/financial-express-hindi/media/media_files/T5rMM0YSRzrWZfvEpwoH.jpg)
आइए जानते हैं Hyundai की टॉप 5 सबसे अधिक बिकने वाली कारों के बारे में (Image: Financial Express)
नया साल हुंडई की गाड़ियों के लिए बेहतर रहा. जनवरी के बाद फरवरी में भी कार निर्माता की कुल बिक्री में बढ़त दर्ज की गई. बीत कुछ महीनों में हुंडई ने टाटा मोटर्स को ऑटोमोटिव मार्केट में बिक्री के मामले में दूसरा स्थान लेते देखा, दरअसल ग्राहकों के बीच टाटा नेक्सॉन एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी. इस दौरान हुंडई क्रेटा की बिक्री घट गई.
नई क्रेटा के लॉन्च के साथ, हुंडई ने फिर से अपनी जगह बना ली है और क्रेटा ने नेक्सॉन को पछाड़ दिया है. इस साल फरवरी के बिकीं टॉप 10 कारों की लिस्ट में देखें तो सातवें पायदान पर क्रेटा जगह बनाने में सफल रही जबकि जनवरी 2024 की तुलना में नेक्सॉन चौथे स्थान से खिसककर नौवें स्थान पर पहुंच गई. आइए जानते हैं Hyundai की टॉप 5 सबसे अधिक बिकने वाली कारों के बारे में
Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा कई सालों से कार निर्माता की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और अब भी बनी हुई है. अपडेटेड क्रेटा के लॉन्च ने कार निर्माता को बिक्री के मामले में टाटा नेक्सॉन को पछाड़ने और बेस्ट सेलिंग लिस्ट में ऊपर चढ़ने में मदद की. फरवरी 2024 में हुंडई ने 15,276 क्रेटा बेचीं. सालाना आधार पर कंपनी के इस कार की बिक्री में 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू बेस्ट सेल लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. ये मॉडल किआ सोनेट के साथ अपना आधार साझा करती है. फरवरी 2024 में हुंडई भारतीय बाजार में 8,933 सब 4 मीटर SUV बेचने में कामयाब रही. हालांकि हुंडई वेन्यू N लाइन वर्जन सहित कई वेरिएंट में बेचे जाने के बावजूद, बिक्री में गिरावट देखी गई, फरवरी 2023 की तुलना में इस साल 11 फीसदी बिक्री घट गई.
Hyundai Exter
एक्सटर हुंडई की लेटेस्ट कार है और ये ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios) और हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. एंट्री-लेवल SUV ने जल्द ही लोकप्रियता हासिल कर ली, लेकिन बाजार में अपने निकटतम प्रतियोगी टाटा पंच को पछाड़ने में असमर्थ रही. पिछले महीने Hyundai ने भारतीय बाजार में 7,582 Exter बेचीं.
Hyundai i20
फरवरी 2024 में i20 हुंडई की चौथी सबसे अधिक बिकने वाला कार रही. भारतीय बाजार में हाल में आई अपडेटेड वर्जन और एन लाइन वेरिएंट ने कार निर्माता के हैचबैक सेल बढ़ाने में मदद नहीं की. फरवरी 2024 में, हुंडई ने की 5,131 i20 बेचीं जबकि फरवरी 2023 में 9,287 बिकीं थी. सालाना आधार पर हैचबैक की बिक्री 45 फीसदी घट गई है.
Hyundai Aura
इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर Hyundai Aura है. ये कॉम्पैक्ट सेडान कार कंपनी के ही ग्रैंड i10 Nios प्लेटफॉर्म पर आधारित है और समान प्लेटफार्म पर Hyundai Exter भी आधारित है. फरवरी 2024 में हुंडई ने 5,053 ऑरा बेचीं. सालाना आधार पर Hyundai Aura की भारतीय बाजार में बिक्री 9 फीसदी घट गई है.