scorecardresearch

Maruti Suzuki EV: मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक SUV पर लेटेस्ट अपडेट, रेंज और बैटरी पैक समेत तमाम अहम जानकारी

Maruti Suzuki upcoming EV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX को NEXA के जरिए लॉन्च किए जाने के आसार हैं.

Maruti Suzuki upcoming EV: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX को NEXA के जरिए लॉन्च किए जाने के आसार हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki upcoming EV, Maruti Suzuki eVX, NEXA, Electric SUV, Maruti Suzuki EV Range, Maruti Suzuki EV Battery Pack, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी ईवी, मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक SUV, मारुति सुजुकी eVX, मारुति सुजुकी eVX रेंज, मारुति सुजुकी eVX बैटरी पैक

Maruti Suzuki eVX: मारुति सुजुकी की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी को NEXA के जरिए लॉन्च किए जाने के आसार हैं. (Photo : FE Express Drives)

Important things to know about Maruti upcoming EV : मारुति सुजुकी की आने वाली इलेक्ट्रिक कार eVX को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. यह बात तो पिछले काफी दिनों से खबरों में है. लेकिन अब यह जानकारी भी सामने आ रही है कि कंपनी अपनी इस नई ई-एसयूवी को अपने प्रीमियम / लक्जरी आउटलेट नेक्सा (NEXA) के जरिए लॉन्च करेगी. मंगलवार को सामने आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली ईवी में 60kWh का बैटरी पैक होगा, जिससे सिंगल चार्ज में 550 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी की इस नई गाड़ी से भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल भारत के ईवी बाजार में टाटा मोटर्स की गाड़ियों का दबदबा कायम है. मारुति के उतरने से इसमें प्रतिस्पर्धा का नया दौर शुरू हो सकता है.

भारत में बनाकर यूरोप, जापान तक एक्सपोर्ट की जाएगी eVX 

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि मारुति सुजुकी अपनी पहली ईवी (Maruti Suzuki EV) को, जिसे फिलहाल eVX कहा जा रहा है, भारत में बनाकर यूरोप और जापान तक एक्सपोर्ट करना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स में मारुति सुजुकी इंडिया के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री NEXA के माध्यम से की जाएगी. मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम गाड़ियों के लिए 2015 में NEXA के नाम से शोरूम्स का एक अलग नेटवर्क शुरू किया. देश के 200 कस्बों और शहरों में ऑपरेट होने वाले इन शोरूमों के जरिए फिलहाल कंपनी 10 लाख से अधिक ग्राहकों तक अपनी पहुंच बना चुकी है.

Advertisment

Also read : Citroen Basalt Vision: मारुति ग्रैंड विटारा को टक्कर देने आ रही है नई सिट्रोएन, बुधवार को SUV का होगा डेब्यू

SUV सेगमेंट भी बढ़ती हिस्सेदारी 

भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की बाजार हिस्सेदारी करीब 65 फीसदी है और कंपनी का बाजार के नॉन-एसयूवी सेगमेंट पर पूरा दबदबा है. साथ ही कंपनी भारत में तेजी से बढ़ते एसयूवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है और वह इस सेगमेंट में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 50 फीसदी तक करना चाहती है. इसी कोशिश के तहत पिछले एक साल के दौरान कंपनी ने अपनी जिम्नी, फ्रॉन्क्स, ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों के जरिए एसयूवी सेगमेंट में भी अपनी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि की है.

Also read : Hybrid Cars: मारुति ग्रैंड विटारा से लेकर महिंद्रा बोलेरो नियो तक, ये हैं शानदार हाइब्रिड कारों की लिस्ट

इस बढ़ोतरी की बदौलत भारत के एसयूवी बाजार में मारुति सुजुकी की मौजूदा हिस्सेदारी लगभग 22 फीसदी तक पहुंच गई है. इसकी तुलना में पिछले साल तक एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी महज 10.5 फीसदी थी, जो हैचबैक, सेडान और एमपीवी जैसे बाकी सेगमेंट के मुकाबले काफी कम थी. लेकिन फिलहाल एसयूवी सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ रहा है. मारुति सुजुकी का मैनेजमेंट एसयूवी सेगमेंट में अपनी बढ़ती हिस्सेदारी से उत्साहित है, लेकिन साथ ही कार बाजार के बाकी सेगमेंट में अपनी मजबूत स्थिति को बनाए रखने पर भी पूरा ध्यान दे रहा है.

Maruti Suzuki Maruti Suzuki EV