scorecardresearch

हुंडई, किआ से लेकर मारुति फ्रॉन्क्स तक, ये हैं 1000cc इंजन वाली शानदार कारों की लिस्ट

1000cc इंजन वाली दमदार कार खरीदना चाहते हैं तो भारतीय बाजार में हुंडई, किआ, मारुति सहित कई कारें उपलब्ध हैं. आपके लिए यहां 5 बेस्ट कारों की लिस्ट शेयर की गई है.

1000cc इंजन वाली दमदार कार खरीदना चाहते हैं तो भारतीय बाजार में हुंडई, किआ, मारुति सहित कई कारें उपलब्ध हैं. आपके लिए यहां 5 बेस्ट कारों की लिस्ट शेयर की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
cars-with-1-litre-engine

भारतीय बाजार में उपलब्ध 1.0-लीटर इंजन वाले पांच दमदार कारों और SUV के बारे में आइए जानते हैं.

आज कल छोटी इंजन वाली कारें पावर जनरेशन के मामले में कमतर नहीं हैं. तकनीक के विकास के साथ छोटी इंजन वाली कारों की क्षमता बेहतर हुई है. तकनीक से कैपेसिटी में बढ़ोतरी हुई और टर्बोचार्जर के जादू से 1.0-लीटर इंजन काफी बेहतर हुए हैं. अगर आप 1000cc इंजन वाली दमदार कार खरीदना चाहते हैं तो भारतीय बाजार में हुंडई, किआ, मारुति सहित कई कारें उपलब्ध हैं. आपके लिए यहां 5 बेस्ट कारों की लिस्ट शेयर की गई है.

ये हैं 1000cc इंजन वाली शानदार कारें

हुंडई आई20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line)

Hyundai i20 N Line

Advertisment

छोटी इंजन वाली पावरफुल कारों की इस लिस्ट में हुंडई i20 एन लाइन पहली कार है. यह एक हैचबैक सेगमेंट की कार है जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (AWD) मिलती है. इसके अलावा हुंडई i20 में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 118bhp का पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ मैनुअल या DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जबकि क्रैकल्स के साथ थ्रोट एग्जॉस्ट इसके मज़ेदार पहलू को बढ़ाता है.

Also Read : MG Comet EV से टाटा टियागो तक, पिछले एक महीने में सस्ती हुईं इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट

किआ सोनेट/हुंडई वेन्यू (Kia Sonet/Hyundai Venue)

Upcoming Kia Sonet Facelift

किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू, दोनों कारो में प्लेटफॉर्म से लेकर इंजन विकल्प तक बहुत कुछ एक जैसे हैं. इनमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. i20 N लाइन के समान ये इंजन 118bhp का पावर जनरेट करता है.

Hyundai Venue: 2 मई से शुरू हो रही है बुकिंग, जानें कितना करना होगा पेमेंट

हुंडई वेन्यू में लगा 1000cc इंजन पावर जनरेशन के मामले में काफी बेहतर है.

स्कोडा स्लेविया/फॉक्सवैगन वर्टस (Skoda Slavia/Volkswagen Virtus)

हुंडई और किआ की तरह समान प्लेटफार्म वाले फॉक्सवैगन और स्कोडा में ऐसे जैसे इंजन दिए गए हैं. दोनों कारों में लगा 1.0 लीटर इंजन 114bhp का पावर 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ मैनुअल या ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर विकल्प जोड़ा गया है.

Also Read : रिटर्च चार्ट पर ही नहीं डिविडेंड देने में अव्‍वल रहे ये मिडकैप और स्‍मॉलकैप, निवेशकों को हुआ डबल बेनेफिट

स्कोडा कुशाक/फॉक्सवैगन टाइगुन (Skoda Kushaq/Volkswagen Taigun)

फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) और स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) के रूप में जर्मन क्रॉसओवर भी हैं, जिनमें समान 1.0-लीटर इंजन विकल्प मिलते हैं. यह इंजन 114bhp पावर जनरेट करता है. कुशाक और टाइगुन दो कार निर्माताओं के लिए सबसे अधिक बिकने वाले में से एक रहे हैं और वे समान आधार भी साझा करते हैं.

मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx)

New Renault Kiger vs Maruti Suzuki Fronx: कौन है आपकी पहली पसंद, नई कार खरीदने से पहले चेक करें कीमत, फीचर समेत ये डिटेल

जो लोग भारत में तैयार किए गए 1000cc इंजन वाली पावरफुल कार की तलाश कर रहे हैं उनके लिए मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स विकल्प है. बलेनो आधारित क्रॉसओवर में 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन मिलता है. यह इंजन 99bhp का पावर और 148Nm का टार्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर जोड़ा गया है. पिछले साल लॉन्च हुई फ्रॉन्क्स मारुति सुजकी के लाइनअप में एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी है.

Hyundai I20 N Line