scorecardresearch

Top 5 sports bikes : ये हैं देश की 5 सबसे किफायती स्पोर्ट्स बाइक; Suzuki, Hero, Yamaha, Bajaj और KTM के किन मॉडल्स ने बनाई में इस लिस्ट में जगह?

Top 5 most affordable sports bikes in India: स्पोर्ट्स बाइक आम तौर पर नौजवानों को काफी पसंद आती हैं. उनका बेहतर परफॉर्मेंस और सड़क पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की क्षमता इसकी सबसे बड़ी वजह है.

Top 5 most affordable sports bikes in India: स्पोर्ट्स बाइक आम तौर पर नौजवानों को काफी पसंद आती हैं. उनका बेहतर परफॉर्मेंस और सड़क पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की क्षमता इसकी सबसे बड़ी वजह है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Top 5 most affordable sports bikes in India

Top 5 sports bikes : देश की 5 सबसे किफायती स्पोर्ट्स बाइक्स की लिस्ट में Suzuki, Hero, Yamaha, Bajaj और KTM के मॉडल शामिल हैं. (Photo : Financial Express)

Top 5 most affordable sports bikes in India : स्पोर्ट्स बाइक हमेशा से भारत में तेज रफ्तार और स्टाइल के दीवाने युवा राइडर्स की पहली पसंद रही हैं. पिछले कुछ वर्षों में, भारत में स्पोर्ट्स बाइक के बाजार में एंट्री-लेवल सेगमेंट में कई नए विकल्प आ गए हैं, जिससे इस बाजार का आकर्षण और भी बढ़ गया है. देश की लगभग हर प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी का कम से कम एक मॉडल इस सेगमेंट में जरूर शामिल है. आइए नजर डालते हैं, भारत के बाजार में अपनी खास जगह बनाने वाली उन 5 स्पोर्ट्स बाइक्स पर, जो न सिर्फ लोकप्रिय हैं, बल्कि जिनकी कीमत भी आकर्षक है. 

सुजुकी जिक्सर एसएफ  - कीमत 1.36 लाख रुपये 

सुजुकी जिक्सर एसएफ (Suzuki Gixxer SF) भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक है, जिसकी कीमत 1.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. स्ट्रीट नेकेड जिक्सर 155 पर आधारित यह मोटरसाइकिल 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर से लैस है जो 13.4 बीएचपी पावर और 13.8 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.

हीरो एक्सट्रीम 200S 4V - कीमत 1.43 लाख रुपये

Advertisment

हीरो एक्सट्रीम (Hero Xtreme) 200S 4V बहुत ज्यादा लोकप्रिय भले ही न हो, लेकिन यह निश्चित रूप से बाजार में मिलने वाली सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक में से एक है. पिछले साल इसके एक्सपल्स (Xpulse) इंजिन को अपग्रेड करके इसमें 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड, 4-वॉल्व इंजन लगा दिया गया. यह नया इंजन 8,000 आरपीएम पर 18.9 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 17.35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है. सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपये है.

यामाहा R15 -  कीमत 1.66 लाख

यामाहा आर-15 (Yamaha R15) सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक्स में एक है. यामाहा R15 की एक कल्ट फॉलोइंग है. इस बाइक के दो वर्जन उपलब्ध हैं - पुरानी जनरेशन वाली R15S और न्यू-जनरेशन R15 V4.0. पुरानी जेनरेशन वाली R15S की कीमत 1.66 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि R15 V4.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपये से शुरू होती है. दोनों संस्करणों में वीवीए सिस्टम वाला एक ही 155cc , सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फोर-वॉल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा होता है. इस मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, लेकिन दोनों का पावर आउटपुट थोड़ा अलग है.

Also read : सब्‍सक्रिप्‍शन हो या ग्रे मार्केट प्रीमियम, Tata Tech सबसे आगे, IREDA सहित अन्‍य 4 आईपीओ का क्‍या है हाल

बजाज पल्सर RS200 - कीमत 1.72 लाख रुपये

बजाज पल्सर आरएस 200 (Bajaj Pulsar RS200) की एक्स-शोरूम कीमत 1.72 लाख रुपये है. यह केटीएम 200 रेंज वाले 199.5cc फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड मोटर से लैस है. हालांकि पल्सर में यह इंजन 9750 rpm पर 24.2 बीएचपी पावर और 8000 rpm पर 18.7 एनएम का टॉर्क  पैदा करने के लिए थोड़ा डी-ट्यून किया गया है. यह स्पोर्ट्स बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जिसकी टॉप स्पीड 140.8 किमी प्रति घंटा है.

Also read : राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, पीएम मोदी को ‘पनौती’ बुलाने पर मांगा जवाब

केटीएम RC 125 – कीमत 1.89 लाख रुपये

KTM RC 125 केटीएम की स्पोर्ट्स बाइक रेंज में एक नई एंट्री है. 1.89 लाख रुपये की एक्स-शोरूम वाली इस स्पोर्ट्स बाइक में 124cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है, जिसमें बड़े एयरबॉक्स जैसे मामूली बदलाव किए गए हैं, जिससे बेहतर लोअर एंड टॉर्क मिलने का दावा किया जाता है. यह इंजन 14.34 बीएचपी की पावर और 12 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है. 

(आर्टिकल : अरुण प्रकाश)

Automobiles Yamaha R15 V4 Hero Suzuki Motorcycles Ktm Bikes Bajaj Yamaha R15