scorecardresearch

IndiGo vs Mahindra : इंडिगो ने महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV के नाम में '6E' के इस्तेमाल पर जताया एतराज, दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

IndiGo vs Mahindra Electric: इंडिगो का आरोप, महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV ‘BE 6E’ का नाम उनके ट्रेडमार्क का उल्लंघन है. महिंद्रा ने विवाद को बातचीत से सुलझाने का इरादा जताया.

IndiGo vs Mahindra Electric: इंडिगो का आरोप, महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV ‘BE 6E’ का नाम उनके ट्रेडमार्क का उल्लंघन है. महिंद्रा ने विवाद को बातचीत से सुलझाने का इरादा जताया.

author-image
Viplav Rahi
New Update
 IndiGo vs Mahindra Electric, 6E trademark dispute, IndiGo trademark case, Mahindra BE 6E, ट्रेडमार्क विवाद, IndiGo 6E केस, Mahindra Electric SUV, बौद्धिक संपदा विवाद, BE 6E लॉन्च

IndiGo vs Mahindra : इंडिगो ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का केस दायर किया है. (Photo : Financial Express)

IndiGo vs Mahindra Electric over ‘BE 6E’:भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल (Mahindra Electric Automobile Limited) के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का केस दायर किया है. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर इस मामले में इंडिगो ने आरोप लगाया है कि महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार BE 6E का नाम उनके ट्रेडमार्क से जुड़े अधिकारों का उल्लंघन है. महिंद्रा की यह नई कार फरवरी 2025 में लॉन्च की जानी है. इंडिगो का कहना है कि '6E' उनकी ब्रांड आइडेंटिटी का एक अहम हिस्सा है.

9 दिसंबर को होगी सुनवाई

इंडिगो (IndiGo) ने दिल्ली हाईकोर्ट के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी डिविजन (Intellectual Property Division) से इस मामले में राहत की मांग की है. इंडिगो की दलील है कि महिंद्रा द्वारा अपनी कार के नाम में '6E' का इस्तेमाल करना उनके अधिकारों का उल्लंघन है. दूसरी ओर, महिंद्रा ने इस विवाद को बातचीत से सुलझाने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही यह भी कहा है कि उनकी नई कार का नाम दरअसल इंडिगो के ट्रेडमार्क से अलग है." यह मामला 3 दिसंबर 2024 को जस्टिस अमित बंसल के सामने आया, लेकिन उन्होंने इसे सुनने से खुद को अलग कर लिया. अब इसे 9 दिसंबर को सुना जाएगा.

Advertisment

Also read : Mutual Fund Magic: 5 साल में पैसे 4 से 7 गुना करने वाली 10 स्कीम, इन म्यूचुअल फंड्स ने कैसे किया ये कमाल?

'6E' ट्रेडमार्क विवाद की मुख्य वजह

इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) अपनी उड़ानों और सेवाओं में '6E' कॉलसाइन का उपयोग करती है, जो उनके ब्रांड और कई यात्री सेवाओं के साथ जुड़ा हुआ है. '6E' का इस्तेमाल कंपनी की कई सेवाओं में किया जाता है, मसलन:

  • 6E Prime:जिसमें सीट सेलेक्शन और प्रायोरिटी चेक-इन जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.

  • 6E Flex: जिसमें बुकिंग कैंसिलेशन या री-शिड्यूलिंग करने की फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है.

  • 6E Link: जिसमें अतिरिक्त सामान और फूड की प्री-बुकिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं.

Also read : Swiggy Q2 results: स्विगी का घाटा बढ़कर 626 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 12% का इजाफा, तिमाही नतीजों की 5 बड़ी बातें

महिंद्रा इलेक्ट्रिक का पक्ष

महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) ने 'BE 6e' नाम का इस्तेमाल अपने इलेक्ट्रिक SUV मॉडल के लिए किया है. कंपनी ने इस ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन Class 12 (व्हीकल) कैटेगरी के तहत कराया है. कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, “महिंद्रा ने 26 नवंबर, 2024 को अपनी इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी BE 6e और XEV 9e का खुलासा किया. महिंद्रा ने “BE 6e” के लिए क्लास 12 (वेहिकल्स) के तहत ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है, जो हमारे इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी पोर्टफोलियो का एक हिस्सा है. हमें इसमें कोई टकराव नहीं दिखता क्योंकि महिंद्रा का मार्क “BE 6e” है, न कि स्टैंडअलोन “6E”. यह इंडिगो के “6E” से मौलिक रूप से अलग है, जो एक एयरलाइन को रिप्रेजेंट करता है. लिहाजा, इसमें भ्रम की कोई संभावना नहीं रहती. अलग स्टाइलिंग उनकी विशिष्टता पर और जोर देती है."

Also read : Investment Tips: निवेश में जरूरत से ज्यादा जोखिम लेने से कैसे बचें? क्या हैं रिस्की बिहेवियर से बचने के 10 मंत्र

इसके साथ ही महिंद्रा ने इस विवाद को बातचीत से सुलझाने की इच्छा भी जाहिर की है. कंपनी ने कहा है कि इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने अपने गुडविल के उल्लंघन की जो बात कही है, हम उस पर गौर कर रहे हैं. हमारा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था, हम आपसी बातचीत से इस मसले का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं. 

Mahindra Electric Indigo Airlines Mahindra Indigo