scorecardresearch

रिटर्च चार्ट पर ही नहीं डिविडेंड देने में अव्‍वल रहे ये मिडकैप और स्‍मॉलकैप, निवेशकों को हुआ डबल बेनेफिट

Dividend Stocks Benefit: हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है. खासतौर से जब ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता हो.

Dividend Stocks Benefit: हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है. खासतौर से जब ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता हो.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Dividend Yield Stocks News

Strong Portfolio: हाई डिविडेंड देने वाली और फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को सेफ कर सकते हैं. (Pixabay)

Best Dividend Yield Stocks: मिडकैप और स्‍मॉलकैप की बात करें तो शेयर बाजार की रिकॉर्ड रैली में इनका जमकर योगदान रहा है. बीते 1 साल की बात करें तो बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स करीब 62 फीसदी मजबूत हुआ है तो स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स में 64 फीसदी की तेजी आई है. इन दोनों सेग्‍मेंट में ई ऐसे शेयर हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को 1 साल से कम समय में ही डबल या ट्रिपल या इससे भी ज्‍यादा रिटर्न दिया है. यही नहीं इन कंपनियों में आने वाली ग्रोथ का बेनेफिट डिविडेंड के रूप में भी निवेशकों को मिला है. इनके 12 महीने का डिविडेंड यील्‍ड 28 फीसदी तक रहा. यानी इन शेयरों में निवेशकों को 2 तरह से मुनाफा मिला है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे स्‍टॉक्‍स (Best Dividend Stocks) की लिस्‍ट जारी की है, जिनमें डिविडेंड यील्‍ड हाई है.

Paytm में 5% अपरसर्किंट, डूब रहे शेयर में अचानक तेजी आने की क्‍या है वजह

डिविडेंड देने वाले टॉप 5 स्मॉलकैप

स्टॉकइंडस्ट्रीकरंट DPS12 महीनों में डिविडेंड (रु.)डिविडेंड यील्ड (12 महीना)
T.V. टूडे नेटवर्कटेली एंड मीडिया3.07028%
भंसाली इंजीनियरिंगऑयल एंड गैस1.01715%
एक्‍सचेंजिंग सॉल्‍यूशंसआईटी15.01513%
IDFC Ltdफाइनेंशियल11.0119%
Nirlon Ltdबिलिडंग मैटेरियल11.0268%

India Politics: सही हुई मोदी 3.0 की भविष्यवाणी तो बाजार पर क्या होगा असर; ये स्टॉक कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

डिविडेंड देने वाले टॉप 5 मिडकैप

Advertisment
स्टॉकइंडस्ट्रीकरंट DPS12 महीनों में डिविडेंड (रु.)डिविडेंड यील्ड (12 महीना)
Oil Indiaऑयल एंड गैस3.5195%
सनोफी इंडियाहेल्‍थकेयर1943775%
ऑरेकल फाइनेंशियलआईटी2252254%
पेट्रोनेट एलएनजीऑयल एंड गैस7104%
NALCOमेटल & माइनिंग15.54%

अडानी एंटरप्राइजेज: हिंडनबर्ग की मार के बाद 200% चढ़ा स्टॉक, जेफरीज ने दिया 3800 रु का टारगेट

डिविडेंड देने वाले टॉप 5 लार्जकैप

स्टॉकइंडस्ट्रीकरंट DPS12 महीनों में डिविडेंड (रु.)डिविडेंड यील्ड (12 महीना)
वेदांतामेटल & माइनिंग1162.523%
हिंदुस्‍तान जिंकमेटल & माइनिंग65216%
कोल इंडियामेटल & माइनिंग15.324.56%
इंडियन ऑयलऑयल एंड गैस586%
पावर ग्रिड यूटिलिटीज413.756%

(source: Axis Securities)

डिविडेंड से पोर्टफोलियो को मजबूती

हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है. खासतौर से जब ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता हो. कई शेयर ऐसे हैं, जिनमें मिलने वाला डिविडेंड यील्ड एफडी या ऐसी किसी स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम में मिल रहे ब्याज दरों से ज्यादा होता है. इसके चलते अगर पोर्टफोलियो में कुछ गिरावट आए तो भी मिलने वाला डिविडेंड उस गिरावट को बैलेंस करने का काम कर सकता है. आमतौर पर डिविडेंड (Dividend Payment) वे कंपनियां देती हैं जो लगातार मुनाफा कमा रही हैं. 

FD vs PPF vs Gold vs Equity: 10, 20, 30 साल में स्मॉल सेविंग्स पर भारी पड़ा गोल्ड, इक्विटी को टक्कर

अभी डिविडेंड स्टॉक चुनने में समझदारी 

शेयर बाजार फिर अपने रिकॉर्ड हाई पर है. निफ्टी 22150 के लेवल को पार कर गया है. ऐसे में बाजार अब कुछ महंगा भी लग रहा है. दूसरी ओर जियोपॉलिटिकल टेंशन, महंगाई और कुछ बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं पर दबाव जैसे फैक्‍टर भी बाजार में मौजूद हैं. ऐसे में एक संभावित करेक्‍शन से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में हाई डिविडेंड देने वाली और फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को सेफ कर सकते हैं. निवेश के लिए डिविडेंड देने वाली उन कंपनियों का चुनाव किया जा सकता है, जिसमें कोई निगेटिव इश्यू न हो, आउटलुक आगे अच्छा दिख रहा हो. 

Best Dividend Stocks Dividend Payment