/financial-express-hindi/media/media_files/6l7AsYjNH48Pnv6yKPGx.jpg)
अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV कुछ महीने पहले सामने आई ID.2all हैचबैक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार के प्लेटफार्म पर आधारित होगी.
फॉक्सवैगन (Volkswagen) एक ग्लोबल ऑटो कंपनी है जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को गति देने में सबसे आगे है. हाल ही में कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए अपनी अपकमिंग एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV को टीज किया था. बैटरी से चलने वाले इस कॉम्पैक्ट SUV से क्या कुछ उम्मीदें हैं और भारतीय बाजार में क्या ये अपकमिंग ई-कार (Electric Car) पांव जमा पाएगी या नहीं. आइए इस पर नजर डालते हैं.
Volkswagen e-SUV: ID.2all प्लेटफार्म पर आधारित होगी ई-कार
अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV कुछ महीने पहले सामने आई ID.2all हैचबैक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार के प्लेटफार्म पर आधारित होगी. यह स्केटबोर्ड इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर MEB एंट्री प्लेटफॉर्म की छोटा वर्जन है जो ब्रांड के जन्मजात इलेक्ट्रिक गाड़ियों की अपकमिंग सीरीज को रेखांकित करती है. नई इलेक्ट्रिक SUV को स्पेन में ID.2all हैचबैक कार के साथ तैयार किया जाएगा.
फॉक्सवैगन ने अभी तक इस एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV के लिए एक नाम तय नहीं किया है, लेकिन आने वाले सालों में मौजूदा संख्यात्मक नामकरण को चरणबद्ध किए जाने की उम्मीद है. जर्मन कार निर्माता ने पहले ही गोल्फ (Golf), टिगुआन (Tiguan) और पसाट (Passat) नेमप्लेट को बनाए रखने की योजना की पुष्टि की है. ऐसे में उम्मीद है कि कार निर्माता की ओर से अपकमिंग कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV को टी-क्रॉस नाम दिया जा सकता है. जिसके बाद इस ई-कार का नाम पूरी तरह बदल जाएगा.
Also Read : एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले ELSS फंड, 35% तक मुनाफे के साथ टैक्स की बचत
Volkswagen electric SUV: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
फॉक्सवैगन ID.2all हैचबैक कार की तरह अपकमिंग कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV एक फ्रंट-व्हील संचालित वाहन होगा जिसमें सिंगल-मोटर सेटअप लगा होगा और यह मोटर 220 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. नई ई-कार दो बैटरी विकल्प- 38 kWh और 56kWh के साथ आएगी. अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी से लैस ई-कार के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज पर करीब 450 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो 56kWh कैपेसिटी की बैटरी को चार्ज करने के लिए 125 125kW चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. इतनी कैपेसिटी वाली चार्जिंग सपोर्ट की मदद से बैटरी को 10 से 80 फीसगी तक चार्ज करने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे.
डायमेंशन की बात करें तो क्रॉसओवर 2,600 मिमी के व्हीलबेस के साथ लगभग 4.1 मीटर लंबी होगी. इसके अलावा, इसमें सामान रखने के लिए ID 2 की 490 लीटर की बूट कैपेसिटी से अधिक स्पेस मिलने की उम्मीद है, लेकिन चार्जिंग केबल और वैल्यूएबल्स के लिए बूट फ्लोर के नीचे एक ही 50-लीटर लॉकेबल बॉक्स (lockable box) मिलेगा.
अपकमिंग फॉक्सवैगन इलेक्ट्रिक SUV के केबिन इंटीरियर में वही लेआउट होने की उम्मीद है जो इस साल की शुरुआत में खुलासा किए गए ID.2all कॉन्सेप्ट कार में देखने को मिला था. इसमें 12.9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 10.9 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल होंगे. ऑडियो और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए कार निर्माता फॉक्सवैगन अपनी नई ई-कार में फिजिकल स्विच भी देगी.
Volkswagen electric SUV: भारत में कब होगी लॉन्च
फॉक्सवैगन अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन कथित तौर पर ID.2all इलेक्ट्रिक हैचबैक कार के डेब्यू के तुरंत बाद 2026 में ग्लोबल डेब्यू करेगी. फॉक्सवैगन ने अभी तक भारत में अपनी इस ई-कार को पेश करने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन भारत जैसे अधिकांश विकासशील बाजारों के लिए अपकमिंग कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV कार निश्चित रूप से कार्ड पर होगी.
इस बीच, फॉक्सवैगन ने प्रीमियम ID.5 इलेक्ट्रिक SUV को सीबीयू स्कीम के तहत विदेशी बाजार से भारत में लाने यानी आयातित (इंपोर्ट) करने की योजना बना रही है. उम्मीद है कार निर्माता इस इलेक्ट्रिक SUV को 2024 या 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी.