/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/21/2025-kawasaki-z900-2-2025-06-21-14-30-09.jpg)
भारत में Kawasaki की जो मोटरसाइकिल सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, उनमें Z900 का नाम टॉप पर आता है। ये बाइक कंपनी की बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स में से एक है Photograph: (Image: FE)
Top 5 powerful premium bike under Rs 10 lakh: भारत में परफॉर्मेंस बाइक का दौर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और अच्छी बात ये है कि अब ये मोटरसाइकिलें पहले से काफी ज्यादा किफायती भी हो चुकी हैं. जो बाइक पहले सिर्फ सपने जैसी लगती थीं, अब वो मिड-साइज सेगमेंट में आसानी से मिल रही हैं. लीटर-क्लास बाइक्स तक की पहुंच अब लोगों को मिलने लगी है. अगर आपके पास करीब 10 लाख रुपये का बजट है और आप एक पावरफुल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां 5 जबरदस्त ऑप्शन हैं जो परफॉर्मेंस और प्राइस के हिसाब से आपको पसंद आ सकते हैं.
Suzuki GSX-8R
सुजुकी GSX-8R उन बाइक्स में से एक है जिसे अभी ज्यादा लोग जानते नहीं हैं, क्योंकि ज्यादातर लाइमलाइट V-Strom 800 DE ले जाती है. लेकिन हकीकत ये है कि GSX-8R में भी वही 776cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 82bhp की ताकत देता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 9.25 रुपये लाख की कीमत वाली ये सेमी-फेयर्ड स्ट्रीट बाइक न सिर्फ चलाने में मज़ेदार है, बल्कि इसका लुक और राइडिंग फील भी पूरी तरह प्रीमियम है.
Also read : Chanakya Niti: वॉलेट की चिंता है? चाणक्य से लें सबक, वित्तीय भविष्य भी होगा बेहतर
Honda CB Hornet 750
इसके बाद आती है Honda की CB Hornet 750, जिसमें भी पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है. ये इंजन 91bhp की पावर और 75Nm का टॉर्क देता है, जिससे बाइक रोजमर्रा की राइड के लिए भी कमाल की है और जब चाहें, तब स्पोर्टी फील भी दे देती है. इसकी कीमत 8.60 लाख रुपये है और ये मिड-साइज सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरी है.
Honda CB650 R
Honda ने अपनी मशहूर 4-सिलिंडर बाइक सीरीज़ — CB650 R और CBR650 R — को हाल ही में अपडेट किया है. लेकिन अगर आपका बजट ₹10 लाख से कम है, तो CB650 R एक स्मार्ट और प्रैक्टिकल चॉइस बनती है. इसमें इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 94bhp की पावर जनरेट करता है, और अब ये भारत में केवल e-clutch टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है. 9.20 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) पर मिलने वाली ये बाइक न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि शहर की सड़कों के लिए भी पूरी तरह फ्रेंडली है.
Also read : Gold: यूरो को पछाड़कर सोना बना दूसरा सबसे बड़ा फॉरेक्स एसेट्स, अब आगे क्या?
Triumph Daytona 660
Triumph ने कुछ साल पहले अपना 660 प्लेटफॉर्म पेश किया था और जब Daytona नाम की वापसी की खबर आई, तो बाइक प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. हालांकि इस बार Daytona को पारंपरिक एग्रेसिव ट्रैक मशीन की जगह ऐसी स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसे रोजमर्रा की राइडिंग में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सके. परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं किया गया है — इसमें 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 95bhp की दमदार ताकत पैदा करता है. इसकी कीमत 9.72 लाख रुपये रखी गई है, जो इसे प्रैक्टिकल और पावरफुल दोनों बनाती है.
Kawasaki Z900
अब बात करते हैं Kawasaki Z900 की, जिसे कहा जा सकता है कि ‘पैसे वसूल’ बाइक है. 9.38 लाख रुपये की कीमत में आपको एक इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 122bhp की जबरदस्त पावर देता है. परफॉर्मेंस, प्राइस और प्रेजेंस – तीनों मामलों में ये बाइक टॉप पर है. इसके लेटेस्ट वर्जन में अब बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी दिया गया है, जो इसे और भी शानदार बना देता है.