/financial-express-hindi/media/post_banners/NHJfAmzvzCyXrLNIwI6f.jpg)
Upcoming Royal Enfield Motorcycles: भारत में रॉयल एनफील्ड को शानदार मोटरसाइकिल ब्रांड माना जाता है. एडवेंचर प्रेमियों के लिए ये गाड़ी हिट लिस्ट में रहती है.
Upcoming Royal Enfield Motorcycles: भारत में रॉयल एनफील्ड को शानदार मोटरसाइकिल ब्रांड माना जाता है. एडवेंचर प्रेमियों के लिए ये गाड़ी हिट लिस्ट में रहती है. पिछले कुछ सालों में कंपनी कई नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है और यह सिलसिला 2023 और 2024 में भी जारी रहेगा. चेन्नई स्थित यह भारतीय दोपहिया निर्माता आने वाले महीनों में कुछ मोस्ट-अवेटेड मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के लिए तैयार है. अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के दीवाने हैं और इसके अपकमिंग लॉन्च की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइये जानते जल्द ही लॉन्च होने रॉयल एनफील्ड की 5 गाड़ियों के बारे में.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/aOwr2v9rWSpZ3wBeXwGI.jpg)
New-gen Royal Enfield Bullet 350
नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को इस साल लॉन्च किया जाएगा और यह ब्रांड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होगी. यह RE की जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो हंटर और न्यू-जीन क्लासिक सहित 350cc की इंजन से लैस होगी. इसमें सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Ui5RZCcpkM5EBgzErAtD.jpg)
Hyundai i10 Nios से Kona EV तक, मई में कंपनी की कारों पर मिल रही है 50000 रुपये तक की छूट
Royal Enfield Himalayan 450
हिमालयन 450 भारत में बहुप्रतीक्षित एडीवी में से एक है. इसे कई बार रोड टेस्ट के दौरान देखा गया है. रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 मौजूदा हिमालयन से ज्यादा पावरफुल और फीचर से भरपूर होगी. इसमें लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन मिलेगा, जो लगभग 40 बीएचपी, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, 21-इंच और 18-इंच वायर-स्पोक व्हील आदि के पावर आउटपुट के साथ होगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5791JciH51eBHgS6euzN.jpg)
Royal Enfield 450cc Roadster
कंपनी Himalayan 450 पर आधारित Royal Enfield एक रोड-बेस्ड नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल भी लॉन्च करेगी. RE की आने वाली 450 सीसी रोडस्टर में वही इंजन होगा लेकिन अलग तरीके से ट्वीक किया जाएगा. इसमें लोअर सीट हाइट, ट्यूबलेस टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स और दूसरे अपडेट्स भी मिलेंगे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IZksx2vnEQkmMOc6iHoD.jpg)
Royal Enfield ShotGun 650
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को पहली बार EICMA 2021 में बॉबर कॉन्सेप्ट के तौर पर शोकेस किया गया था. शॉटगन 650 अपने पावरट्रेन को Super Meteor 650 के साथ साझा करेगा और लॉन्च होने पर यह भारत में बिक्री पर सबसे महंगा RE हो सकता है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Lhh8lGQnYVvckk3GUejs.jpg)
Fully-faired RE Continental GT 650
इस सूची में अंतिम मोटरसाइकिल फुली-फेयर्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है. जबकि रॉयल एनफील्ड ने अभी इसके बारे खास जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है इसकी टेस्टिंग हो गई है. कंपनी के पास पहले से ही एक रेस-स्पेक सेमी-फेयर्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है, जिसे वह जीटी कप में इस्तेमाल करती है.
Written by Shakti Nath Jha