scorecardresearch

बजट में सेफ्टी : ABS के साथ मिलती हैं ये 5 सबसे सस्ती बाइक्स

Top 5 most affordable motorcycles with ABS : टू-व्हीलर्स में सेफ्टी फीचर्स की मांग बढ़ रही है. अब बजट बाइक सेगमेंट में भी सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा मिलने लगी है.

Top 5 most affordable motorcycles with ABS : टू-व्हीलर्स में सेफ्टी फीचर्स की मांग बढ़ रही है. अब बजट बाइक सेगमेंट में भी सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा मिलने लगी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
affordable motorcycles with ABS, budget bikes with ABS India, cheapest ABS bikes 2025

Bikes with ABS : एबीएस ब्रेकिंग के समय पहिए को लॉक नहीं होने देता, जिससे बाइक स्किड नहीं करती और कंट्रोल बना रहता है. (Photo : Financial Express)

Top 5 most affordable motorcycles with ABS : भारतीय सड़कों की स्थिति को देखते हुए दोपहिया वाहनों में सेफ्टी फीचर्स की मांग बढ़ रही है. हालांकि मोटरसाइकिल कंपनियां धीरे-धीरे ही सुरक्षा उपायों को शामिल कर रही हैं, लेकिन अब बजट बाइक सेगमेंट में भी सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) की सुविधा मिलने लगी है.

ABS का फायदा यह होता है कि यह ब्रेकिंग के समय पहिए को लॉक नहीं होने देता, जिससे बाइक स्किड नहीं करती और कंट्रोल बना रहता है.

Advertisment

यहां हम आपको बता रहे हैं 5 सबसे किफायती मोटरसाइकिल्स के बारे में जो सिंगल-चैनल ABS के साथ आती हैं.

Also read : Tata Harrier EV: इलेक्ट्रिक टाटा हैरियर लॉन्च, कीमत 21.49 लाख से शुरू, फुल चार्ज पर चलेगी 500 किमी

1. बजाज पल्सर NS 125 – कीमत: लगभग 1 लाख रुपये

बजाज ऑटो पहले Platina 110 ABS मॉडल बेचती थी, लेकिन कम बिक्री के चलते उसे बंद कर दिया गया. अब उसकी जगह Pulsar NS 125 ने ले ली है.

इसमें मिलता है:

  • 124.45cc 4-वाल्व एयर-कूल्ड इंजन

  • 11.8 bhp @ 8,500 rpm और 11 Nm @ 7,000 rpm का आउटपुट

  • 5-स्पीड गियरबॉक्स

  • 240mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm ड्रम ब्रेक पीछे, CBS सिस्टम के साथ

Also read : Honda से Royal Enfield तक, शानदार क्रूजर बाइक्स की ये हैं लिस्ट, हर ट्रिप बनाएंगी यादगार

2. हीरो एक्सट्रीम 125R – कीमत: 1.01 लाख रुपये

Hero MotoCorp की यह सबसे सस्ती ABS बाइक है.

इसमें शामिल हैं:

  • 124.7cc एयर-कूल्ड इंजन

  • 11.4 bhp @ 8,250 rpm और 10.5 Nm @ 6,500 rpm

  • 5-स्पीड गियरबॉक्स

  • 276mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm रियर ड्रम ब्रेक

Also read : Tata Altroz CNG : टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में मिलेगा AMT गियरबॉक्स? क्या हैं ताजा अपडेट्स

3. हीरो एक्सट्रीम 160R – कीमत: 1.11 लाख रुपये

यह Hero की दूसरी बाइक है जो मस्कुलर लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है.

मुख्य फीचर्स:

  • 163.2cc 2-वाल्व एयर-कूल्ड इंजन

  • 14.7 bhp @ 8,500 rpm और 14 Nm @ 6,500 rpm

  • 5-स्पीड गियरबॉक्स

  • बेस मॉडल में 130mm ड्रम ब्रेक और टॉप वेरिएंट में 220mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक

4. बजाज पल्सर 150 – कीमत: 1.13 लाख रुपये

भारतीय बाजार में सालों से लोकप्रिय Pulsar 150 एक भरोसेमंद ऑप्शन है.

इसमें हैं:

  • 149.5cc इंजन

  • 13.8 bhp @ 8,500 rpm और 13.25 Nm @ 6,500 rpm

  • 260mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm ड्रम ब्रेक पीछे

  • USB चार्जिंग पोर्ट जैसी अतिरिक्त सुविधा

5. यामाहा एफजेड FI – कीमत: 1.18 लाख रुपये

स्टाइल और विश्वसनीयता के लिए जानी जाने वाली Yamaha की यह बाइक भी इस लिस्ट में शामिल है.

मुख्य जानकारियां:

  • 149cc एयर-कूल्ड, 2-वाल्व इंजन

  • 12.2 bhp @ 7,250 rpm और 13.3 Nm @ 5,500 rpm

  • 5-स्पीड गियरबॉक्स

  • 282mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क ब्रेक

अगर आप सेफ्टी और बजट दोनों का बैलेंस चाहते हैं, तो ये 5 मोटरसाइकिल्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं. ये सभी सिंगल-चैनल ABS से लैस हैं, जिससे ब्रेकिंग के समय बाइक पर नियंत्रण बना रहता है. Bajaj, Hero और Yamaha जैसी कंपनियों की ये बाइक्स भरोसे और किफायत दोनों को साथ लेकर आती हैं.

Yamaha India Hero Motocorp Bajaj Auto Road Safety Bikes