/financial-express-hindi/media/media_files/sznMvCoETxXm5t0JHVkJ.jpg)
इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ये हैं टॉप 5 कंपनियां. (Image: Financial Express)
भारत में इलेक्ट्रिक कारों के प्रति आकर्षण तेजी से बढ़ा है. जिसके चलते कार बनाने वाली कंपनियां फ्यूल इंजन से लैस गाड़ियां बनाने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर भी ध्यान दे रही हैं. आंकड़ों की बात करें तो इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कुछ कंपनियों की बिक्री में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई है. बाजार में किस कंपनी की सबसे इलेक्ट्रिक कारें बिक रही है. आइए जानते हैं टॉप 5 कार सेलिंग कंपनियों के बारे में
बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India)
इलेक्ट्रिक कार बेचने के मामले में पाचवें पायदान पर BMW इंडिया है.पिछले महीने में कंपनी ने 127 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं थी. पिछले साल इसी अवधि में BMW की 59 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं थी. इस हिसाब से सालाना आधार पर कंपनी के ईवी की बिक्री 115 फीसदी बढ़ी है. वहीं इस साल जनवरी के मुकाबले फरवरी की सेल घट गई है. कंपनी ने जनवरी 2024 में 146 ईवी बेचे थे. भारतीय बाजार में कार निर्माता की कई इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं जिसमें BMW iX (1 66.90 लाख), BMW i4 (72.50 - 77.50 लाख), BMW iX (1.21 करोड़ और BMW i7 (2.13 - 2.50 करोड़) मॉडल शामिल हैं.
Also Read : स्मॉल इलेक्ट्रिक कारों में कौन है बेहतर, टाटा पंच ईवी, टियागो ईवी या Citroen eC3
बीवाईडी इंडिया (BYD India)
भारतीय बाजार में बीवाईडी ने हाल ही में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार सील (BYD Seal EV) लॉन्च की. नई सेडान कार 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच की कीमत में उपलब्ध है. इससे पहले भारतीय बाजार में BYD इंडिया की ओर से दो इलेक्ट्रिक कारें-BYD Atto 3 और BYD E6 पेश की गई थी. भारत में 39.14 लाख रुपये की कीमत में BYD Atto 3 और BYD E6 इलेक्ट्रिक कार 33.56 लाख से 34.10 लाख के बीच की कीमत में उपलब्ध है.
बिक्री की बात करें तो बीवाईडी (BYD) यानी बिल्ड योर ड्रीम (Build Your Dreams) ने पिछले महीने 143 इलेक्ट्रिक कार बेचने में सफल रही. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी 242 ईवी बिकीं थी. वहीं इस साल जनवरी में कार निर्माता ने 150 ईवी बेचे थे. इस लिस्ट में बीवाईडी चौथे नंबर पर है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा
इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनियों की इस लिस्ट में महिंद्रा तीसरे पायदान पर है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डिलर्स एसोसिएशन के मुताबिक पिछले महीने भारतीय कार निर्माता कंपनी की 622 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं थी. वहीं इस साल जनवरी में कंपनी ने 741 ईवी बेचीं थी. भारतीय बाजार में महिंद्रा की एक इलेक्ट्रिक कार - Mahindra XUV400 बिक्री के लिए उपलब्ध है.
नए साल की शुरूआत में कंपनी अपनी इस ईवी का फेसलिफ्टेड वर्जन (2024 Mahindra XUV400 facelift) पेश किया था. जिसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. 31 मई तक ये ईवी इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध है.
एमजी मोटर (MG Motor)
इस लिस्ट में दसरे पायदान पर एमजी मोटर है. भारतीय बाजार में की दो इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं. जिसमें पहला MG Comet EV है. ये सबसे सस्ती ईवी है जिसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.14 लाख रुपये के आसपास है. वहीं एमजी मोटर की दूसरी कार MG ZS EV है जिसकी कीमत 18.98 लाख रुपये से 25.08 लाख रुपये के बीच है.
फरवरी 2024 में कंपनी की 1053 इलेक्ट्रिक कारें बिकीं थी. जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 362 था. बता दें कि कंपनी अपनी सबसे सस्ती ईवी अप्रैल-मई 2023 में लेकर आई थी. इस साल जनवरी की तुलना में फरवरी में बिक्री घटी है. जनवरी 2024 में कंपनी की 1162 ईवी बिकीं थी.
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार बेचने के मामले में टॉप पर है. इसने फरवरी 2024 में सबसे अधिक 4941 इलेक्ट्रिक कारें बेचने में सफर रही. हालांकि जनवरी 2024 की तुलना में कंपनी के ईवी की बिक्री घटी है. इस साल जनवरी में टाटा मोटर्स ने 5591 ईवी बेचे थे. पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 3925 ईवी बेचीं थीं.
हाल ही में भारतीय कार निर्माता कंपनी ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली पंच मॉडल को शामिल किया है. अब इसके लाइनअप में चार इलेक्ट्रिक कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
टाटा मोटर्स ने अपनी नई पंच ईवी को इस साल जनवरी में लॉन्च की थी. पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये के बीच है. पंच के अलावा लाइन-अप में नेक्सॉन, टिगोर और टियागो इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं. जिनकी कीमतें इस प्रकार हैं.
Tata Tiago EV - 7.99 लाख - 11.89 लाख के बीच
Tata Nexon EV - 14.49 लाख से 19.49 लाख के बीच
Tata Tigor EV - 12.49 लाख से 13.75 लाख के बीच