/financial-express-hindi/media/media_files/HnROJnLlTM64c0yLi5Hu.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 220-230 सीटें मिलेंगी. (Image: Screengrab/AAP/Youtube)
Arvind Kejriwal Bail Live Updates: तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेस में केजरीवाल ने दावा किया कि 4 जून के बाद केंद्र में मोदी की नहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA की सरकार बन रही है. उनका मानना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 220-230 सीटें मिलेंगी. आम आदमी पार्टी कार्यालय में शनिवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि दोस्तों सीधा जेल से मैं आप लोगों के बीच में आ रहा हूं. 50 दिन के बाद अभी-अभी मैं, मेरी पत्नी, भगवंत मान साहब कनॉट प्लेस स्थित हनुमान जी, शिव जी और शनि महाराज की पूजा करके आ रहा हूं. हनुमान जी की हम पर विशेष कृपा है. बजरंगबली की कृपा है, जो मैं अचानक आपके बीच में हूं. किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैं आऊंगा.
केंद्र में मोदी नहीं INDIA ब्लॉक बनाएगी सरकार: केजरीवाल
केजरीवाल ने दावा किया कि 4 जून के बाद केंद्र में मोदी की नहीं, विपक्षी गठबंधन INDIA की सरकार बन रही है. उनका मानना है कि हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी समेत सभी राज्यों में बीजेपी को कम सीटें मिलने वाली हैं. केजरीवाल का आकलन है कि इस बार बीजेपी 220 से 230 सीटों पर सिमट कर रह जाए जाएगी. केंद्र में INDIA ब्लॉक की सरकार में आम आदमी पार्टी भी हिस्सा होगी. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे. दिल्ली का एलजी लोगों का होगा. मौजूदा एलजी गुजरात से ताल्लुक रखते हैं.
AAP को कुचलना चाहते हैं प्रधानमंत्री जी: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी सी पार्टी है. दो राज्यों में आप की सरकार है. अभी 10 साल पुरानी पार्टी है. इसे कुचलने में और खत्म करने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. एकसाथ हमारी पार्टी के टॉप 4 नेता जेल भेज दिए. बड़ी-बड़ी पार्टियों के 4 टॉप नेता जेल भेज दिए जाएं, तो पार्टी खत्म हो जाती है. इन्होंने आम आदमी पार्टी के 4 नेताओं के साथ ऐसा किया और सोचा कि पार्टी खत्म हो जाएगी लेकिन AAP सिर्फ एक पार्टी नहीं, ये एक सोच है, जितना खत्म करने की सोचते हैं, उतना बढ़ती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आम आदमी पार्ट की क्रश यानी खत्म करना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग मोदी जी से मिलने जाते हैं, मोदी जी सबसे पहले अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की बात करते हैं. कहते हैं कि आम आदमी पार्टी आने वाले सालों में देश को भविष्य देगी. आज वो चाहते हैं कि AAP को कुचल दिया जाए. ये तानाशाही है. अगर उन्हें लगता है कि AAP देश का भविष्य है तो आप भी अच्छे काम करो. ऐसा करोगे तो AAP को कोई पूछेगा ही नहीं. इन्होंने हमें कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 75 साल के दौरान इस कदर किसी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित नहीं किया गया, जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी को प्रताड़ित किया.
Also Read : Car Loan Prepayment: कार लोन से जल्दी पाना चाहते हैं छुटकारा? अपनाएं ये स्मार्ट तरीके
चोर-उचक्के बीजेपी में शामिल: केजरीवाल
प्रधानमंत्री जी ने देश के सबसे बड़े चोर-उचक्कों और डकैतों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. जिस आदमी को कहते हैं कि 70 करोड़ का घोटाला कर दिया, उसे ही मंत्री, डिप्टी सीएम बनाते हैं. कहते हैं कि भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा - प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई केजरीवाल से सीखो. 2015 में सरकार बनी थी, तब हमारे मंत्री का ऑडियो वायरल हुआ. किसी को नहीं पता था. दुकानदार से 5 लाख रुपये मांग रहा था. मैंने खुद मंत्री को सीबीआई के हवालाे कर दिया था जेल भेज दिया. पंजाब में मान साहब ने अपने मंत्री को जेल में भेजा, क्योेंकि भ्रष्टाचार कर रहा था.
बीजेपी का वन नेशन वन लीडर मिशन बेहद खतरनाक: केजरीवाल
केजरीवाल को गिरफ्तार करके प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को संदेश दिया है कि अगर मैं केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं, तो किसी को भी गिरफ्तार कर सकता हूं. बिना किसी केस-मामला के भी मैं किसी को भी गिरफ्तार कर सकता हूं. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बेहद खतरनाक मिशन शुरू किया है. जिसका नाम है वन नेशन वन लीडर. प्रधानमंत्री के इस मिशन को लोगों को समझने की जरूरत है.
मोदी जी देश के सभी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. वह इस मिशन को दो स्तर पर चला रहे हैं. पहला स्तर, विपक्ष के नेताओं को जेल भेजने का है और दूसरे लेवल पर अपनी ही पार्टी यानी बीजेपी के नेताओं को निपटा देंगे और उनकी राजनीति खत्म करते जाएंगे. विपक्ष के नेताओं- मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, केजरीवाल, हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी और स्टैलिन के कई मंत्रियों को जेल भेज दिया. केरल के मुख्यमंत्री के पीछे पड़े हैं.
केजरीवाल ने दावा किया कि अगर बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव जीत गई, तो थोड़े दिन बाद ममता बनर्जी, तेजस्वी, स्टैलिन, पिन्नाराई विजयन, उद्धव ठाकर और सभी विपक्ष के नेता जेल में होंगे. पिछला चुनाव जीतने के बाद इन्होंने आडवानी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, खट्टर और डा रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी. अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है.
अगर ये जीते, तो योगी की राजनीति खत्म: केजरीवाल
केजरीवाल का दावा है कि इस बार का चुनाव बीजेपी जीत गई, तो दो महीने के अंदर योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म कर देंगे. यहीं तानाशाही है. वन नेशन वन लीडर मिशन, ये चाहते हैं एक ही तानाशाह इस देश को चलाए. अगर अपने मिशन में ये कामयाब हुए तो देश सिर्फ एक तानाशाह की अगुवाई में चलेगी.
केजरीवाल ने कहा इस देश पर जब-जब तानाशाहों ने कब्जा करने के कोशिश की यहां के लोगों ने उसका तख्ता उखाड़ कर फेक दिया. आज इस देश से एक तानाशाह जनतंत्र, लोकसाही खत्म करना चाहता है. मैं पूरे तन मन धन से इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं. मैं इस तानाशाही को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए 140 करोड़ जनता का साथ चाहता हूं. केजरीवाल ने कहा कि आज मैं देश की 140 जनता से भीख मांगने के लिए आया हूं. मेरे देश को बचा लो, मेरे भारतवर्ष को बचा लो, मेरा भारत बहुत महान है.
अमित शाह के लिए मोदी मांग रहे वोट, BJP जीती, तो बनेंगे PM: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा ये लोग INDIA गठबंधन से बार-बार पूछते हैं आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? मैं बीजेपी से पूछता हूं आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के होने जा रहे हैं. बीजेपी ने अंदर मोदी जी ने 2014 में खुद नियम बनाया था कि पार्टी में जो भी 75 साल को होगा उसे रिटायर कर दिया जाएगा.केजरीवाल ने दावा किया कि एलके आडवानी और मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को बीजेपी ने इस नियम के तहत रिटायर किया. अब अगले साल 17 सितंबर को मोदी जी रिटायर होने वाले हैं. केजरीवाल ने बीजेपी से पूछा आपका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन है? अगर बीजेपी की सरकार बनी, तो अगले दो महीने में ये योगी आदित्यनाथ को निपाटाएंगे और मोदी जी के सबसे खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे. देश को आगाह करते हुए केजरीवाल ने कहा मोदी जी अपने लिये नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.
तिहाड़ से बाहर आने के बाद भीड़ को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैंने आप लोगों से कहा था न कि मैं जल्द ही वापस आऊंगा? मैं वापस आ गया हूं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं हनुमान जी के चरणों में वंदना करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आप सभी लोगों के बीच में हूं. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है. मैं पूरी तन, मन धन से लड़ रहा हूं तानाशाही के खिलाफ. लेकिन हम सभी 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ लड़ना होगा. इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी धन्यवाद किया.
केजरीवाल आज शाम पंजाब सीएम के साथ दिल्ली में करेंगे रोड शो
केजरीवाल को कथित दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उसके बाद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वह 1 अप्रैल से 10 मई यानी करीब 40 दिन तिहाड़ जेल में बंद थे. इससे वह भारत के पहले मौजूदा मुख्यमंत्री बन गए जिन्हें जेल में डाला गया. पिछले दिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करके वापस जेल जाना होगा. केजरीवाल को करीब 50 दिन बाद राहत मिली. केजरीवाल फिलहाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. वह शाम 4 बजे दक्षिण दिल्ली के महरौली और शाम 6 बजे पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर में पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ रोड शो करेंगे.
- May 11, 2024 13:47 IST
प्रेस कॉन्फ्रेस में बोले केजरीवाल- प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई केजरीवाल से सीखो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पीएम ने देश के सबसे बड़े चोर-उचक्कों और डकैतों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. जिस आदमी को कहते हैं कि 70 करोड़ का घोटाला कर दिया, उसे ही मंत्री., डिप्टी सीएम बनाते हैं. कहते हैं कि भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई केजरीवाल से सीखो. 2015 में सरकार बनी थी, तब हमारे मंत्री का ऑडियो वायरल हुआ. किसी को नहीं पता था. दुकानदार से पैसे मांग रहा था. मैंने खुद मंत्री को सीबीआई के हवालाे कर दिया था. पंजाब में मान साहब ने अपने मंत्री को जेल में भेजा, क्योेंकि भ्रष्टाचार कर रहा था.