/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/11/pqEjpjkWHOfPvDeWyGI1.jpg)
2024 Honda Amaze : कार बाजार में आज तीसरी जनरेशन वाली होंडा अमेज का डेब्यू होना है. (Image: Honda)
Upcoming Cars in December 2024: साल का आखिरी महीना चल रहा है. इस महीने के दौरान होंडा, टोयोटा, किआ, हुंडई जैसी कंपनियां नए मॉडल के लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. आज तीसरी जनरेशन वाली होंडा अमेज का डेब्यू होना है. इस लेख में हम जानेंगे कि दिसंबर में नई होंडा अमेज के अलावा और कौन-कौन सी गाड़ियां लॉन्च हो रही है और किसकी पहली झलक नजर आने वाली हैं.
होंडा अमेज (Honda Amaze)
तीसरी जनरेशन वाली होंडा अमेज का आज 4 दिसंबर को डेब्यू होना है. नई कार में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. नई होंडा अमेज की कीमत 7.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है. नई अमेज में होंडा एलीवेट और सिटी जैसी तमाम फीचर नजर आएंगे, जिसमें स्ट्रेट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और अपडेटेड बम्पर है. इसका साइड प्रोफाइल ओल्ड वर्जन के समान है, रियर हिस्से की डिजाइन होंडा सिटी काफी अट्रैक्टिव होगी.
अमेज़ में फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर और ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ 90hp पावर जनरेट करता है.
टोयोटा क्रैमी हाईब्रिड (Toyota Camry Hybrid)
टोयोटा किर्लोस्कर 11 दिसंबर को अपनी नौवीं जनरेशन वाली टोयोटा कैमरी लॉन्च करेगी. इस सेडान की कीमत 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है. इसे CKD के तहत विदेशी बाजार से इंमोर्ट किया जाएगा, जिसके डिलीवरी 2025 में शुरू होगी. नए डिजाइन वाली कैमरी में खास डिजाइन दिखेगी, जिसमें अपडेटेड हेडलाइट्स, हनीकॉम्ब ग्रिल और अपडेटेड रियर शामिल हैं. एंटीरियर डिजाइन पूरी तरह से नया होगा, जिसमें 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच टचस्क्रीन, JBL ऑडियो सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS जैसे फीचर मिलेंगे. इसके इंजन में 2.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो eCVT गियरबॉक्स के साथ 218 PS पावर और 221 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
किया सायरोस (Kia Syros)
किआ 19 दिसंबर को सायरोस (Kia Syros) से पर्दा हटाएगी. किआ की नई कार उसके पोर्टफोलियो में शामिल सोनट और सेल्टोस के बीच स्थित होगी. टीजर में कार बॉक्सी सिल्हूट के साथ नजर आ रही है. जिसमें फ्लैट रूफ और अपराइट रियर शामिल है. ऐसे में कार में कैबिन स्पेस अधिक होने की उम्मीद है. इस SUV में वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी हेडलाइट्स, L-शेप्ड टेललाइट्स और फ्लश-फिटिंग डोर के हैंडल शामिल हैं, जो EV9 और कार्निवल MPV जैसी हैं. इंटीरियर की बात करें, तो यह सोनट की तरह होगी लेकिन इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS क्षमताएं जैसे फीचर मिलेंगे. पावरट्रेन विकल्पों की उम्मीद सोनट के समान होने की है, जिसमें 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे जिनमें कई ट्रांसमिशन विकल्प होंगे.
Also read : Skoda Kylaq के लिए बुकिंग शुरू, सभी वेरिएंट की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल
Hyundai Creta EV
इसके अलावा हुंडई क्रेटा ईवी का टीजर इस महीने देखने को मिल सकती हैं. कार निर्माता ने जनवरी 2025 में क्रेटा ईवी के लॉन्च की पुष्टि की है. लेकिन कंपनी इस महीने से अपनी इलेक्ट्रिक कार के टीजर जारी करना शुरू कर सकती है. नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है. पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर, इलेक्ट्रिक क्रेटा अपने वर्जन के समान दिखेगी, लेकिन इसमें कुछ ईवी-विशिष्ट बदलाव हो सकते हैं. अभी तक हुंडई क्रेटा ईवी की बैटरी कैपेसिटी और इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि इसमें कई बैटरी विकल्प होंगे, जो सिंगल चार्ज पर 400 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम होंगे.