/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/07/rtr-200-4v-2025-07-07-18-11-15.jpg)
नई TVS Apache RTR 200 4V में पहले जैसा ही शार्प और स्पोर्टी लुक बना हुआ है. खास डिजाइन में आई ये बाइक युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. (Image: TVS)
5 sporty bikes with Dual-Channel ABS for college students under Rs 1.5 lakh : सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2026 से सभी दोपहिया वाहनों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अनिवार्य होगा. यह फैसला उन कंपनियों के लिए झटका हो सकता है जो अभी तक सिंगल चैनल या बिना ABS के मॉडल बेच रही थीं, लेकिन कॉलेज स्टूडेंट्स और स्पोर्टी लुक पसंद करने वाले यूथ राइडर्स के लिए यह एक सुनहरा मौका है.
अगर आप 1.5 लाख रुपये के बजट में एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो न सिर्फ डुअल-चैनल ABS से लैस हो बल्कि लुक में भी शानदार और लेटेस्ट फीचर्स से लैस हो, तो नीचे दी गई बाइक्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं.
TVS Apache RTR 200 4V
कीमत : 1.49 लाख रुपये से शुरू
Apache RTR 200 4V एक दमदार 197.75 सीसी ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है, जिसमें मल्टीपल राइड मोड्स मिलते हैं — स्पोर्ट (20.5 bhp और 17.25 Nm टॉर्क), अर्बन-रेन (17 bhp पावर और 16.51 Nm टॉर्क). इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लीन एंगल मोड, क्रैश अलर्ट, कॉल-मैसेज अलर्ट और रेस टेलीमेट्री जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. दिल्ली में इस वाइक के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि यूएसडी फोर्क्स वाला मॉडल 1.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है.
Bajaj Pulsar N250
कीमत : 1.44 लाख रुपये से शुरू
बजाज पल्सर N250 अपने सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक्स में से एक है. इसमें 249.07cc का इंजन है जो 24.1 bhp पावर और 21.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें स्टैंडर्ड 37mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक विद नाइट्रॉक्स मिलता है. यह रोड, रेन और ऑफरोड जैसे मल्टीपल ABS मोड्स के साथ आती है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, फ्यूल इंडिकेशन और असिस्ट व स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स शामिल हैं.
Hero Xtreme 160R 4V
कीमत : 1.40 लाख रुपये से शुरू
हीरो एक्सट्रीम 160R 4V में 163.2cc का 4-वॉल्व ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 16.6 bhp पावर और 14.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह अपने सेगमेंट में पहली बाइक है जिसमें पैनिक ब्रेक अलर्ट और दो ड्रैग मोड्स दिए गए हैं. इसमें KYB यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैंडर्ड मिलता है. यह तीन कलर विकल्प - केव्लर ब्राउन, मैट स्लेट ब्लैक और शूटिंग नाइट स्टार में उपलब्ध है.
Bajaj Pulsar N160
कीमत : 1.39 लाख रुपये से शुरू
कुछ लोग कह सकते हैं कि इस लिस्ट में पल्सर 220F को भी शामिल किया जाना चाहिए था, लेकिन हमने नए मॉडल्स पर ध्यान दिया है. हमने उसकी नई और छोटी सिबलिंग पल्सर N160 को चुना है. इस बाइक में 160.3cc का ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 17 bhp का पावर और 14.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें पल्सर N250 की तरह अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे नाइट्रॉक्स मोनो शॉक दिया गया है. बाइक में यूएसबी पोर्ट, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल खत्म होने से पहले कितनी दूरी तय की जा सकती है, इसकी जानकारी, और एवरेज फ्यूल इकॉनमी जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं.
Also read : UAE Golden Visa: क्रिप्टो निवेशकों को नहीं मिलेगा गोल्डन वीजा, यूएई का बड़ा खुलासा
TVS Apache RTR 180
कीमत : 1.34 लाख रुपये से शुरू
अपाचे RTR 180 में 177.4cc का दमदार इंजन दिया गया है, जिसमें दो राइडिंग मोड मिलते हैं. स्पोर्ट मोड में बाइक 16.7 bhp पावर और 15.5Nm टॉर्क जबकि अर्बन और रेन मोड में यह 14.3 bhp पावर और 14.2 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. बाइक में स्मार्ट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे यह आपको रास्ते में जरूरी स्टॉप्स जैसे पेट्रोल पंप, अस्पताल और रेस्टोरेंट की जानकारी देती है. इसके अलावा इसमें राइडिंग से जुड़ा डेटा, कॉल और एसएमएस अलर्ट, और क्रैश अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. ये बाइक दो कलर विकल्प - पर्ल व्हाइट और ग्लॉस ब्लैक में उपलब्ध है.