिटेल देख सकते है.

Hyundai Grand i10

हुंडई ग्रैंड i10 (Hyundai Grand i10) के सीएनजी वेरिएंट पर दिसंबर में 48,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है, जबकि i10 Nios (Hyundai Grand i10 Nios) के पेट्रोल वर्जन पर 33,000 रुपये का बेनिफिट है. हुंडई ग्रैंड i10 Nios कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ 82bhp का पावर जनरेट करता है.

Advertisment

Also Read : Hyundai Price Hike: हुंडई की कारें भी 1 जनवरी से होंगी महंगी, मारुति, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और होंडा पहले ही कर चुके हैं एलान

Hyundai Aura

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) ग्रैंड i10 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस कार का मुकाबला अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) से है. दिसंबर 2023 में कार निर्माता ऑरा के CNG वर्जन पर 33,000 रुपये और पेट्रोल वर्जन पर 23,000 रुपये का लाभ की पेशकश कर रहा है. इसमें ग्रैंड i10 Nios जैसा ही पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 82bhp पावर जनरेट करता है. 

Also Read : RBI MPC Updates: घर खरीदारों को मिलेगी राहत! आरबीआई लगातार 5वीं बार ब्‍याज दरों पर लगा सकता है पॉज

Hyundai i20

हुंडई आई20 (Hyundai i20) कार निर्माता कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक है जो मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno), टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) और टोयोटा ग्लैंज़ा (Toyota Glanza) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है. दिसंबर में हुंडई i20 के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का लाभ उपलब्ध है, जबकि इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 40,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है. दमदार 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस इसके N लाइन वर्जन पर 50,000 रुपये का लाभ मिल रहा है.

Hyundai Verna

हुंडई वरना को हाल ही में पूरी तरह से नया रूप दिया गया है. यह सेडान कार 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन या 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. दिसंबर 2023 के दौरान हुंडई वरना के सभी वेरिएंट पर खरीदारों को 45,000 रुपये का लाभ कार निर्माता की ओर से दिया जा रहा है.

Also Read : Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्यों कहा, 1 फरवरी को बजट में नहीं होगा कोई बड़ा एलान!

Hyundai Alcazar

दिसंबर 2023 में सात सीटों वाली हुंडई अल्काजार (seven-seater Hyundai Alcazar) के पेट्रोल वर्जन पर 35,000 रुपये का लाभ मिल रहा है और इसके डीजल वर्जन पर 20,000 रुपये का ऑफर मिलता है. अल्काजार का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV700 जैसी गाड़ियों से है. हुंडई अल्काजार लगा डीजल इंजन 113bhp का पावर और टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp का पावर जनरेट करता है.

Hyundai Tucson

हुंडई टक्सन को हाल ही में अपडेटेड ग्रिल और हेडलाइट सेटअप के साथ पेश किया गया. भारतीय बाजार में हुंडई टक्सन का मुकाबला जीप कंपास, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस जैसी गाड़ियों से है. दिसंबर 2023 में हुंडई टक्सन के डीजल वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये का लाभ मिल रहा है. इसके पेट्रोल वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है.

Car Discounts Hyundai Motor India