/financial-express-hindi/media/media_files/4wDyiX1rnjh6aKdjRBkN.jpg)
बाजार में पेश की गई नई कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लाइनअप में मिड रेंज की है और इस मिड वेरिएंट का नाम GX+ है. नया GX+ वेरिएंट GX सीरीज में टॉप पर है. (Image: Toyota)
New Toyota Innova Crysta GX+ variants Launched in India: टोयोटा (Toyota) ने भारतीय बाजार में अपनी इनोवा क्रिस्टा का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 21.39 लाख रुपये से शुरू है. बाजार में पेश की गई नई कार टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लाइनअप में मिड रेंज की है और इस मिड वेरिएंट का नाम GX+ है. नया GX+ वेरिएंट GX सीरीज में टॉप पर है. भारतीय बाजार में उपलब्ध GX सीरीज के सभी वेरिएंट (7 सीटर और 8 सीटर विकल्प) की दिल्ली में कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
कार बनाने वाली जापान की कंपनी टोयोटा ने नई इनोवा क्रिस्टा GX+ वेरिएंट को 7-सीटर और 8-सीटर, दोनों विकल्प में पेश किया है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली 8 सीटर इनोवा क्रिस्टा GX+ कार की कीमत 21.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इनोवा क्रिस्टा के लाइनअप पर नजर डालें तो GX सीरीज से उपर VX सीरीज और सबसे टॉप 7 सीटर ZX वेरिएंट है और बाजार में इस वेरिएंट की कीमत 26.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. VX सीरीज चार विकल्प में उपलब्ध है.
Also Read : XUV300 से कितनी एडवांस है नई महिंद्रा XUV 3XO, खरीदने से पहले जान लें ये 10 खूबियां
इनोवा क्रिस्टा के लिए 1.40 लाख रुपये के अधिक खर्च करने पर GX बेस वेरिएंट की तुलना में GX+ वेरिएंट में अतिरिक्त तकनीक और फीचर्स मिलते हैं. यह कार 5 आकर्षण कल विकल्प- सुपर व्हाइट (Super White), एटीट्यूड ब्लैक माइका (Attitude Black Mica), अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मेटैलिक (Avant-Garde Bronze Metallic), प्लेटिनम व्हाइट पर्ल (Platinum White Pearl) और पर्ल मेटैलिक (Silver Metallic)में उपलब्ध है.
Toyota Innova Crysta GX+ variant: इंटीरियर और एक्सटीरियर
इनोवा क्रिस्टा GX+ वेरिएंट का एक्सटीरियर समान कार के बेस वेरिएंट से काफी अलग दिखती है, इसमें पियानो ब्लैक ग्रिल पर सिल्वर सराउंड और डायमंड-कट अलॉय व्हील इसके बोल्ड स्टांस को रेखांकित करते हैं. इनोवा क्रिस्टा GX+ के केबिन वाले हिस्से में वुड फिनिश इंटीरियर पैनल, फैब्रिक सीट और ऑटो-फोल्ड मिरर दिए गए हैं. इसके अलावा इनोवा क्रिस्टा GX+ वेरिएंट में रियर व्यू कैमरा (rear view camera) और डीवीआर (DVR) जैसे फीचर भी दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर की बात करें को इसमें डबल एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (Vehicle Stability Control) और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (Hill-Start Assist Control) शामिल हैं.
Toyota Innova Crysta GX+ variant: इंजन स्पेक्स
इनोवा क्रिस्टा GX+ वेरिएंट में 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 148 bhp का पावर और 343 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. नए वेरिएंट वाले इस कार में दो ड्राइव मोड- इको और पावर मिलते हैं.