/financial-express-hindi/media/media_files/pUBDPymHKw6rwjpq4eQa.jpg)
Cheapest Diesel Car: ये हैं डीजल इंजन से चलने वाली 5 सबसे सस्ती कारें (Image: Financial Express)
गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण का मानक तय करने के लिए देश में BS6 यानी भारत स्टेज-VI लागू किए गए. उसके बार से डीजल के इस्तेमाल से चलने वाली गाड़ियां एक लुप्त होती नस्ल बन गए हैं. भारत स्टेज-VI लागू होने के बाद नई तकनीकी अपनाने से डीजल इंजन वाली कारें महंगी हो गईं. दरअसल ऑयल बर्नर्स को अपग्रेड करने में काफी इनपुट कॉस्ट आती है. ऐसे में मारुति सुजुकी, होंडा, स्कोडा, वोक्सवैगन, रेनॉल्ट और निसान जैसी कई प्रमुख कार निर्माता ने डीजल इंजन के मॉडल्स पूरी तरह बंद कर दिए हैं. हालांकि डीजल से चलने वाली कारों की उपलब्धता को लेकर अभी भी कुछ उम्मीदें बचीं हैं क्योंकि कुछ कंपनियां हैं जिनको ऑयल बर्नर (oil burner) पर भरोसा हैं. यहां भारतीय बाजार में आ रही सबसे सस्ती डीजल इंजन SUV की एक लिस्ट देख सकते हैं.
महिंद्रा बोलेरो/बोलेरो नियो (कीमत: 9.89-10.91 लाख/9.90-12.15 लाख)
अगर आप क्रॉसओवर के बजाय बजट पर एक ट्रू-ब्लू SUV चाहते हैं, तो आपको महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो को देखना चाहिए. ये दोनों SUVs लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी हैं, जो RWD कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं. इसमें 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-3 इंजन मिलता है. बोलेरो नियो दोनों में ज्यादा पावरफुल है. इसमें लगा इंजन 100bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि बोलेरो का इंजन 74.9 bhp का पावर और 210 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षमं है. दोनों सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं.
महिंद्रा XUV300 (कीमत: 10.21-14.75 लाख)
महिंद्रा एंड महिंद्रा का सब-4-मीटर क्रॉसओवर XUV300 भी उन लोगों के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है जिनका बजट कम है पर डीजल वाहन चाहते हैं. इसमें एक पावरफुल 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 ऑयल बर्नर से लैस इंजन मिलता है, जो 115 PS का पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी के साथ आता है. हालांकि यह बोलेरो ट्विन्स की तरह 7-सीटर व्हीकल नहीं है.
किआ सोनेट (कीमत: 9.79-15.69 लाख)
किआ के लाइनअप में सोनट सबसे सस्ती कारों में से एक है, और यह एक शानदार डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 4-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 113.4bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें फीचर्स की एक लंबी लिस्ट भी है.
हुंडई वेन्यू (कीमत: 10.71-13.44 लाख)
किआ सोनेट की तरह हुंडई वेन्यू में 1.5-लीटर मिलता है. ये इंजन 114bhp का पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वेन्यू में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ सिर्फ एक विकल्प- 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है जबकि कॉम्पैक्ट SUV सोनेट में दो विकल्प दिए गए हैं.
टाटा नेक्सॉन (कीमत: 11.10-15 लाख)
नेक्सॉन फिलहाल भारतीय बाजार में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली SUV है. पहले नंबर पर पंच है. नेक्सॉन बहुत सारे फीचर्स के साथ आती है. इसका डीजल इंजन 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 4-सिलेंडर इंजन है जो 113.4bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ दो विकल्प- 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी दिए गए हैं.